UP Police General Science Question Answers ( यू.पी. पुलिस सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर )

हाय दोस्तों कैसे है आप आज का मेरा पोस्ट है UP Police General Science Question Answers ( यू.पी. पुलिस सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर ) अगर आप यूपी पुलिस का तैयारी करते हो, तो इस पोस्ट में भौतिक विज्ञान का ध्यनि से सारे प्रश्न उत्तर बनाया गया है। आप लोग पूरा पोस्ट जरूर पढ़े आप लोगों का काफी हेल्पफूल प्रश्न है।

ध्वनि  ( Sound )

  1. जिस तरंग ऊर्जा हेतु मानव कान संवेदनशील होते है, वे वे तरंगे क्या कहलाती हैं
    ध्वनि तरंगें
  2. ध्वनि तरंगें के दो मुख्य प्रकार कौन से हैं
    यांत्रिक तरंगे
  3. यांत्रिक तरंगों के दो मुख्य प्रकार कौन से हैं
    अनुप्रस्थ तरंगें
  4. पानी की सतह पर उत्पन्न तरंगें, प्रकाश तरंगें आदि किस प्रकार की तरंग के उदाहरण हैं
    अनुप्रस्थ तरंग
UP Police General Science Question Answers
UP Police General Science Question Answers
  1. जिन यांत्रिक तरंगों में माध्यम के कण अपनी माध्य स्थिति पर आगे – पीछे तरंग गति की दिशा में कंपन करते है, वे क्या कहलाते है
    अनुदैर्ध्य तरंगें ( Longitudinal Wave )
  2. कौन सी यांत्रिक तरंगें संपीडन व विरलन के रूप में संचरित होती है और संपीडन तथा एक विरलन द्वारा एक तरंग की रचना होती है
    अनुदैर्ध्य तरंगें
  3. वायु में ध्वनि तरंगें, भूकंप तरंगे तथा स्प्रिंग में उत्पन्न तरंगें किस प्रकार की तरंग की उदाहरण  है
    अनुदैर्ध्य तरंग
  4. कौन सी तरंगें यांत्रिक तरंगें नहीं है
    विद्युत – चुंबकीय तरंगें ( प्रकाश तरंगें )
  5. किन तरंगों के संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है
    ध्वनि तरंगें
  6. किन तरंगें के संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है
    विद्युत – चुंबकीय तरंगें
  7. ध्वनि तरंगें किस माध्यम में अनुदैर्ध्य तरंगें होती है
    वायु में
  8. कौन सी तरंगें सभी माध्यम में अनुप्रस्थ तरंगें होती है
    विद्युत – चुंबकीय तरंगें
  9. किन तरंगों में ध्रुवण की घटना नहीं होती है
    ध्वनि तरंगें
  10. किन तरंगों में ध्रुवण की घटना होती है
    विद्युत – चुंबकीय तरंगें वायु
  11. वायु में ध्वनि का वेग कितना है
    330 मी/से
  12. साधारणतः किस आवृत्ति की तरंग ध्वनि तरंग कहलाती है
    प्रत्येक आवृत्ति की

ध्वनि तरंगों के प्रकार

  1. आवृत्तियों के आधार पर ध्वनि तरंगों के कौन से तीन विभाजन हो सकते हैं
    श्रव्य तरंगें, अवश्रव्य तरंगें
  2. श्रव्य तरंगों की श्रेणी में किस आवृत्ति वाली तरंगें आती हैं
    20 से 20,000 हर्ट्ज
  3. तनी हुई डोरी, तबले की झिल्ली तथा मानव स्वर से उत्पन्न तरंग किस प्रकार की ध्वनि तरंग के उदाहरण हैं
    श्रव्य तरंग
  4. 20 हर्ट्रज से कम आवृति की तरंगें किन तरंगों की श्रेणी में आती है
    अवश्रव्य तरंगें
  5. भूकंप से उत्पन्न होने वाली अथवा समुद्र में उत्पन्न होने वाली तरंगे किस प्रकार की ध्वनि तरंग के उदाहरण है
    अवश्रव्य तरंग
  6. 20,000 हर्ट्ज से अधिक आवृत्ति की तरंगे किन तरंगों की श्रेणी में आती हैं
    पराश्रव्य तरंगें
  7. मच्छर, कुत्ता तथा चमगादड़ किन तरंगों को पहचान सकते हैं
    पराश्रव्य तरंग
  8. यदि कोई वस्तु ध्वनि की चाल से भी अधिक वेग से गति करती है तो उसकी चाल क्या कहलाती है
    सुपरसोनिक चाल ( Subsonic or Infrasonic )
  9. वस्तु की चाल का ध्वनि की चाल से अनुपात क्या कहलाता है
    मैंक नंबर ( Mach Number )
  10. यदि मैक नंबर 1 है, तब वस्तु की चाल क्या होगी
    ध्वनि की चाल के बराबर ( 330 मी/से )

डॉप्लर प्रभाव ( Doppler Effect )

  1. जब ध्वनि स्त्रोत या दोनों एक – दूसरे के सापेक्ष गति की अवस्था में होते हैं तो श्रोता द्वारा सुनी गई ध्वनि की आवृति में आभासी अंतर होता है, क्या कहलाता है
    डॉप्लर प्रभाव
  2. डॉप्लर प्रभाव किस आवृति में होने वाले परिवर्तन की सूचना देता है
    ध्वनि की आवृति
  3. डॉप्लर प्रभाव का ध्वनि के किस गुण से कोई संबंध नहीं है
    ध्वनि की तीव्रता
  4. यदि स्त्रोत तथा श्रोता का वेग ध्वनि के वेग के बराबर या उससे अधिक है तो कौन सा प्रभाव कार्य नही करता है
    डॉप्लर प्रभाव
  5. यदि ध्वनि स्त्रोत व श्रोता में केवल माध्यम गतिशील हो तो कौन सा प्रभाव कार्य नहीं करता
    डॉप्लर प्रभाव
  6. यदि स्त्रोत व श्रोता ऐसे गतिमान हो कि दोनों के बीच की दूरी अपरिवर्तित रहे तो कौन सा प्रभाव कार्य नही करता
    डॉप्लर प्रभाव
  7. वायु में वायुयान के वेग का आकलन करने में किसका प्रयोग करते हैं
    ध्वनि में डॉप्लर प्रभाव का
  8. जब ध्वनि तरंगों को पनडूब्बी पर भेजते हैं तो उससे परावर्तित तरंगों की आवृत्ति के परिवर्तन से किसका पता लगाया जा सकता है
    पानी के अंदर पनडुब्बी के वेग का
  9. ध्वनि की दिशा को सदैव कैसे लिया जाता है
    स्रोत से श्रोता की ओर
  10. यदि तारा पृथ्वी के निकट आता है या उससे दूर जाता है, तब उससे आने वाले प्रश की वर्णक्रमीय रेखाएँ किन वर्णक्रम के सिरों की ओर विस्थापित हो जाती हैं
    क्रमशः लाल या बैंगनी वर्णक्रम
  11. तारों से आने वाले प्रकाश की वर्णक्रमीण रेखाओं के विस्थापन से किसका अनुमान किया जा सकता है
    तारों की चाल तथा दिशा का

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

  1. कौन सी तरंग एक यांत्रिक ऊर्जा है जो निर्वात् में संचरित नहीं होती है
    ध्वनि
  2. कौन सी तरंगें चंद्रमा पर संचारित नहीं होती क्योकि वहाँ पर कोई माध्यम नहीं हैं
    ध्वनि तरंगें
  3. कौन सी तरंगें चंद्रमा पर संचरित नही होती क्योंकि बुरादा एक सतत् माध्यम नहीं है
    ध्वनि तरंगें
  4. किस कारण से स्कूली घंटे धातुओं के बनाए जाते हैं, लकड़ी के नहीं
    लकड़ी कंपनों को अवमंदित कर देती है
  5. कौन से पदार्थ प्रत्यास्थ होते हैं वि तरंगों का संचरण करते हैं
    धातुएँ
  6. कौन सी तरंगें माध्यम में ऊर्जा व संवेग को संप्रेषित करती हैं, द्रव्य को नहीं
    यांत्रिक तरंगे
  7. किसी माध्यम में तरंग किस ओर समान वेग से प्रसारित होती है
    चारों ओर
  8. जब तीब्रता का तल 1 dB तक बदलता है तब ध्वनि की तीव्रता में कितना परिवर्तन होता है
    26 फीसदी
  9. शेर की गर्जन किस प्रकार के तारत्व की ध्वनि का उदाहरण है
    कम तारत्व की ध्वनि
  10. पुरूषों की आवाज किस प्रकार के तारत्व की ध्वनि का उदाहरण है
    कम तारत्व की ध्वनि
  11. मक्खी तथा मच्छरों की भिनभिनाहट किस प्रकार के तारत्व की ध्वनि का उदाहरण है
    अधिक तारत्व
  12. महिलाओं की आवाज किस प्रकार के तारत्व की ध्वनि का उदाहरण है
    अधिक तारत्व की ध्वनि
  13. कौन सी तरंगे तीनों माध्यमों ( ठोस, द्रव तथा गैस ) में संचरण कर सकती है
    ध्वनि तरंगे
  14. एक दिए गए ताप पर किस माध्यम में ध्वनि की चाल अधिकतम् होती है
    ठोस
  15. एक दिए गए ताप पर किस माध्यम में ध्वनि की चाल न्यूनतम् होती है
    गैस
  16. किस माध्यम में ध्वनि तरंगे प्रायः अनुदैर्ध्य होती हैं 
    गैस 
  17. किस माध्यम में ध्वनि तरंगें अनुर्ध्य तथा अनुप्रस्थ, दोनों प्रकार की हो सकती है 
    ठोस व द्रव 
  18. कौन से नियम प्रकाश तथा ध्वनि तरंगों में समान हैं 
    परावर्तन व अपवर्तन के नियम 
  19. ध्वनि स्त्रोत से अधिक दूरी पर तरंगाग्र किस प्रकार का हो जाता है 
    लगभग समतल 
  20. सादारण ध्वनि तरंगों की तरंगदैर्ध्य की कोटि कितने मीटर की होती है 
    1 मीटर की 
  21. उधले व गहरे पानी में से कहाँ पर ध्वनि का वेग अधिक होता है 
    गहरे पानी में 
  22. अच्छी श्रव्यता के लिए अनुरणन काल कितना है 
    1 सेकेंण्ड 
  23. माध्यम में किस तरंग का वेग केवल माध्यम के गुणों पर निर्भर करता है, तरंग के आयाम के आकार पर नहीं 
    यांत्रिक तरंग 
  24. सभी गैसों में किस गैस में ध्वनि की चाल अधिकतम् होती है 
    हाइड्रोजन 
  25. किसकी सहायता से विभिन्न वाद्ययंत्रों द्वारा निकले स्वरों की पहचान की जाती है 
    ध्वनि की गुणता 
  26. ध्वनि तरंगों की किस प्रक्रिया में चाल, आवृत्ति एवं तरंगदैर्ध्य परिवर्तित नही होती है 
    परावर्तन प्रक्रिया 
  27. ध्वनि तरंगों की अपवर्तन प्रक्रिया में ध्वनि का कौन सा गुण परिवर्तित नही होता 
    आवृत्ति 
  28. ध्वनि का सामान्य स्तर कितने डेसीबल होता है 
    60 से 120 डेसीबल 
  29. किन तरंगों में विवर्तन की प्रक्रिया तो होती है, परन्तु ध्रुवण नहीं होता 
    ध्वनि तरंगों में 
  30. माध्यम के घनत्व में वृद्धि होने पर ध्वनि के किस गुण में वृद्धि होती है 
    ध्वनि की तीव्रता 
  31. वायु के तापमान में हुए परिवर्तन का ध्वनि के किस गुण पर प्रभाव होता है 
    ध्वनि का वेग 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top