panchavarsheey yojanaen Question Answer

दोस्तों आज का पोस्ट है panchavarsheey yojanaen Question Answer  पंचवर्षीय योजनाएँ  यह भारतीय अर्थव्यवस्था के पंचवर्षीय योजनाएँ से टॉपिक है। इस टॉपिक से कम्पटीशन परीक्षा में बहुत सारे प्रश्न पूछे जाते है। आप लोग इसे शुरू से अंत तक जरूर पढ़े और अपने दोस्तों में भी शेयर करे।

पहली पंचवर्षीय योजना ( 1951 – 1956 ) 

  1. प्रथम पंचवर्षीय योजना कब से कब तक रही
    1951 – 1956
  2. प्रथम योजना की मुख्य प्राथमिकता किस क्षेत्र को दी गई थी
    कृषि एवं सिंचाई
Panchavarsheey yojanaen Question Answer
Panchavarsheey yojanaen Question Answer
  1. देश की प्रथम पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी
    हैरॉड – डोमर मॉडल
  2. सामुदायिक विकास कार्य क्रम तथा राष्ट्रीय प्रसार सेवा किस योजना की देन है
    प्रथम पंचवर्षीय योजना
  3. सामुदायिक विकास कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया
    1952
  4. किस पंचवर्षीय योजना में भाखड़ा नांगल, दामोदर घाटी एवं हीराकुड जैसी बहुउद्देशीय नदी परियोजनाएँ चालू की गई
    प्रथम पंचवर्षीय योजना
  5. सिंदरी उर्वरक कारखाना, चितरंजन का इंजन कारखाना, भारतीय टेलीफोन उद्योग, पेनिसिलीन फैक्ट्री की स्थापना किस योजना के दौरान हुई
    प्रथम पंचवर्षीय योजना
  6. प्रथम योजना में लक्षित विकास दर 2.1 फीसदी के मुकाबले कितनी विकास दर प्राप्त हुई
    3.6 फीसदी

दूसरी पंचवर्षीय योजना ( 1956 – 1961 ) 

  1.  दूसरी पंचवर्षीय योजना कब से कब तक रही
    1956 – 1961
  2. द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी
    पी.सी माहालनोबिस मॉडल
  3. प्रो. पी.सी महालनोबिस का चार क्षेत्रीय योजना मॉडल किस पंचवर्षीय योजना का प्रारूप था
    द्वीतीय योजना
  4. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य क्या था
    समाजवादी समाज की स्थापना करना
  5. द्वितीय पंचवर्षीय योजना में किसे प्राथमिकता दी गई थी
    भारी उद्योग व खनिज
  6. द्वितीय पंचवर्षीय योजना को क्या उपनाम दिया गया था
    भौतिकवादी योजना
  7. किस पंचवर्षीय योजना में राउरकेला ( ओडिशा) , भिलाई ( छत्तीसगढ) व दुर्गापुर ( पश्चिम बंगाल ) लौह- इस्पात संयंत्रों की स्थापना हुई
    द्वितीय पंचवर्षीय योजना
  8. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री तथा चितरंजन लोकोमोटिव्स की स्थापना किस योजना के दौरान हुई
    द्वितीय पंचवर्षीय योजना

तीसरी पंचवर्षीय योजना ( 1961 – 1966 )

  1. तीसरी पंचवर्षीय योजना कब से कब तक रही
    1961 – 1966
  2. तीसरी पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र पर सर्वाधिक बल दिया गया
    कृषि
  3. तृतीय पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य क्या था
    अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाना
  4. प्रो. सैंडी तथा सुखमय चक्रवर्ती मॉडल किस पंचवर्षीय योजना का प्रारूप था
    तृतीय पंचवर्षीय योजना
  5. भारत – चीन युद्ध ( 1962), भारत – पाक युद्ध ( 1965 – 66 ) का सूखा किस पंचवर्षीय योजना की विफलता के प्रमुख कारण रहे
    तीसरी पंचवर्षीय
  6. किस पंचवर्षीय योजना की विफलता के कारण तीन वर्ष तक योजनावकाश रहा
    तीसरी पंचवर्षीय योजना

तीन वार्षिक योजनाएँ ( 1966 – 67 से 1968 – 69 )

  1. किस काल को योजना अवकाश से जाना जाता
    1966-1969
  2. योजना अवकाश का प्रमुख कारण क्या था
    युद्ध व अकाल
  3. कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति का आरंभ कब हुआ
    1966 – 67 ( योजना अवकाश के दौरान)
  4. विदेशी मुद्रा की कमी के कारण पैदा हुए भुगतान असंतुलन से निपटने के लिए किस वर्ष पहली बार भारतीय मुद्रा का अवमूल्यन किया गया
    1966

चौथी पंचवर्षीय योजना ( 1969 – 1974)

  1. चौथी पंचवर्षीय योजना कब से कब तक रही
    1969-1974
  2. चौथी पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था
    डी. आर. गाडगिल
  3. चतुर्थ पंचवर्षीय योजना को क्या उपनाम दिया गया
    गाडगिल योजना
  4. ओपन कनसिस्टेंसी मॉडल किसने तैयार किया था
    अशोक रूद्र व एलन एस. मात्रे
  5. किस योजना का मूल उद्देश्य स्थिरता के साथ आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता की प्राप्ति था
    चौथी पंचवर्षीय योजना
  6. मुख्य़तया नई रणनीति पर केंद्रित गाडगिल रणनीति का संबंध किस योजना से है
    चौथी पंचवर्षीय योजना
  7. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान खाद्यान्न के बफर स्टॉक की योजना प्रारंभ की गई
    चौथी पंचवर्षीय योजना
  8. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान 14 बैंको का राष्ट्रीयकरण ( 1969) हुआ
    चौथी पंचवर्षीय योजना
  9. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान एमआरटीपी अधिनियम – 1969 लागू हुआ
    चौथी पंचवर्षीय योजना
  10. चौथी पंचवर्षीय योनजा की विफलता का प्रमुख कारण क्या था
    बांग्लादेशी शरणार्थियों का आगमन

पाँचवी पंचवर्षीय योजना ( 1974 – 1978)

  1. भारत की कौन – सी पंचवर्षीय योजना समय से पहले समाप्त हो गई थी
    पाँचवी योजना
  2. पाँचवी योजना की अवधि क्या थी
    1974 – 1979
  3. पाँचवी योजना किस वर्ष समाप्त कर दी गई
    1978
  4. किस सरकार ने पाँचवी योजना को समय से 1 वर्ष पहले समाप्त घोषित कर दिया था
    जनता पार्टी सरकार
  5. किस सरकार ने देश में विकेंद्रित नियोजन की धारणा को लागू किया
    जनाता पार्टी सरकार
  6. किस योजना में पहली बार गरीबी तथा बेरोजगारी पर ध्यान दिाय गया
    पाँचवीं योजना
  7. ‘गरीब हटाओ’ का नारा किस योजना में दिया गया
    पाँचवी योजना
  8. किस योजना में बीस सूत्रीय कार्यक्रम( 1975) की शुरूआत हुई
    पाँचवी योजना
  9. ओजना आयोग द्वारा किस वर्ष में नियुक्त कार्यदल ने गरीबी निर्देशांक तैयार किया
    1977
  10. योजना आयोग द्वारा नियुक्त कार्यकाल ने ‘ गरीबी रेखा’ को ग्रामीण क्षेत्र में प्रति व्यक्ति कितनी कैलोरी के रूप में परिभाषित किया
    प्रति व्यक्ति 2,400 कैलोरी
  11. योजना आयोग द्वारा नियुक्त कार्यदल ने ‘गरीबी रेखा’ को शहरी क्षेत्र में प्रति व्यक्ति कितनी कैलोरी के रूप में परिभाषित किया
    प्रति व्यक्ति 2,100 कैलोरी

अनवरत योजना ( Rolling Plan )

  1. छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई थी
    1978 – 1983
  2. छठी पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई
    1980
  3. किस पंचवर्षीय योजना को ‘अनवरत योजना’ का नाम दिया गया
    छठी पंचवर्षीय योजना
  4. अनवरत योजना का प्रतिपादन किसने किया था
    गुन्नार मिर्डल
  5. भारत मेंं अनवरत योजना को लागू करवाने का श्रेय किसे दिया जाता है
    डी. टी. लकड़ावाला
  6. जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश छठी योजना को किस सरकार ने पहले ही समाप्त कर दिया था
    कांग्रेस सरकार
  7. पाँचवी और छठी योजना के बीच की किस अवधि को योजनावकाश माना गया
    1 अप्रैल, 1979 से 31 मार्च, 1980

छठी पंचवर्षीय योजना ( 1980 – 1985)

  1. कांग्रेस द्वारा छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई थी
    1980 – 1985
  2. छठी पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था
    गरीबी हटाना
  3. कौन -सी योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी
    छठी योजना
  4. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान रोजगार मापने के लिए मानक व्यक्ति वर्ष को अपनाया गया
    छठी योजना
  5. ग्रामीण बेरोजगारी उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम IRDP, NREP, TREP, TRYSEM, DWACRA, RLEGP किस योजना में लागू किए गए
    छठी योजना
  6. किस योजना को Perspective Planning कहा जाता है
    छठी योजना
  7. निवेश मॉडल किस पंचवर्षीय योजना का प्रारूप था
    छठी योनजा

सातवी पंचवर्षीय योजना ( 1985- 1990)

  1. सातवी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी
    1985 – 1990
  2. किस योजना का प्रमुख उद्देश्य उत्पादकता को बढाना, रोजगार व देश में तकनीकी विकास को बढ़ावा देना था
    सातवी पंचवर्षीय योजना
  3. आधुनिकीकरण को किस पंचवर्षीय योजना में एक मुख्य उद्देश्य के रूप में स्वीकृत किया गया था
    सातवी पंचवर्षीय योजना
  4. भारत में शून्य आधारित बजट प्रणाली किस पंचवर्षीय योजना में लागू हुई
    सातवीं पंचवर्षीय योजना
  5. जवाहर रोजगार योजना कार्यक्रम किस योजना में प्रारंभ हुआ
    सातवी पंचवर्षीय योजना
  6. देश में राजनीतिक अस्थिरता के कारण किस वर्ष को योजनाविहीन वर्ष के रूप में घोषित किया गया
    वर्ष 1990-91 एवं 1991- 92
  7. वर्ष 1990 – 91 एवं 1991 – 92 में किस प्रकार की योजनाएँ लागू की गई
    वार्षिक योजनाएँ

आठवी पंचवर्षीय योजना ( 1992 – 1997 )

  1. देश में राजनीतिक अस्थिता के कारण कौन सी योजना दो वर्ष विलंब से लागू हुई
    आठवी पंचवर्षीय योजना
  2. आठवी पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था
    1992 – 1997
  3. कौन सी योजना उदारीकृत अर्थव्यवस्था के रूप में वर्णित ‘जॉन डब्ल्यू. मुलरे मॉडल’ पर आधारित थी
    आठवी पंचवर्षीय योजना
  4. किस योजना में विभिन्न पहलुओं को ध्य़ान में रखते हुए मानव संसाधन विकास को मूलभूत उद्देश्य माना गया
    आठवीं पंचवर्षीय योजना
  5. ‘मानव संसाधन का विकास’ अर्थात् रोजगार, शिक्षा व जनस्वास्थ्य किस योजना की प्राथमिकता थी 
    आठवी पंचवर्षीय योजना
  6. किस पंचवर्षीय योजना को राव – मनमोहन योजना का उपनाम दिया गया था 
    आठवी पंचवर्षीय योजना 
  7. आठवी पंचवर्षीय योजना प्रारंभ काल में योजना आयोग के अध्यक्ष कौन थे 
    पी. वी. नरसिंह राव 
  8. आठवी पंचवर्षीय योजना के दौरान किस वर्ष प्रधानमंत्री योजना प्रांरभ हुई 
    1993

नौवी पंचवर्षीय योजना ( 1997 – 2002) 

  1. नौवी पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या रही 
    1997 – 2002 
  2. नौवी पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य क्या था 
    न्यायपूर्ण वितरण एवं समानता के साथ विकास 
  3. किस पंचवर्षीय योजना में जनता की सात मूलभूत आवश्यकताओं की पहचान की गई 
    नौवी पंचवर्षीय योजना
  4. किस पंचतवर्षीय योजना में ‘राष्ट्रीय रोजगार बीमा योजना’ लागू की गई 
    नौवी पंचवर्षीय योजना
  5. नौवी पंचवर्षीय योजना में कृषि विकास दर को कितना करने  का लक्ष्य रखा गया 
    3.9 प्रतिशित 
  6. किस पंचवर्षीय योजना में ‘विजन 2020 ’ नामक नई तकनीकी नीति को अपनाकर तकनीकी आत्म – निर्भरता प्राप्त करने का प्रयास किया गया 
    नौवी पंचवर्षीय योजना 

दसवीं पंचवर्षीय योजना ( 2002 – 2007) 

  1. दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी 
    2002 – 2007
  2. 21 वीं शताब्दी में भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाना किस योजना का मुख्य उद्देश्य था 
    दसवीं पंचवर्षीय योजना 
  3. दसवीं पंचवर्षीय योजना में कितनी आर्थिक विकास दर का लक्ष्य निर्धारित किया गया 
    8 प्रतिशत वार्षिक 
  4. दसवीं पंचवर्षीय योजना में किस वर्ष तक गरीबी के अनुपात को घटाकर 20 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य रखा गया 
    2007 तक 
  5. दसवी पंचवर्षीय योजना में किस वर्ष तक गरीबी के अनुपात को घटाकर 10 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य रखा गया 
    2012 तक 
  6. दसवीं पंचवर्षीय योजना में किस वर्ष तक 25 प्रतिशत क्षेत्र में वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया 
    2007 तक 
  7. दसवीं पचवर्षीय योजना में किस वर्ष तक जनसंख्या की वृद्धि दर को 16.2 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य रखा गया 
    2011 तक 
  8. दसवी पंचवर्षीय योजना मे किस वर्ष तक सभी प्रमुख नदियों के प्रदूषण से मुक्त कराने का लक्ष्य रखा गया 
    2007

ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना ( 2007 – 2012 ) 

  1. 11वीं पंचवर्षीय योजना कब से कब तक लागू रही 
    2007 – 2012 
  2. 11वीं योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था 
    तीव्रता व समावेशी विकास 
  3. किस पंचवर्षीय योजना का नारा ‘इंक्लूसिव यानि समग्र विकास रखा गया था 
    10.5 प्रतिशत 
  4. 11वीं योजना में औद्योगिक क्षेत्र की विकास दर का लक्ष्य क्या रखा गया था 
    10.5 प्रतिशत 
  5. 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान किस राज्य की सकल राज्य घरेलू उत्पाद ( जीएसडीपी ) की विकास दर सर्वाधिक रही 
    सिक्किम 
  6. 11 वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान किस राज्य की सकल राज्य घरेलू उत्पाद ( जीएसडीपी ) सबसे कम रही 
    झारखंड 

बारहवीं पंचवर्षीय योजना ( 2012 – 2017 ) 

  1. 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है 
    2012 – 2017 
  2. राष्टिय़ विकास परिषद ( NDC ) की 57 वी बैठक में 12वीं पंचवर्षीय योजना को अंतिम मंजूरी कब दी गई 
    26 दिसंबर, 2012 
  3. 12वीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य क्या था 
    तीव्र, अधिक समग्र और सतत वृद्धि
  4. 12वीं पंचवर्षीय योजना का वृद्धि लक्ष्य क्या था 
    8 – 8.5 प्रतिशत 
  5. तीव्र धारणीय एवं अधिक समावेशी विकास मॉडल किस पंचवर्षीय योजना का मॉडल था 
    12वीं पंचवर्षीय योजना 
  6. 12वीं पंचवर्षीय योजना में गरीबी अनुपात को 30 प्रतिशत से घटाकर कितना लाने का लक्ष्य रखा गया था 
    10 प्रतिशत 
  7. 12 वीं पंचवर्षीय योजना में कितनी शिशु मृत्यु दर प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया था 
    25 प्रति हजार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top