Internet ki Upyogita Par Nibndh ( इंटरनेट की उपयोगिता पर निबन्ध )

हाय! दोस्तो कैसे है, आप लोग मै इस पोस्ट में Internet ki Upyogita Par Nibndh  पर महत्वपूर्ण पोस्ट लिखूँगी जो आज के दैनिक जीवन में काफी तेजी से चल रहा है। जो है इंटरनेट की शैक्षिक उपयोगिता  ( Internet ki shakshik Upyogita ) इंटरनेट सार्थक समाज में शिक्षा संगठन और भागीदारी की दिशा में एक बहुत ही सकारात्मक कदम हो सकता है। नोम चोस्मिकी का यह कथन वर्तमान सन्दर्भ में बिलकुल सत्य प्रतीत होता है।

पहले लोगों के शौक खेलना, पढ़ना, संगीत सुनना, चित्र बनाना, फोटोग्राफी इत्यादि हुआ करते थे। आजकल उनके शौक के बारे में पूछिए तो हर दस में से सात लोगों का जवाब इण्टरनेट सर्फिग होगा और कमाल तो यह कि इण्टरनेट के माध्यम से खेलने, पढ़ने. संगीत सुनने और चित्र बनाने जैसे शौक भी पूरे किए जा सकते है।

इंटरनेट का परिचय ( Internet of Introduction ) 

इण्टरनेट को कोई जादू, तो कोई विज्ञान का चमत्कार, तो कोई ज्ञान का सुपर हाईवे कहता है। आप जो भी कहिए, किन्तु इस बात में कोई सन्देह नहीं कि सूचना क्रान्ति की देन यह इण्टरनेट न केवल मानव के लिए अति उपयोगी सिद्ध हुआ है, बल्कि संचार में गति एवं विविधता के माध्यम से इसने दुनिया को बिलकुल बदलकर रख दिया है।

तभी अमेरिका के लेखक डेव बैरी ने कहा है – इण्टरनेट कॉल उपकरण ( टेलीफोन व मोबाइल ) के आविष्कार के बाद मानव संचार के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण एकल विकास है।

सूचना एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों को साझा करने के लिेए विभिन्न संचार माध्यमों से आपस में जुड़े कम्प्यूटरों एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का समूह, कम्प्यूटर नेटवर्क कहलाता है और इन्ही कम्प्यूटर नेटवर्कों का विश्वस्तरीय नेटवर्क इण्टरनेट हैं।

इंटरनेट उपयोगिता 

इण्टरनेट के माध्यम से आज शैक्षिणिक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा सकता है। विश्व के एक छोर से दूसरे छोर पर स्थित पुस्तकालय से जुड़कर किसी विषय का विशेष ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति अपनी संस्था तथा उसकी गतिविधियों, विशेषताओं आदि के बारे में इण्टरनेट पर अपना वेबपेज बना सकता है, जिसे करोड़ों लोग अपने इण्टरनेट पर देख सकते है।

विश्व व्यापक संजाल यानी वर्ल्ड वाइड वेब ( www) वैश्विक पहूँच का सर्वोत्तम साधन सिद्ध हो रहा हैं। इण्टरनेट सेवा प्रदाता कम्पनियाँ मामूली शुल्क लेकर उपभोक्ताओं को इण्टरनेट सेवाएँ प्रदान करती है।

इण्टरनेट का सबसे बड़ा लाभ दूरस्थ शिक्षा में होता हैं, जिसके माध्यम से छात्रों को शिक्षा अर्जित करने के लिए अपने घर से दूर नहीं जाना पड़ता, बल्कि घर बैठे ही कम अवधि में इण्टरनेट के द्वारा सुदूर स्थित कक्षाओं में भाग लिया जा सकता है। इण्टरनेट के इसी लाभ के कारण भारत में दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम तेजी से लोकप्रिय होते जा रहे है।

यह भी पढ़ें Dahej Pratha ( दहेज – प्रथा )

यही नही इण्टरनेट के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी दूरस्थ शिक्षण पाठ्यक्रम लोकप्रिय हो गए हैं। सरकार द्वारा इण्टरनेट के माध्यम से छात्रों को शिक्षा प्रदान करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसलिए सभी विद्यालयों में माध्यमिक स्तर पर कम्प्यूटर शिक्षा को अनिवार्य किया जा रहा है। इण्टरनेट के द्वारा छात्र वस्तुओं की पहचान करने, प्रोजेक्ट तैयार करने मॉडल बनाने आदि कार्य कम समय में व शीघ्र कर पाते हैं।

Internet ki Upyogita Par Nibndh
Internet ki Upyogita Par Nibndh

कम्प्यूटर व इण्टरनेट का प्रयोग करके शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाया जाता है। इण्टरनेट न केवल छात्रों कौशलों को विकसित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इण्टरनेट के द्वारा सम्पूर्ण विश्व की जानकारी भी माउस का एक बटन दबाते ही प्राप्त की जा सकती है। इसके माध्यम से छात्र भारत मेें बैठे हुए हावर्ड, ऑक्साफोर्ड कैम्ब्रिज विश्वविद्यालयों से ज्ञान अर्जित कर सकते हैं।

इण्टरनेट में बाधक 

इण्टरनेट के कई लाभ है, तो इसकी कई कमियाँ भी हैं। कई लोग इण्टरनेट का दुरूपयोग अश्लील साइटों को देखने और सूचनाओं को चुराने में भी करते हैं। इससे साइबर अपराधों में वृद्धि हुई है। इण्टरनेट से जुड़ते समय वायरसों द्वारा सुरक्षित फाइलों के नष्ट या संक्रमित होने का खतरा भी बना रहता है। इन वायरसों से बचने के लिए एण्टी वायरस सॉफ्टवेयर का प्रयोग आवश्यक होता है।

इन सबके अतिरिक्त बहुत – से लोग इस पर अनावश्यक और गलत ऑकड़े एवं तथ्य भी प्रकाशित करते रहते हैं। अतः इस पर उपलब्ध सभी आँकड़ों एवं तथ्यों को हमेशा प्रामाणिक नही माना जा सकता । इनके प्रयोग के समय हमें काफी सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है।

दोस्तों मेरा आज का पोस्ट कैसा  लगा, मुझे आशा है, कि अच्छा लगा होगा क्योकि इन्टरनेट का जमाना चल रहा है। इसलिए मैं आप लोगों के लिेए इण्टरनेट के महत्वपूर्ण टॉपिक लिखे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top