Allotropes of carbon in chemistry ( रसायन विज्ञान में कार्बन के अपरूप )

दोस्तों कैसे है आप लोग आज आप के लिए नया पोस्ट जो  Allotropes of carbon in chemistry ( रसायन विज्ञान में कार्बन के अपरूप ) से लिया गया है रसायन विज्ञान में कार्बन टॉपिक बहुत महत्वपूर्ण है। रसायन विज्ञान में कर्बन के अपररूप के सारे प्रश्न उत्तर बनाया गया है। यह सारे कम्पटीशन में पूछा जाता है और भी जानकारी के लिए इस matrawale साइट पर आए। आप को सारा सब्जेक्ट उपलब्ध कराया गया है । आप से निवेदन है कि आप पोस्ट को शुरू से अन्त तक जरूर पढ़े।

कार्बन के अपररूप 

  1. मुक्त अवस्था में कार्बन किसके रूप में मिलता है
    कोयला, डायमंड व ग्रेफाइट
  2. कार्बन किस अवस्था में अनेक खनिजों के कैल्सियम, मैग्नीशिय व अनेक विद्युत धानत्मक तत्वों के कार्बोनेट के रूप में मिलता है
    संयुक्त अवस्था
  3. समूह 14 का कौन सा तत्व अपरूपता प्रदर्शित करता है
    कार्बन
Allotropes of carbon in Chemistry
Allotropes of carbon in Chemistry
  1. जब एक ही तत्व प्रकृति में एक से अधिक विभिन्न रूपों में पाया जाता है जिनके भौतिक गुण भिन्न – भिन्न, परन्तु रासायनिक गुण समान होते हैं तो तत्व के इस गुण को क्या कहते है
    अपररूपता
  2. कार्बन किन दे विभिन्न अपररूपों में पाया जाता है
    क्रिस्टलीय व अक्रिस्टलीय रूपों में
  3. कार्बन के क्रिस्टलीय ( Crystalline ) रूप कौन से हैं
    डायमंड और ग्रेफाइट
  4. कार्बन के अक्रिस्टलीय ( Non- crystalline ) रूप कौन से हैं
    कोयला और चारकोल

हीरा ( Diamond )

  1. कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौन सा है
    हीरा
  2. जो हीरा प्रयोगशाला में बनाया जाता है, उसे क्या कहते है
    कृत्रिम हीरा
  3. दुनिया का सबसे कठोर तत्व कौन सा है
    शुद्ध हीरा
  4. हीरे का आपेक्षिक घनत्व कितना है
    3. 52
  5. कार्बन का कौन सा रूप विद्युत तथा ऊष्मा का कुचालक होता है
    हीरा
  6. कौन सी किरणें हीरे में से गुजर जाती है लेकिन काँच में से होकर ये पार नहीं की जा सकती है
    एक्स- किरणें
  7. कार्बन के किस अपररूप का अपवर्तनांक बहुत अधिक होता है
    हीरा
  8. बहुमूल्य जवाहरात बनाने के अलावा कार्बन के किस अपररूप का उपयोग कठोर पदार्थों को पॉलिश करने में होता है
    हीरा
  9. औजारों व टंगस्टन के तार खींचने की डाइ बनाने में कार्बन के किस अपररूप का उपयोग होता है
    हीरा

ग्रेफाइट ( Graphite)

  1. कार्बन का कौन सा अपररूप प्रकृति में हीरे से अधिक मात्रा में पाया जाता है
    ग्रेफाइट
  2. हीरे व  ग्रेफाइट का आपेक्षिक घनत्व क्या है
    लगभग 2.5
  3. हीरे व ग्रेफाइट में कौन सा अपररूप विद्युत तथा ऊष्मा का सुचालक होता है
    ग्रेफाइट
  4. हीरे व ग्रेफाइट में कौन सा हल्का होता है
    ग्रेफाइट
  5. कार्बन के किस अपररूप का उपयोग विदयुत भट्टी मं इलेक्ट्रोड बनाने में किया जाता है
    ग्रेफाइट
  6. कार्बन के किस अपररूप का प्रयोग उच्च ताप पर चलने वाली मशीनों के लिए स्नेहक के रूप में किया जाता है
    ग्रेफाइट
  7. कार्बन के किस अपररूप का उपयोग क्रूसीबल तथा लैड पेंसिल बनाने में किया जाता है
    ग्रेफाइट
  8. नाभिकीय रिएक्टर में न्यूट्रानों की गति को कम करने के लिए कार्बन के किस अपरूप को मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है
    ग्रेफाइट

कोयला ( Coal )

  1. कार्बन का कौन सा अपररूप कार्बन, हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन के योगिकों का संकीर्ण मिश्रण है
    कोयला
  2. कार्बन के किस अपररूप में थोड़ी मात्रा में नाइट्रोजन तथा सल्फर के यौगिक भी उपस्थित होते है
    कोयला
  3. कोयला के कौन से चार प्रकार हैं
    पीट, लिग्नाइट, बिटुमिनस व एन्थ्रेसाइट
  4. कौन सा कोयला वानस्पति पदार्थ से कोयले में परिवर्तन की पहली अवस्था है
    पीट
  5. पीट में कितने प्रतिशत कार्बन होता है
    लगभग 60 प्रतिशत
  6. किस कोयले को भूरा कोयला भी कहा जाता है
    लगभग 70 प्रतिशत
  7. साधारण किस्म का कोयल कौन सा माना जाता है
    बिटुमिनस
  8. कौन सा कोलया कड़ा और भुरभुरा होता है
    बिटुमिनस
  9. बिटुमिनस में कितने प्रतिशत कार्बन होता है
    लगभग 80 प्रतिशत
  10. कौन सा कोयला सबसे उपयुक्त कोयला होता है
    एन्थेसाइट
  11. कौन सा कोयला बहुत कड़ा तथा भंगुर होता है
    एन्थ्रेसाइट
  12. एन्थ्रेसाइट में कितने प्रतिशत कार्बन होता है
    लगभग 90 प्रतिशत
  13. कार्बन के किस अपररूप का सबसे ज्यादा प्रयोग ईधन के रूप में किया जाता है
    कोयला
  14. कार्बन के किस अपररूप का उपयोग कोल गैस, भाप अंगार गैस, उत्पादक गैस आदि ईंधन गैसों के निर्माण में किया जाता है
    कोयला
  15. कौन सी गैस CO, H2 तथा CH4 का मिश्रण होती है
    कोल गैस
  16. कौन सी गैस CO तथा N2 का मिश्रण होती है
    उत्पादक गैस
  17. कौन सी गैस CO + H2 होती है
    जल गैस
  18. कार्बन का कौन सा अपररूप अनेक कार्बनिक यौगिकों जैसे बेंजीन, टॉलूईन, फिनोल, एनिलीन, नैप्थेलीन का प्रमुख स्त्रोत है
    कोयला

चारकोल ( Charcoal )

  1. कौन सा अपररूप कार्बन का सर्वाधिक अशुद्ध लेकिन सर्वाधिक क्रियाशील रूप है
    चारकोल
  2. कार्बन का कौन सा अपररूप मुलायम, काला और सरन्ध्र ठोस पदार्थ होता है जो लकड़ी को वायु की अपरर्याप्त मात्रा में गर्म करने से प्राप्त होता है
    चारकोल
  3. कार्बन का कौन सा अपररूप घरेलू ईँधन के रूप में प्रयोग किया जाता है और काष्ठ से अच्छा ईंधन होता है
    चारकोल
  4. चारकोल के कौन से तीन प्रकार हैं
    काष्ट, अस्थि व शर्करा चारकोल
  5. किस प्रकार का चारकोल लकड़ी को अपर्याप्त मात्रा में गर्म करने से प्राप्त होता है
    काष्ट चारकोल
  6. कौन सा चारकोल गैसों को अधिशोषित करने में तथा गैस मास्क बनाने में प्रयोग किया जाता है
    काष्ट चारकोल

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top