UP Police Samany Vigyan questions and answers Oneliner

दोस्तों आज का पोस्ट है UP Police Samany Vigyan questions and answers Oneliner (यूपी पुलीस समान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर वनलाइनर ) दोस्तो अगर आप यूपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती का फार्म भरे हो तो इस पोस्ट जरूर पढ़िए। आप लोगों के लिए यह बहुत आसान हैं समान्य विज्ञान से जीव विज्ञान से पाचन तंत्र, परिसंचरण तंत्र से लिया गया है। इसे आप लोग पूरा पढ़िए और अपने दोस्तों को भी शेयर करिये।

पाचन तंत्र ( Digestive System)

  1. भोजन के पचने की क्रिया किस तंत्र में होती है
    पाचन तंत्र
  2. भोजन में हम मुख्य रूप से क्या लेते हैं
    प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, तसा
UP Police Samany Vigyan questions and answers Oneliner
UP Police Samany Vigyan questions and answers Oneliner
  1.  पाचन तंत्र में उपस्थित किन्न घटकों की सहायता से प्रोटीन, कोबोहाइडेट तथा वसा का पाचन होता है
    एंजाइम तथा पाचन अम्ल
  2.  अध्ययन की सुविधा के लिए पाचन तंत्र को मुख्यतः किन दो भागों में बाँटा गया है
    आहारनाल व संबद्ध पाचन ग्रंथियाँ
  3. मुखगुहा, ग्रासनली, आमाशय व आँत पाचन तंत्र के किस भाग में आते हैं।
    आहारनाल
  4. समस्त आँत (Intestine) को किन दो भागों में बाँटा गया है
    छोटी आँत और बड़ी आँत
  5. लार ग्रंथियाँ, जठर ग्रंथियाँ, यकृत, अग्नाशय व आँत्रीय ग्रंथियाँ किस प्रकार की ग्रंथियाँ हैं
    पाचन ग्रंथियाँ
  6. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है
    यकृत (Liver)
  7. पाचन तंत्र से संबद्ध कौन सी पाचन ग्रंथि उदरगुहा में डायाफ्राम के पीछे स्थित होती है व आमाशय के कुछ भाग को ढके रहती है
    यकृत
  8. किस पाचन ग्रंथि द्वारा पित्त रस (Bile) का स्रावण होता है
    यकृत
  9. यकृत से निकलने वाला पित्त रस कहाँ जमा होता है
    पित्ताशय में
  10. कौन सा पाचन रस भोजन को अम्लीय से क्षारीय बनाता है
    पित्त रस
  11. कौन सी पाचन ग्रंथि विटामिन A का संश्लेषण करती है
    यकृत
  12. कौन सी पाचन ग्रंथि आयरन व तांबा तथा विटामिन A, D, E, K व B12 को संचित करती है
    यकृत
  13. कौन सी पाचन ग्रंथि अमोनिया को यूरिया में बदलती है
    यकृत
  14. कौन सी पाचन ग्रंथि अतिरिक्त ग्लूकोज को ग्लाइकोजन में बदलकर संचित रखती है
    यकृत
  15. कौन सी पाचन ग्रंथि हिपेरिन नामक प्रोटीन का निर्माण करती है जो शरीर में रुधिर को जमने से रोकती है
    यकृत
  16. कौन सी पाचन ग्रंथि विषैले पदार्थों को अहानिकारक अवस्था में बदलती है
    यकृत
  17. कौन सी पाचन ग्रंथि भ्रूण में लाल रुधिर कणिकाओं के निर्माण में भाग लेती है
    यकृत
  18. कौन सी पाचन ग्रंथि लसिका के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण अंग है
    यकृत
  19. यकृत के बाद कौन सी पाचन ग्रंथि शरीर की दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि है
    अग्नाशय (Pancreas)
  20. कौन सी पाचन ग्रंथि नलिकाविहीन तथा नलिकायुक्त, दोनों प्रकार की ग्रंथि हैं
    अग्नाशय
  21. कौन सा हार्मोन अग्न्याशय में स्थित ‘लैंगरहेंस की द्वीपिकाओं’ द्वारा स्रावित होता है
    इंसुलिन
  22. कौन सा हार्मोन रक्त में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करता है
    इंसुलिन

प्रमुख पाचन एंजाइम और उनके कार्य

  1. लार में कौन से पाचन एंजाइम होते हैं
    टायलिन व माल्टेज
  2. टायलिन किस भोज्य पदार्थ को पचाने में सहायता करता है और उसे माल्टोज में बदल देता है
    मंड
  3. माल्टेज किस भोज्य पदार्थ को पचाने में सहायता करता है और उसे ग्लूकोज में बदल देता है
    माल्टोज
  4. जठर रस में कौन से पाचन एंजाइम होते हैं
    पेप्सिन व रेनिन
  5. जठर रस का कौन सा पाचन एंजाइम प्रोटीन को पेप्टोन्स में बदल देता है
    पेप्सिन
  6. जठर रस का कौन सा पाचन एंजाइम केसीन को कैल्शियम पैराकैसीनेट में बदल देता है
    रेनिन
  7. अग्न्याशय रस में कौन से पाचन एंजाइम होते हैं
    ट्रिप्सिन, एमाइलेज व लाइपेज
  8. अग्न्याशय रस का कौन सा पाचन एंजाइम प्रोटीन को पॉलीपेप्टाइड्स में बदल देता है
    ट्रिप्सिन
  9. अग्न्याशय रस का कौन सा पाचन एंजाइम मंड को शर्करा में बदल देता है
    एमाइलेज
  10. अग्न्याशय रस का कौन सा पाचन एंजाइम वसा को वसा अम्ल व ग्लिसरॉल में बदल देता हैं
    लाइपेज
  11. आंत्रीय रस का कौन से पाचन एंजाइम होते हैं
    इरेप्सिन, माल्टेज, लैक्टोज, सुक्रेज व लाइपेज
  12. आंत्रीय रस का कौन सा पाचन एंजाइम प्रोटीन को अमीनो अम्ल में बदल देता है
    इरेप्सिन
  13. आंत्रीय रस का कौन सा पाचन एंजाइम माल्टोज को ग्लूकोज में बदल देता है
    माल्टेज
  14. आंत्रीय रस का कौन सा पाचन एंजाइम लैक्टोज को ग्लूकोज व फ्रक्टोज में बदल देता है
    लैक्टेज
  15. आंत्रीय रस कौन सा पाचन एंजाइम सुक्रोज को ग्लूकोज व ग्लैक्टोज में बदल देता है
    सुक्रेज
  16. आंत्रीय रस का कौन सा पाचन एंजाइम वसा को वसा अम्ल व ग्लिसरॉल में बदल देता है
    लाइपेज
  17. पाचन के बाद भोजन का अवशोषण मुख्यतः पाचन तंत्र किस अंग में होता है
    छोटी आँत

परिसंचरण तंत्र

  1. परिसंचरण तंत्र की खोज किसने की थी
    विलियम हार्वे (1578-1657)
  2. मनुष्य में किस प्रकार का परिसंचरण तंत्र पाया जाता है
    विकसित, बंद व दोहरा परिसंचरण तंत्र
  3. मानव परिसंचरण तंत्र किन दो भागों से मिलकर बना है
    रुधिर परिसंचरण तंत्र व लसिका परिसंचरण तंत्र
  4. रुधिर परिसंचरण तंत्र के तीन घटक कौन से हैं
    हृदय, रुधिर वाहनियाँ व रुधिर

हृदय (Heart)

  1. किन प्राणियों में केवल दो कोष्ठीय हृदय पाया जाता है जिसमें एक अलिंद व एक निलय होता है
    मछलियों में
  2. उभयचरों में किस प्रकार का हृदय होता है
    तीन कोष्ठीय
  3. किन प्राणियों का हृदय संरचना में तीन कोष्ठीय तथा कार्य में चार कोष्ठीय होता है
    सरीसृपों का
  4. किन प्राणियों में हृदय चार कोष्ठीय होता है
    पक्षियों व स्तनियों में
  5. मनुष्य के चार कोष्ठीय हृदय में कितने अलिंद (Auricle) व कितने निलय (Ventricle) होते हैं
    दो अलिंद व दो निलय
  6. हृदय का वह भाग जो शरीर के ऊतकों से रुधिर ग्रहण करता है, क्या कहलाता है
    अलिंद
  7. हृदय का वह भाग जो शरीर के ऊतकों में रुधिर पंप करता है, क्या कहलाता है
    निलय
  8. शरीर का कौन सा अंग एक पंप के समान कार्य करता है तथा प्रत्येक धड़कन के साथ धमनियों में रक्त फेंकता है
    हृदय
  9. हृदय द्वारा रुधिर की बार-बार पंपिंग के कारण रुधिर नलिकाओं की दीवारों पर पड़ने वाला दाब क्या कहलाता है
    रुधिर दाब
  10. हृदय में किसके संकुचन (सिकुड़ने) के समय रुधिर का दाब अधिक होता है जिसे ‘प्राकुंचन रुधिर दाब’ (Systolic Blood Pressure) कहते हैं
    निलय
  11. हृदय में निलय के शिथिलन (फैलने) के समय धमनियों में रुधिर का दाब कम हो जाता है, उसे क्या कहते हैं
    अनुशिथिलन रुधिर दाब (Diastolic Blood Pressure)
  12. सामान्य व्यक्ति में सिस्टोलिक दाब कितना होता है
    110-130 मिमीHg
  13. सामान्य व्यक्ति में डायस्टोलिक दाब कितना होता है
    70-80 मिमीHg
  14. व्यक्ति में सामान्य तौर पर रुधिर दाब कितना माना जाता है
    120/80 Hg
  15. स्टैथेस्कोप द्वारा हृदय में कौन सी दो तरह की ध्वनियां सुन सकते हैं
    लब (Lubb) व डब (Dub)
  16. कौन सी ध्वनि पहली हृदय ध्वनि है जो निलय की माँसपेशियों के संकुचन से उत्पन्न होती है
    लब
  17. कौन सी ध्वनि को प्रकुंचन ध्वनि (Systolic Sound) भी कहते हैं
    लब
  18. कौन सी ध्वनि दूसरी हृदय धड़कन होती है जो अर्द्धचंद्राकार कपाटों के बंद होने से उत्पन्न होती है
    डब
  19. कौन सी ध्वनि शिथिलन ध्वनि (Distolic Sound) कहलाती है
    डब
  20. हृदय की पंपिंग क्रिया के कारण बारी-बारी से होने वाला अलिंद व निलय का संकुचन व शिथिलन क्या कहलाता है
    धड़कन (Heart Beat)
  21. किस क्रिया के दौरान धमनियों में दबाव कम हो जाता है
    निलय का शिथिलन
  22. हृदय की पंपिंग क्रिया के कारण धमनियाँ बारी-बारी से फूलती व पिचकती रहती हैं जिससे उनमें स्पंदन होता है, यह स्पंदन क्या कहलाता है
    नाड़ी दर (Pulse Rate)
  23. किस दर को गिनकर किसी व्यक्ति के हृदय की धड़कनों का पता लगा सकते हैं
    नाड़ी दर
  24. स्वस्थ मनुष्य की नाड़ी दर कितनी होती है
    70-80 प्रति मिनट
  25. वृद्धों में नाड़ी दर कितनी होती है
    60-70 प्रति मिनट
  26. बच्चों में नाड़ी दर कितनी होती है
    120 प्रति मिनट

रुधिर वाहिनियाँ (Blood Vessels)

  1. शरीर में रुधिर का संचरण किन वाहिनियों द्वारा होता है
    धमनी व शिरा
  2. जो रुधिर वाहिनियाँ हृदय से रुधिर को शरीर के विभिन्न अंगों तक ले जाती हैं, उन्हें क्या कहते हैं
    धमनियाँ (Arteries)
  3. किन रुधिर वाहिनियों में शुद्ध रुधिर या ऑक्सीजनित रुधिर (Pure blood or Oxygenated blood) बहता है
    धमनियों में
  4. ऐसी एकमात्र धमनी कौन सी है जिसमें अशुद्ध रक्त या विऑक्सीजनित रुधिर (Impure or Deoxygenated blood) बहता है
    फुफ्फुस धमनी (Pulmonary Artery)
  5. मानव शरीर में सबसे बड़ी धमनी कौन सी है
    एब्डोमिनल एरोटा
  6. किन रुधिर वाहिनियों में कपाट (valve) नहीं पाए जाते हैं 
    धमनियों में
  7. वे रुधिर वाहिनियाँ जो शरीर के विभिन्न अंगों से रुधिर को हृदय की ओर वापस लौटाती हैं, क्या कहलाती हैं
    शिराएँ (Veins)
  8. किन रुधिर वाहिनियों में अशुद्ध या कार्बन डाइऑक्साइड युक्त रुधिर (Impure blood) बहता है
    शिराओं में
  9. ऐसी एकमात्र शिरा कौन सी है जिसमें शुद्ध रक्त प्रवाहित होता है
    फुफ्फुस शिरा (Pulmonary Vein)
  10. मानव शरीर में सबसे बड़ी शिरा कौन सी है
    इन्फीरियर वेनाकेवा
  11. कौन सी वाहिकाएँ धमनियों और शिराओं को जोड़ती हैं
    रुधिर कोशिकाएँ (Blood Capillaries)

रूधिर (Blood)

  1.  मानव शरीर में रुधिर की मात्रा कितनी होती है
    5.5-6.5 लीटर
  2. मानव शरीर में रुधिर की मात्रा शरीर के भार का लगभग कितने फीसदी होती है
    7 फीसदी
  3. मानव रुधिर की प्रकृति कैसी होती है
    हल्का क्षारीय
  4. मानव रुधिर का पीएच मान (pH) कितना होता है
    7.4
  5. पुरुषों में महिलाओं की अपेक्षा कितना अधिक रुधिर होता है
    1/2 लीटर
  6. रुधिर किनसे मिलकर बना है
    प्लाज्मा व रुधिर कणिकाएँ
  7. रुधिर का तरल यानि द्रव भाग क्या कहलाता है
  8. रुधिर में कितना प्लाज्मा होता है
    लगभग 60%
  9. रुधिर के किस भाग में 90% जल व 10% अन्य पदार्थ ) होते हैं (कार्बनिक तथा अकार्बनिक पदार्थ
    प्लाज्मा
  10. रुधिर के किस भाग में प्रतिरक्षी पदार्थ (Antibodies) भी पाए जाते हैं
    प्लाज्मा
  11. रुधिर में रुधिर काणिकाओं की हिस्सेदारी कितनी है
    40 फीसदी
  12. रुधिर के किस भाग को रुधिर का कोशिकीय भाग कहते है
    रुधिर काणिकाओं को
  13. रुधिर काणिकाएँ कितने प्रकार की होती है
     तीन-लाल, सफेद व प्लेटलेट्
  14. लाल रुधिर काणिकाओं (RBCs) में उपस्थित किस लाल वर्णक के कारण ही रुधिर का रंग लाल होता है
     हीमोग्लोबिन
  15. शरीर की हर कोशिका में ऑक्सीजन पहुंचाने तथा कार्बन वापस लाने का कार्य कौन करता है
     हीमोग्लोबिन
  16. पुरुष में हीमोग्लोबिन की औसत मात्रा कितनी होती है
    13-16 g/dl
  17. महिला में हीमोग्लोबिन की औसत मात्रा कितनी होती है
    11.5-14 g/dl
  18. लाल रुधिर काणिकाओं का जीवनकाल कितना होता है
    120 दिन
  19. लाल रुधिर काणिकाओं इनका निर्माण कहाँ होता है
    लाल अस्थिमज्जा में
  20. श्वेत रुधिर कणिकाओं (WBCS) का जीवनकाल कितना होता है
    2-5 दिन
  21. श्वेत रुधिर कणिकाओं का निर्माण कहाँ होता है 
    लाल अस्थि
  22. मज्जा मेेंकिन रुधिर कणिकाओं को ल्यूकोसाइट (Leucocytes) भी कहते हैं
  23. श्वेत रुधिर कणिकाएँ
  24. किन रुधिर कणिकाओं के मुख्य कार्य रुचिर परिवहन, मृत पदार्थों को हटाना व जीवाणु के विरुद्ध लड़ना आदि हैं
    श्वेत रुधिर कणिकाएँ
  25. रक्त में श्वेत रुधिर कणिकाओं की संख्या कितनी होती हैं
    लगभग 5000-10000/cu mm
  26. सबसे छोटी श्वेत रुधिर कणिका कौन सी होती है
    लिम्फोसाइट
  27.  सबसे बड़ी श्वेत रुधिर कणिका कौन सी होती है
    मोनोसाइट
  28. कौन सी रुधिर काणिकाएँ केवल स्तनधारी वर्ग के रुधिर में पाई जाती हैं
    रुधिर प्लेटलेट्स (Blood Platelets)
  29. कौन सी रुधिर काणिकाएँ श्रॉम्बोसाइट्स (Thrombocytes) भी कहलाती हैं
    रुधिर प्लेटलेट्स
  30. रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या कितनी होती हैं
    2 से 5 लाख
  31. प्लेटलेट्स का निर्माण कहाँ होता है
    अस्थिमज्जा में
  32. कौन सी रुचिर काणिकाओं का मुख्य कार्य रक्त का थक्का बनाने में मदद करना है
    रुधिर प्लेटलेट्स
  33. रुधिर प्लेटलेट्स का जीवनकाल कितना होता है
    3 से 5 दिन
  34. कौन सी रूधिर काणिकाओं में केंद्रक नहीं पाया जाता है
    रूधिर प्लेटलेट्स

रुधिर वर्ग (Blood Groups)

  1. रुधिर वर्ग को किन चार समूहों में बाँटा गया है
    ग्रुप-A, ग्रुप-B, ग्रुप-AB व ग्रुप-O
  2. 1902 ई. में किसने रुधिर वर्ग (Blood Group) की खोज की थी
    कार्ल लैंडस्टीनर
  3. कार्ल लैंडस्टीनर ने चार ब्लड ग्रुप में से कितनों की खोज की थी
    तीन – ग्रुप-A, ग्रुप-B व ग्रुप-AB
  4. ग्रुप-0 की खोज किसने की थी
    डी कॉस्टेलो तथा स्टर्ली
  5. किस ब्लड ग्रुप में एंटीबॉडी-b तथा एंटिजन-A पाए जाते हैं
    ब्लड ग्रुप-A
  6. किस ब्लड ग्रुप में एंटीबॉडी a तथा एंटीजन-B पाए जाते हैं
    ब्लड ग्रुप-B
  7. किस ब्लड ग्रुप में एंटीबॉडी अनुपस्थित रहता है तथा एंटीजन-AB रहता है
    ब्लड ग्रुप-AB
  8. किस ब्लड ग्रुप के व्यक्ति किसी भी ग्रुप का रुधिर प्राप्त कर सकता है
    ब्लड ग्रुप-AB
  9. किस ब्लड ग्रुप को ‘सर्वग्राही’ (Universal Recipient) ब्लड ग्रुप कहते हैं
    ब्लड ग्रुप-AB
  10. किस ब्लड ग्रुप में एंटीबॉडी-ab उपस्थित रहता है लेकिन एंटीजन अनुपस्थित रहता है
    ब्लड ग्रुप-0
  11. किस ब्लड ग्रुप का व्यक्ति किसी भी ग्रुप के व्यक्ति को रक्त प्रदान कर सकता है
    ब्लड ग्रुप-0
  12. किस ब्लड ग्रुप को ‘सर्वदाता’ (Universal Donor) ब्लड ग्रुप कहते हैं
    ब्लड ग्रुप-0

 Rh-तत्व (Rh-factor)

  1. 1940 में किसने रुधिर में एक अन्य प्रकार के एंटीजन Rh-तत्त्व का पता लगाया
    लैंडस्टीनर और वीनर
  2. लैंडस्टीनर और वीनर ने एंटीजन Rh-तत्व की खोज किस बंदर में की थी
     रीसस बंदर
  3. जिन व्यक्तियों के रक्त में एंटीजन Rh-तत्व पाया जाता है, उनका रक्त क्या कहलाता है
    Rh-पॉजिटिव (Rh+)
  4. जिन व्यक्तियों के रक्त में एंटीजन Rh-तत्व नहीं पाया जाता है, उनका रक्त क्या कहलाता है
    Rh-निगेटिव ( Rh-) 

लसिका ( Limph) 

  1. मानव शरीर में रक्त की तरह एक और द्रव पाया जाता है, उसे क्या कहते है 
     लसिका
  2. लसिका प्लाज्मा में कौन से तत्व घुले रहते है
    प्रोटीन, ग्लूकोज, लवण, जल व अमीनो अम्ल
  3. किस द्रव में अनेक लसिका कणिकाएं (Lymphocytes) तथा ग्रेनुलोसाइट तैरते रहते हैं
    लसिका
  4. लसिका में कौन सी रुधिर काणिकाओं का अभाव होता है जिस वजह से यह रंगहीन होता है
    लाल रुधिर काणिकाएँ
  5. कौन सा द्रव केवल एक ही दिशा में, अंगों से हृदय की ओर, बहता है
    लसिका
  6. शरीर में प्रवेश करने वाले जल के लिए कौन सी वाहिनियाँ अस्थायी भंडारण (Reservoir) का कार्य करती हैं
    लसिका वाहिनियाँ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top