UP Police Samany Vigyan Endocrine system (यूपी पुलिस समान्य विज्ञान अंतः स्त्रावी तंत्र)

आज का नया पोस्ट है UP Police Samany Vigyan Endocrine system (यूपी पुलिस समान्य विज्ञान अंतः स्त्रावी तंत्र) जीव विज्ञान में अंतः स्त्रावी तंत्र से सारे प्रश्न के उत्तर बनाया गया है। सारे प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है। जीव विज्ञान के बहुत सारे प्रश्न कम्पटीशन में पूछा जाता है। आप लोग पूरा पोस्ट पढ़िए और अपने दोस्तों को शेयर करते रहे। इस पोस्ट में सारा वनलाइनर प्रश्न उत्तर सभी सब्जेक्ट का उपलब्ध है ।

अंतः स्त्रावी तंत्र

  1. हार्मोन स्त्रावित करने वाली ग्रंन्थीयाँ कहते हैं
    अंतःस्त्रावी ग्रंथिया
  2. किन ग्रंथियों को निलकाविहीन ग्रंथियाँ कहा जाता हैं
    अंतः स्रावी ग्रंथियाँ
  3. किन ग्रंथियों में स्त्रावण को ग्रंथि से लक्ष्य स्थान तक ले जाने के लिए नलिकाएँ नहीं होती हैं
    अंतःस्रावी ग्रथियाँ
UP Police Samany Vigyan Endocrine system
UP Police Samany Vigyan Endocrine system
  1. अंतःस्त्रावी ग्रंथियों से निकलने वाले हार्मोन को सीधे कहाँ डाल दिया जाता है जो शरीर में बहते रहने के साथ – साथ निश्चित अंगों तक पहुँच जाता है
    रूधिर में
  2. किन प्राणियों में नलिकाविहीन ग्रंथियों की संख्या, स्थिति व कार्य लगभग समान होते हैं
    सभी प्राणियों में
  3. अंतःस्त्रावी ग्रंथियों से अल्प मात्रा में स्त्रावित होने वाले कार्बनिक पदार्थ को क्या कहते हैं
    हार्मोन
  4. 1902 में किसने एक मरीज की ग्रहणी से पहला हार्मोन खोजा था
    स्टारलिंग व बेलिस
  5. स्टारलिंग व बेलिस द्वारा खोजा गया पहला हार्मोन कौन सा था
    सिक्रिटिन
  6. 1905 में किसने हार्मोंन शब्द दिया
    स्टारलिंग
  7. मनुष्य में कुल कितनी अंतःस्रावी ग्रंथियाँ पाई जाती हैं
    9 ग्रंथियाँ
  8. किस अंतःस्रावी ग्रंथि भी कहते हैं
    पिट्यूटरी
  9. सबसे बड़ी अंतःस्रावी ग्रंथि कौन सी है
    थायरॉइड
  10. सबसे छोटी अंतःस्रावी ग्रंथि कौन सी है
    पिट्यूटरी
  11. किस अंतःस्रावी ग्रंथि को आकस्मिक ग्रंथि कहते हैं
    एड्रिनल

पीयूषिका (Pituitary or Hypophysis)

  1. वृद्धि हार्मोन (Growth Hormone-GH) किस अंतःस्रावी ग्रंथि से निकलता
    पिट्यूटरी
  2. किस हार्मोन को कायप्रेरक (Somatotrophic Hormone-STH) हार्मोन भी कहते हैं
    वृद्धि हार्मोन
  3. कौन सा हार्मोन सभी ऊतकों पर सीधे कार्य करता है और लंबी अस्थियाँ, पेशी व अंतरंग (बिसरा) की वृद्धि को प्रभावित करता है
    वृद्धि हार्मोन
  4. अवटु उद्दीपक हार्मोन (Thyroid StimulatingHormone-TSH) किस  अंतःस्रावी ग्रंथि से निकलता है
    पिट्यूटरी
  5. कौन सा हार्मोन अवटु की संरचना और स्रावण क्रिया को प्रभावित करता है
    अवटु उद्दीपक हार्मोन
  6. ऐड्रीनो-कोर्दीकोट्रॉफिक हार्मोन (ACTH) किस अंतःस्रावी ग्रंथि से निकलता है
    पिट्यूटरी
  7. कौन सा हार्मोन एड्रीनल कॉर्टेक्स द्वारा कोटींकोस्टेरॉइडों के उत्पादन को प्रभावित करता है
    ऐड्रीनो-कोर्दीकोट्रॉफिक हार्मोन
  8. कौन सा हार्मोन शरीर की कार्यिकी दबाव से सुरक्षा करता है
    ऐड्रीनो-कोर्दीकोट्रॉफिक हार्मोन
  9. पुटकोद्दीपक हार्मोन (Follicle Stimulating Hormone-FSH) किस अंतःस्रावी ग्रंथि से निकलता है
    पिट्यूटरी
  10. कौन सा हार्मोन अंडाशय (Ovary) में पुटकों (फॉलिकल्स) की वृद्धि और परिपक्वन को बढ़ावा देता है
    पुटकोद्दीपक हार्मोन
  11. कौन सा हार्मोन मादा लिंग हार्मोन एस्ट्रोजन के उत्पादन को बढ़ावा देता है
    पुटकोद्दीपक हार्मोन
  12. कौन सा हार्मोन नर में शुक्राणुओं के परिपक्वन को बढ़ावा देता है
    पुटकोद्दीपक हार्मोन
  13. ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन (LH) किस अंतःस्त्रावी ग्रंथि से निकलता है
    पिट्यूटरी
  14. कौन सा हार्मोन अंतराली (Interstitial) कोशिकाओं को वृषण उद्दीपित करता है जिससे नर लिंग हार्मोन ‘टेस्टोस्टेरोन’ बनता है
    ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन
  15. कौन सा हार्मोन अंडोत्सर्ग (Ovulation) को प्रेरित करता है
    ल्यूटिनाइजिंग हामर्मोन
  16. कौन सा हार्मोन एस्ट्रोजेन के मोचन को प्रेरित
    ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन करता है
  17. कौन सा हार्मोन मादा में पीत पिंड (कार्पस लूटियम) बनने को प्रेरित करता
    ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन
  18. ल्यूटियोट्रोपिक हार्मोन (LTH) किस अंतःस्रावी ग्रंथि से निकलता है
    पिट्यूटरी
  19. कौन सा हार्मोन गर्भावस्था (Pregnancy) बनाए रखने में मदद करता है
    ल्यूटियोट्रोपिक हार्मोन
  20. कौन सा हार्मोन प्रोजेस्ट्रॉन के स्रावण द्वारा स्तन ग्रंथियों को उद्दीपत करके
    ल्यूटियोट्रोपिक हार्मोन
  21. दूध के स्रावण में सहायता करता है कौन सा हार्मोन प्रोलैक्टिन भी कहलाता है
    ल्यूटियोट्रोपिक हार्मोन
  22. मेलेनोफोर स्टिमुलेटिंग हार्मोन (MSH) किस अंतःस्रावी ग्रंथि से निकलता है
    पिट्यूटरी
  23. कौन सा हार्मोन त्वचा को उसका रंग देने वाले असिताणुओं (मेलेनोसाइट ) की वृद्धि व परिवर्धन का कार्य करता है
    मेलेनोफोर स्टिमुलेटिंग हार्मोन
  24. कौन सा हार्मोन वेसोप्रेसिन भी कहलाता है
    प्रतिमूत्रल हार्मोन
  25. कौन सा हार्मोन वृक्क नलिका में जल के पुनः अवशोषण का रखता है ताकि शरीर में जल और लवण संतुलन चना रहे वैस
    वेसोप्रेसिन
  26. ऑक्सीटोसिन किस अंतःस्रावी ग्रंथि से निकलता है
    पिट्यूटरी
  27. कौन सा हार्मोन गर्भाशय संकुचन निर्यण रखता है
    ऑक्सीटोसिन
  28. कौन सा हार्मोन जन्म के दौरान और बाद में दूध का सक्रिय स्रावण करता है
    ऑक्सीटोसिन

पीनियल (Epiphysis)

  1. पीनियल ग्रंथि से कौन सा हार्मोन निकलता है
    मेलाटोनिन
  2. कौन सा हार्मोन शरीर की दैनिक घड़ी (Circadian clock) यानि योर क जागने के चक्र को नियंत्रित करता है
    मेलाटोनिन

अधश्चतेक (Hypothalamus)

  1. किस अंतःस्रावी ग्रंथि से प्रत्येक अग्र पियूषिका हार्मोन के लिए मोचन हार्मोन (Releasing Hormone – RH) निकलते हैं
    हाइपोथैलेमस
  2. GH-RH हार्मोन किस अंतःस्रावी ग्रंथि से निकलता है
    हाइपोथैलेमस
  3. TSH-RH हार्मोन किस अंतःस्रावी ग्रंथि से निकलता है
    हाइपोथैलेमस
  4. ACTH-RH हार्मोन किस अंतःस्रावी ग्रंथि से निकलता है
    हाइपोथैलेमस
  5. FSH-RH हार्मोन किस अंतःस्रावी ग्रंथि से निकलता है
    हाइपोथैलेमस
  6. LH-RS हार्मोन किस अंतःस्रावी ग्रंथि से निकलता है
    हाइपोथैलेमस
  7. LTH-RH हार्मोन किस अंतःस्रावी ग्रंथि से निकलता है
    हाइपोथैलेमस
  8. सभी अग्र पीयूषिका हार्मोन के उत्पादन का नियंत्रण किस अंतःस्रावी ग्रंथि से प्राप्त संदेशों (मोचन हार्मोन) द्वारा होता है
    हाइपोथैलेमस
  9. मोचन हार्मोन पीयूषिका निवाहिका वाहिकाओं Hypophyseal portal ( vessels) द्वारा हाइपोथैलेमस से कहाँ तक पहुँचते हैं
    अग्र पीयूष ग्रंथि

अवटु (Thyroid)

  1. थायरॉक्सिन हार्मोन किस अंतःस्रावी ग्रंथि से निकलता है
    थायरॉइड
  2. कौन सा हार्मोन ग्लूकोज ऑक्सीकरण की दर को बढ़ाता है
    थायरॉक्सिन
  3. कौन सा हार्मोन ऊर्जा निकालता है यानि मूल उपापचय को नियंत्रित करता है।
    थायरॉक्सिन
  4. कौन सा हार्मोन उत्पादन को प्रभावित करता है और अत्यधिक सदीं से बचाव करता है
    थायरॉक्सिन
  5. कौन सा हार्मोन मानसिक और शारीरिक परिवर्धन के लिए आवश्यक है
    थायरॉक्सिन
  6. कैलसीटोनिन हार्मोन किस अंतःस्रावी ग्रंथि से निकलता है
    थायरॉइड
  7. कौन सा हार्मोन रक्त के कैल्शियम स्तर को कम करता है
    कैलसीटोनिन

परावटु (Parathyroid)

  1. पैराथारमोन किस अंतःस्रावी ग्रंथि से निकलता है
    पैरा थायरॉइड
  2. कौन सा हार्मोन रक्त के कैल्शियम स्तर बढ़ाता है
    पैराथारमोन
  3. वृक्क या गुर्दों (kidneys) पर कौन सी अंतःस्रावी ग्रंथि स्थित होती है
    वृक्क

अधिवृक्क (Adrenal)

  1. ग्लूकोकॉटर्टीकोइड हार्मोन एड्रीनल के किस भाग से निकलता है
    बाहरी भाग से
  2. कौन सा हार्मोन कार्बोहाइड्रेटों, प्रोटीनों और वसाओं के उपापचय का नियमन करता है
    ग्लूकोकॉर्टीकोइड
  3. प्रोटीन के ग्लूकोज में बदल जाने पर रक्त ग्लुकोज बढ़ने से शल्यक्रिया के आघात (Surgical Shock) से संबंध, दबाव, पीड़ा, पर काबू पाने में कौन सा हार्मोन सहायता करता है
    ग्लूकोकॉर्टीकोइड
  4. कौन सा हार्मोन अत्यधिक संवेगात्मक विपत्ति (Emotional Distress) और भीषण ठंड पर काबू पाने में सहायता करता है
    ग्लूकोकॉर्टीकोइड
  5. मिनर्रटींकाइड हार्मोन किस अंतःस्रावी ग्रंथि से निकलता है
    अधिवृक्क वल्कुट
  6. कौन से हार्मोन वृक्क नलिका पर कार्य कर Na और जल को मूत्र में निकलने से रोकते हैं
    मिनरलोकोर्टिकॉइड्स
  7. कौन से हार्मोन K’ के उत्सर्जन को बढ़ाते हैं
    मिनरलोकोर्टिकॉइड्स
  8.  एड्रीनल के किस भाग से विभिन्न लिंग हार्मोन निकलते हैं जो जननांगों के शुरूआती विकास को प्रभावित करते हैं
    अधिवृक्क वल्कुट
  9. ऐपिनेफ्रीन व नोरएपिनेफ्रीन हार्मोन एड्रीनल के किस भाग से निकलते हैं
    ऐड्रीनल मेड्यूला
  10. ऐपिनेफ्रीन व नोरएपिनेफ्रीन हार्मोन को और किन नामों से जाना जाता है
    एड्रीनेलीन व नोरएड्रीनेलीन
  11. तनाव, संकट या भय की स्थिति में कौन से हार्मोन शरीर की मदद करते हैं
    एड्रीनेलीन व नोरएड्रीनेलीन
  12. कौन से हार्मोन के कारण विपरीत परिस्थितियों में रक्त दाब बढ़ जाता है, हृदय दर में बढ़ोतरी हो जाती है तथा रक्त ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है जिससे शरीर को इन परिस्थितियों का सामना करने में मदद मिलती है
    एड्रीनेलीन व नोरएड्रीनेलीन
  13. कौन से हार्मोन ‘लड़ो या उड़ो’ (‘  fight or flight) हार्मोन के तौर पर जाने – जाते हैं
    एड्रीनेलीन व नोरएड्रीनेलीन

अग्न्याशय (Pancreas)

  1. शरीर की एकमात्र ग्रंथि कौन सी है जिसमें नालिकाएँ भी और उसका एक  हैं खास हिस्सा नालिकाविहीन है जिससे हार्मोन निकलते हैं
    अग्न्याशय
  2. अग्न्याशय के किस हिस्से से हार्मोन का स्रावण होता है
    लैंगरहैंस द्वीपिकाएँ
  3. अग्न्याशय में स्थित लैंगरहँस द्वीपिकाएँ (Islets of Langerhans) कौन से हार्मोन उत्पन्न करती हैं
    इंसलिन व ग्लूकागोन
  4. कौन सा हार्मोन रक्त में ग्लुकोज के स्तर को घटाता है
    इंसलिन
  5. कौन सा हार्मोन रक्त में ग्लूकोज के स्तर को बढ़ाता है
    ग्लूकागोन
  6. कौन से हार्मोन की पारस्परिक क्रिया से रक्त ग्लूकोज स्तर (100mg/100ml) सामान्य बना रहता है
    अंडाशय (Ovaries)
  7. ऐस्ट्रोजन हार्मोन किस अंतःस्रावी ग्रंथि से निकलता है
    अंडाशय
  8.  कौन सा हार्मोन मादा में द्वितीय गौण लैंगिक लक्षणों (Secondary Sexual Characters) के परिवर्धन पर नियंत्रण रखता है
    ऐस्ट्रोजन
  9. स्तन, प्यूबिक रोम, जांघों पर वसा का जमा होना, गर्भाशय व योनि का बढ़ना आदि किस तरह के लैंगिक लक्षण हैं
    द्वितीय गौण लैंगिक लक्षण
  10. कौन सा हार्मोन रजः स्राव (Menstruation) और मद (Heat) विकास का कार्य करता है
    ऐस्ट्रोजन
  11. प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन किस अंतःस्रावी ग्रंथि से निकलता है
    अंडाशय
  12. कौन सा हार्मोन गर्भाशय की भीतरी परत (Endometrium) को भ्रूण रोपण के लिए तैयार करने और गर्भावस्था के दौरान उसे बनाए रखने का कार्य करता है
    प्रोजेस्ट्रोन

वृषण (Testes)

  1. टेस्टोस्टीरोन हार्मोन किस अंतःस्रावी ग्रंथि से निकलता है
    वृषण
  2. कौन सा हार्मोन पुरुष के गौण लैंगिक लक्षणों के परिवर्धन का नियंत्रण जैसे शिश्न, तृषणकोष (Scrotum) और जपन रोमों का बढ़ना आदि का कार्य करता है टेस्टोस्टीरोन
  3. कौन सा हार्मोन पुरुषों में आवाज के गहराने या विकास का कारण है आवाज के भारीपन के
    टेस्टोस्टीरोन
  4. कौन सा हार्मोन कामलिप्सा (Libido) की उत्पत्ति का कारण है
    टेस्टोस्टीरोन

हार्मोन के अल्पस्रावण के कारण रोग

  1. बौनापन (Dwarfism) किस हार्मोन की कमी के कारण होता है
    -STH
  2. मिक्सोडेमा (Myxodema) किस हार्मोन की कमी से होता है
    STH
  3. सायमंड रोग (Simmond’s Disease) किस हार्मोन की कमी से होता है
    STH
  4. अवटुमनता (Cretinism) किस हार्मोन की कमी से होता है
    थायरोक्सिन
  5. मिक्सोडेमा (Myxodemma) किस हार्मोन की कमी से होता है
    थायरॉक्सिन
  6. हाशीमोटो रोग (Hashimoto dieseas) किस हार्मोन की कमी के कारण होता है
    थायरॉक्सिन
  7. हाइपोकैल्सीमिया (Hypocalcemia) किस हार्मोन की कमी से होता है
    PTH
  8. टिटेनी (Tetany) किस हार्मोन की कमी के कारण होता है
    PTH
  9. एडीसन रोग (Addison’s disease) किस हार्मोन की कमी के कारण होता है
    मिनरलोकोर्टिकॉइड्स
  10. डाइबिटीज मेलीटस (Diabetes mellitus) किस हार्मोन की कमी के कारण होता है
    इंसुलिन
  11. डाइबिटीज इंसीपीडस (Diabetes insipidus) किस हामॉन की कमी के कारण होता है 
    ADH

हार्मोन के अतिस्रावण के कारण रोग

  1. महाकायता या भीमकायता (Gigantism) किस हार्मोन की अधिकता के कारण होता है
    STH
  2. अग्रातिकायता (Acromegaly) किस हार्मोन की अधिकता के कारण होता है
    STH 
  3. नैत्रोत्सेधी गलगंड (Exophthalmic Goitre) किस हार्मोन की अधिकता के कारण होता है 
    थायरॉक्सिन
  4. प्लूमर रोग (Plummer disease) किस हार्मोन की अधिकता के कारण होता है
    थायरॉक्सिन
  5. ग्रेवी का रोग (Grave’s disease) किस हार्मोन की अधिकता के कारण होता
    थायरॉक्सिन
  6. ओस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis) किस हार्मोन की अधिकता के कारण होता है
    PTH
  7. संपुटीतन्तुमय अस्थि विकृति (Osteitis fibrosa cystica) किस हार्मोन की अधिकता के कारण होता है
    PTH
  8. कुशिंग रोग (Cushing disease) किस हार्मोन की अधिकता के कारण होता है
    कोर्टिसोल
  9. एड्रीनोजेनाइटल सिंड्रोम (Adrenogenital Syndrome) व हिरसुटिज्म (Hirsutism) किस हार्मोन की अधिकता के कारण होते हैं
    DHEA (Dehydroepiandrosterone)
  10. डीहाइड्रोएपीएंड्रोस्टेरोन हार्मोन को और किस नाम से जाना जाता है
    एंड्रोस्टेनोलोन (Androstenolone)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top