तो दोस्तो यह पोस्ट है Samvidhan Sanshodhan Question Answer ( संविधान संशोधन प्रश्न उत्तर ) संविधान संशोधन के वनलाइनर प्रश्न उत्तर बनाया गया है। सभी प्रश्न मह्त्वपूर्ण है। यह सारे परीक्षा में पूछा जाता है और भी सब्जेक्ट के जानकारी लेना चाहते है तो matrawale,com को सर्च करे।
Table of Contents
Samvidhan Sanshodhan Question Answer
- संविधान का संशोधन करने की संसद की शक्ति व उसके लिए प्रक्रिया किस अनुच्छेद में उल्लेखित हैं
अनुच्छेद-368
- संविधान संशोधन के लिए विधेयक किस सदन में पेश किया जाता है
दोनों सदनों में - भारतीय संविधान में प्रथम संशोधन कब हुआ
1951
संविधान संशोधन की प्रक्रिया
- अनुच्छेद-368 किन दो प्रकार के संशोधनों की व्यवस्था करता है
संसद के विशेष बहुमत द्वारा और आधे राज्यों की संस्तुति के साथ बहुमत द्वारा - संसद के दोनों सदनों द्वारा साधारण बहुमत से भी संविधान के कुछ उपबंध संशोधित हो सकते हैं; यहाँ साधारण बहुमत का क्या अर्थ है
सदन में उपस्थित सदस्यों का बहुमत - किस प्रक्रिया से होने वाला संविधान संशोधन अनुच्छेद-368 के उद्देश्यों के तहत नहीं आता
साधारण बहुमत द्वारा संशोधन
साधारण बहुमत द्वारा संशोधन
- अनुच्छेद-2 व अनुच्छेद-3 के तहत नए राज्यों को सम्मिलित करने, राज्यों के नाम, सीमा क्षेत्र में परिवर्तन, नए राज्य का निर्माण करने से संबंधित प्राविधानों में किस प्रक्रिया से संशोधन होता है
दोनों सदनों के साधारण बहुमत द्वारा - संसद की किसी अन्य व्यवस्था के होने तक राज्य में कुछ सुनिश्चित शक्तियाँ निहित करने वाले अनुच्छेद-73 (2) में किस प्रक्रिया से संशोधन होता है
दोनों सदनों के साधारण बहुमत द्वारा - संसद की नई व्यवस्था के होने तक संसदीय गणपूर्ति का प्राविधान करने वाले अनुच्छेद-100(3) में किस प्रक्रिया से संशोधन होता है
दोनों सदनों के साधारण बहुमत द्वारा - द्वितीय अनुसूची में परिवर्तन की अनुमति देने वाले अनुच्छेद-75, 97, 125, 148, 165(5) तथा 221(1) में किस प्रक्रिया से संशोधन होता है
दोनों सदनों के साधारण बहुमत द्वारा - संसद द्वारा परिभाषित किए जाने पर संसदीय विशेषाधिकारों की व्यवस्था करने वाले अनुच्छेद-105(3) में किस प्रक्रिया से संशोधन होता है
दोनों सदनों के साधारण बहुमत द्वारा - संसद द्वारा परिभाषित किए जाने पर संसद सदस्यों के वेतन एवं भत्तों की संसद वा करने वाले अनुच्छेद-106 में किस प्रक्रिया से संशोधन होता है
दोनों सदनों के साधारण बहुमत द्वारा - संसदीय प्रक्रिया संबंधी विधि का निर्माण करने वाले अनुच्छेद-118(2) में किस प्रक्रिया से संशोधन होता है
दोनों सदनों के साधारण बहुमत द्वारा - संसदीय भाषा के बारे में उपबंध करने वाले अनुच्छेद-120 (3) में किस प्रक्रिया से संशोधन होता है
दोनों सदनों के साधारण बहुमत द्वारा - सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या में परिवर्तन करने वाले अनुच्छेद-124(1) में किस प्रक्रिया से संशोधन होता है
दोनों सदनों के साधारण बहुमत द्वारा - पाँचवीं व छठी अनुसूची में किस प्रक्रिया से संशोधन होता है
दोनों सदनों के साधारण बहुमत द्वारा - विधानपरिषद के निर्माण व समाप्ति के लिए अनुच्छेद-169 में किस प्रक्रिया से संशोधन होता है
दोनों सदनों के साधारण बहुमत द्वारा - निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्निर्धारण से संबंधित प्राविधानों में किस प्रक्रिया से संशोधन होता है
दोनों सदनों के साधारण बहुमत द्वारा - नागरिकता की प्राप्ति एवं समाप्ति से संबंधित प्राविधानों में किस प्रक्रिया से संशोधन होता है
दोनों सदनों के साधारण बहुमत द्वारा - सुप्रीम कोर्ट के न्यायक्षेत्र को ज्यादा महत्त्व प्रदान करने से संबंधित प्राविधानों में किस प्रक्रिया से संशोधन होता है
दोनों सदनों के साधारण बहुमत द्वारा - केंद्रशासित प्रदेश से संबंधित प्राविधानों में किस प्रक्रिया से संशोधन होता है
दोनों सदनों के साधारण बहुमत द्वारा
विशेष बहुमत द्वारा संविधान संशोधन
- संविधान के ज्यादातर उपबंधों का संशोधन किस प्रक्रिया से किया जाता है
संसद के विशेष बहुमत द्वाराप्रत्येक सदन के कुल सदस्यों के बहुमत (50 प्रतिशत से अधिक हो) तथा प्रत्येक सदन के उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत से होने वाला संशोधन किस प्रकार की प्रक्रिया है
संसद के विशेष बहुमत द्वारा संशोधन - मूल अधिकारों से संबंधित प्राविधानों में किस प्रक्रिया से संशोधन होता है
संसद के विशेष बहुमत द्वारा - राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों से संबंधित प्राविधानों में किस प्रक्रिया से संशोधन होता है
संसद के विशेष बहुमत द्वारा - वे सभी उपबंध, जो प्रथम एवं तृतीय श्रेणियों से सम्बद्ध नहीं हैं, उनमें किस प्रक्रिया से संशोधन होता है
संसद के विशेष बहुमत द्वारा
संस्तुति द्वारा संविधान संशोधन
- संविधान के किन उपबंधों को संशोधित करने के लिए संसद के विशेष बहुमत के साथ कम-से-कम आधे से अधिक राज्य विधानसभाओं में साधारण बहुमत के माध्यम से अनुमति भी अनिवार्य है
संघीय ढाँचे से संबंधित उपबंध - विशेष बहुमत व आधे राज्यों की संस्तुति द्वारा संविधान संशोधन विधेयक को स्वीकृति देने के लिए राज्यों के लिए क्या समय सीमा निर्धारित की गई
कोई नहीं - राष्ट्रपति के निर्वाचन मण्डल से संबंधित किस अनुच्छेद में विशेष बहुमत व आधे राज्यों की संस्तुति द्वारा संशोधन होता है
अनुच्छेद-54 - राष्ट्रपति की निर्वाचन प्रणाली से संबंधित किस अनुच्छेद में विशेष बहुमत व आधे राज्यों की संस्तुति द्वारा संशोधन होता है
अनुच्छेद-55 - संघ की कार्यपालिका शक्ति के विस्तार से संबंधित किस अनुच्छेद में विशेष बहुमत व आधे राज्यों की संस्तुति द्वारा संशोधन होता है
अनुच्छेद-73 - राज्य की कार्यपालिका शक्ति के विस्तार से संबंधित किस अनुच्छेद में विशेष बहुमत व आधे राज्यों की संस्तुति द्वारा संशोधन होता है
अनुच्छेद-162 - संघ राज्य क्षेत्रों के लिए किस अनुच्छेद में विशेष बहुमत व आधे राज्यों की संस्तुति द्वारा संशोधन होता है
अनुच्छेद-241 - भाग 5 के अध्याय 4 में किससे संबंधित प्राविधान में विशेष बहुमत व आधे राज्यों की संस्तुति द्वारा संशोधन होता है
संघ की न्यायपालिका - भाग 6 के अध्याय 5 में किससे संबंधित प्राविधान में विशेष बहुमत व आधे राज्यों की संस्तुति द्वारा संशोधन होता है
राज्यों के उच्च न्यायालय - भाग 11 के अध्याय 1 में किससे संबंधित प्राविधान में विशेष बहुमत व आधे राज्यों की संस्तुति द्वारा संशोधन होता है
संघ राज्य के विधायी संबंध - संसद में राज्यों के प्रतिनिधित्व से संबंधित प्राविधान में किस प्रक्रिया द्वारा संशोधन होता है
विशेष बहुमत व आधे राज्यों की संस्तुति द्वारा - सातवीं अनुसूची से संबंधित प्राविधान में किस प्रक्रिया द्वारा संशोधन होता है
विशेष बहुमत व आधे राज्यों की संस्तुति द्वारा - अनुच्छेद-368 से संबंधित प्राविधान में किस प्रक्रिया द्वारा संशोधन होता है
विशेष बहुमत व आधे राज्यों की संस्तुति द्वारा
संविधान के प्रमुख संशोधन (QNA)
- किस संशोधन द्वारा नौवीं अनुसूची को शामिल किया गया
पहला संशोधन (1951) - किस संशोधन द्वारा संसद में राज्यों के प्रतिनिधित्व को निर्धारित किया गया
दूसरा संशोधन (1952) - किस संशोधन द्वारा सातवीं अनुसूची में समवर्ती सूची की 33वीं प्रविष्टि के स्थान पर खाद्यान्न, पशुओं के लिए चारा, कच्चा कपास, जूट आदि को रखा गया जिसके उत्पादन एवं आपूर्ति को लोकहित में समझने पर सरकार उस पर नियंत्रण लगा सकती है
तीसरा संशोधन (1954) - किस संशोधन के तहत व्यक्तिगत संपत्ति को लोकहित में राज्य द्वारा हस्तगत किए जाने की स्थिति में न्यायालय को इसकी क्षतिपूर्ति के संबंध में परीक्षा करने से रोका गया
चौथा संशोधन (1955) - किस संशोधन द्वारा भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन हुआ
सातवाँ संशोधन (1956) - किस संशोधन द्वारा संविधान की प्रथम अनुसूची में परिवर्तन करके भारत और पाकिस्तान के बीच 1958 की संधि की शर्तों के अनुसार बेरुबारी, खुलना आदि क्षेत्र पाकिस्तान को दे दिए गए
नौवाँ संशोधन (1960) - किस संशोधन द्वारा दादरा और नगर हवेली को भारतीय संघ में शामिल कर उन्हें संघीय क्षेत्र की स्थिति प्रदान की गई
दसवाँ संशोधन (1961) - किस संशोधन द्वारा गोवा, दमन संघ में एकीकरण किया गया और द्वीव का भारतीय
बारहवाँ संशोधन (1962) - किस संशोधन द्वारा नागालैंड के संबंध उसे एक राज्य का दर्जा दे दिया गया में विशेष प्राविधान अपनाकर
13वाँ संशोधन (1962) - किस तिथि को नागालैंड पूर्ण राज्य बन गया
1 दिसंबर, 1963 - किस संशोधन द्वारा पुदुचेरी को संघ राज्य क्षेत्र जोड़ा गया के रूप में प्रथम अनुसूची में
14वाँ संशोधन (1963) - किस संशोधन द्वारा हिमाचल प्रदेश, गोवा, दमन और द्वीव, पुदुचेरी और मणिपुर में विधानसभाओं की स्थापना की व्यवस्था की गई
14वाँ संशोधन (1963) - किस संशोधन द्वारा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवामुक्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई तथा अवकाश प्राप्त न्यायाधीशों की उच्च न्यायालय में नियुक्ति से संबंधित प्राविधान बनाए गए
15वाँ संशोधन (1963) - किस संशोधन द्वारा पंजाब का भाषायी आधार पर पुनर्गठन हुआ
18वाँ संशोधन (1966) - किस संशोधन द्वारा चुनाव आयोग के अधिकारों में परिवर्तन किया गया एवं उच्च न्यायालयों को चुनाव याचिकाएँ सुनने का अधिकार दिया गया
19वाँ संशोधन (1966) - किस संशोधन द्वारा आठवीं अनुसूची में ‘सिंधी’ भाषा को जोड़ा गया
21वाँ संशोधन (1967) - किस संशोधन द्वारा मेघालय को एक स्वतंत्र राज्य के रूप में स्थापित करने तथा उसके लिए विधानमण्डल और मंत्रिपरिषद का उपबंध करने की शक्ति संसद को प्रदान की गई
22वाँ संशोधन (1968) - किस संशोधन द्वारा विधान पालिकाओं में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण एवं आंग्ल भारतीय समुदाय के लोगों का मनोनयन दस वर्षों के लिए और बढ़ा दिया गया
23वाँ संशोधन (1969) - किस संशोधन द्वारा संसद को मौलिक अधिकारों सहित संविधान के किसी भी भाग में संशोधन का अधिकार दिया गया
24वाँ संशोधन (1971) - किस संशोधन द्वारा भूतपूर्व देशी राज्यों के शासकों की विशेष उपाधियाँ एवं उनके प्रिवीपर्स को समाप्त कर दिया गया
26वाँ संशोधन (1971) - किस संशोधन द्वारा मिजोरम एवं प्रदेश के रूप में स्थापित किया गया अरुणाचल प्रदेश को केंद्र शासित प्रदेश के रूप में स्थापित किया गया
27वाँ संशोधन (1971) - किस संशोधन द्वारा केरल भू-सुधार (संशोधन) अधिनियम 1969 तथा केरल भू-सुधार (संशोधन) अधिनियम, 1971 को संविधान की नौवीं अनुसूची में रखा गया जिससे इसकी संवैधानिवैधता को न्यायालय में चुनौती न दी जा सके
29वाँ संशोधन (1972) - किस संशोधन द्वारा लोकसभा की अधिकतम् सदस्य संख्या 547 कर दी गई जिनमें से 545 निर्वाचित व 2 राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होंगे
31वाँ संशोधन (1973) - किस संशोधन द्वारा सिक्किम का संरक्षित राज्यों का दर्जा समाप्त कर उसे संबद्ध राज्य के रूप में संघ में शामिल किया गया
35वीं संशोधन (1974) - किस संशोधन द्वारा सिक्किम को भारतीय संघ में 22वें राज्य के रूप में प्रवेश दिया गया
36वाँ संशोधन (1975) - किस संशोधन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में व्यवस्थापिका तथ मंत्रिपरिषद की स्थापना की गई
37वाँ संशोधन (1975) - किस संशोधन द्वारा राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं लोक सभा अध्यक्ष के निर्वाचन संबंधी विवादों को न्यायिक परीक्षण से मुक्त कर दिया गया
39वाँ संशोधन (1975) - किस संशोधन द्वारा राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की सेवा मुक्ति की आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई
41वीं संशोधन (1976) - किस संशोधन को लघु संविधान की संज्ञा प्रदान की गई है
42वाँ संशोधन (1976) - किस संशोधन द्वारा संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्म निरपेक्ष’, ‘समाजवादी’ और ‘अखंडता’ शब्द जोड़े गए
42वाँ संशोधन (1976) - किस संशोधन द्वारा नागरिकों के 10 मूल कर्तव्य निश्चित किए गए
42वाँ संशोधन (1976) - किस संशोधन द्वारा लोकसभा व विधानसभाओं के कार्यकाल में एक वर्ष की वृद्धि की गई
42वाँ संशोधन (1976) - किस संशोधन द्वारा नीति-निदेशक तत्त्वों में कुछ नवीन तत्त्व जोड़े गए
42वाँ संशोधन (1976) - किस संशोधन द्वारा शिक्षा, नाप-तौल, वन और जंगली जानवर तथा पक्षियों की रक्षा विषय राज्य सूची से निकालकर समवर्ती सूची में रखे गए
42वाँ संशोधन (1976) - किस संशोधन द्वारा यह व्यवस्था की गई कि अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपातकाल संपूर्ण देश में लागू किया जा सकता है या किसी एक या कुछ भागों के लिए
42वाँ संशोधन (1976) - किस संशोधन द्वारा संसद द्वारा किए गए संविधान संशोधन को न्यायालय में चुनौती देने से वर्जित कर दिया गया
42वाँ संशोधन (1976) - किस संशोधन द्वारा संपत्ति के मूल अधिकार को समाप्त करके इसे विधिक अधिकार बना दिया गया
44वाँ संशोधन (1978) - किस संशोधन द्वारा लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं का कार्यकाल पुनः 5 वर्ष कर दिया गया
44वाँ संशोधन (1978) - किस संशोधन द्वारा राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव विवादों की सुनवाई का अधिकार पुनः सर्वोच्च तथा उच्च न्यायालय को ही दे दिया गया
44वाँ संशोधन (1978) - किस संशोधन में मंत्रिमण्डल द्वारा दूसरी बार भेजे गए परामर्श को राष्ट्रपति को अनिवार्यतः स्वीकार करने की बाध्यता की गई
44वाँ संशोधन (1978) - किस संशोधन द्वारा स्थापित किया गया कि ‘व्यक्ति के जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार’ को शासन के द्वारा आपातकाल में भी स्थगित नहीं किया जा सकता
44वाँ संशोधन (1978) - किस संशोधन द्वारा अनुच्छेद-33 में संशोधन कर सैन्य सेवाओं की पूरक सेवाओं में कार्य करने वालों को आवश्यक सूचनाएँ एकत्रित करने, देश की संपत्ति की रक्षा करने और कानून तथा व्यवस्था से संबंधित दायित्व भी दिए गए
50वाँ संशोधन (1984) - किस संशोधन द्वारा सैन्य सेवाओं की पूरक सेवाओं द्वारा उचित कर्तव्य पालन हेतु संसद को कानून बनाने के अधिकार भी दिए गए
50वाँ संशोधन (1984) - किस संशोधन द्वारा संविधान में 10वी अनुसूची जोड़ी गई जिसमें राजनीतिक दल-बदल पर कानूनी रोक लगाने की चेष्टा की गई है
52वाँ संशोधन (1985) - किस संशोधन द्वारा अरुणाचल प्रदेश को राज्य बनाया गया
55वाँ संशोधन (1986) - किस संशोधन द्वारा गोवा को एक राज्य का दर्जा दिया गया तथा दमर और द्वीव को केंद्र शासित प्रदेश के रूप में ही रहने दिया गया
56वाँ संशोधन (1987) - किस संशोधन द्वारा अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण के संबंध में मेघालय, मिजोरम, नागालैंड एवं अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा सीटों का परिसीमन इस शताब्दी के अंत तक कर दिया गया
57वीं संशोधन (1987) - किस संशोधन द्वारा राष्ट्रपति को संविधान का प्रामाणिक हिन्दी संस्करण प्रकाशित करने के लिए अधिकृत किया गया
58वाँ संशोधन (1987) - किस संशोधन द्वारा व्यवसाय कर की सीमा 250 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए प्रति व्यक्ति प्रतिवर्ष कर दी गई
60वाँ संशोधन (1988) - किस संशोधन द्वारा मताधिकार के लिए न्यूनतम् आवश्यक आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई
61वाँ संशोधन (1989) - किस संशोधन द्वारा अनुच्छेद-338 में संशोधन करके ‘अनुसूचित जाति तथा जनजाति आयोग’ के गठन की व्यवस्था की गई
65वाँ संशोधन (1990) - किस संशोधन द्वारा दिल्ली का नाम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली किया गया तथा इसके लिए 70 सदस्यीय विधानसभा तथा 7 सदस्यीय मंत्रिमण्डल गठन का उपबंध किया गया
69वाँ संशोधन (1991) - किस संशोधन द्वारा दिल्ली तथा पुदुचेरी की विधानसभाओं के सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में शामिल करने का प्राविधान किया गया
70वाँ संशोधन (1992) - किस संशोधन द्वारा कोंकणी, मणिपुरी और नेपाली को संविधान की आठवीं अनुसूची में जोड़ा गया
71वाँ संशोधन (1992) - किस संशोधन द्वारा संविधान में एक नया भाग 9 तथा एक नई अनुसूची 11वीं अनुसूची को जोड़ा गया
73वाँ संशोधन (1992) - किस संशोधन द्वारा शहरी क्षेत्र की स्थानीय स्वशासन संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया
74वाँ संशोधन (1993) - किस, संशोधन द्वारा संविधान की 9वीं अनुसूची में संशोधन किया गया तथा तमिलनाडु सरकार द्वारा पारित पिछड़े वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों में 69% आरक्षण का उपबंध करने वाले अधिनियम को 9वीं अनुसूची में शामिल कर दिया गया
76वाँ संशोधन (1994) - किस संशोधन द्वारा 9वीं अनुसूची में विभिन्न राज्यों द्वारा पारित 27 भूमि सुधार विधियों को शामिल किया गया जिससे 9वीं अनुसूची में कुल 284 अधिनियम हो गए,
78वाँ संशोधन (1995) - किस संशोधन द्वारा राज्यों को सरकारी नौकरियों में आरक्षित रिक्त स्थानों की भर्ती हेतु प्रोन्नति के मामलों में अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम् प्राप्तांकों में छूट प्रदान करने की अनुमति प्रदान की गई
82वाँ संशोधन (2000)