दोस्तो यह पोस्ट है Samvidhan Bharat Nirvachan Aayog Question Answer (संविधान भारत निर्वाचन आयोग प्रश्न उत्तर) इस पोस्ट में भारत निर्वाचन आयोग के सभी प्रश्न उत्तर बनाया गया है। जो आप लोगों को पढ़ने में काफी असान होगा। इसी तरह सारे सब्जेक्ट उपलब्ध कराये गए है। आप को और भी सब्जेक्ट पढ़ना है तो matrawale.com सर्च करे अपनी पढ़ाई आसान बना कर पढ़े। सारे वनलाइनर प्रश्न उत्तर उपलब्ध है।
Table of Contents
भारत निर्वाचन आयोग
- लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के लिए निर्वाचनों का वयस्क मताधिकार के आधार पर होना किस अनुच्छेद में निहित है
अनुच्छेद-326
- निर्वाचन संबंधी मामलों में न्यायालयों के हस्तक्षेप का वर्णन किस अनुच्छेद में निहित है
अनुच्छेद-329 - निर्वाचन आयोग किस प्रकार की संस्था है
संवैधानिक संस्था - विधानपरिषद के चुनावों का संचालन कौन करता है
निर्वाचन आयोग - निर्वाचन आयोग का गठन कौन करता है
राष्ट्रपति - निर्वाचन आयोग का चेयरमैन कौन होता है
मुख्य निर्वाचन आयुक्त - निर्वाचन आयुक्त की सेवा शर्त/कार्यकाल कौन निर्धारित करता है
संविधान - देश के प्रथम चुनाव आयुक्त कौन थे
सुकुमार सेन - मुख्य निर्वाचन आयुक्त के अलावा निर्वाचन आयोग में कितने चुनाव आयुक्त होते हैं
2 - भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त व अन्य चुनाव आयुक्तों का कार्यकाल कितने दिनों का होता है
अधिकतम 6 वर्ष - भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त किस आयु तक पद पर रह सकते हैं
65 वर्ष - भारत के अन्य चुनाव आयुक्त किस आयु तक पद पर रह सकते हैं
62 वर्ष - मुख्य चुनाव आयुक्त किस न्यायालय के न्यायाधीश के बराबर वेतन भोगी
सुप्रीम कोर्ट - मुख्य चुनाव आयुक्त को किस न्यायालय के न्यायाधीश की तरह पद से हटाया जा सकता है
सुप्रीम कोर्ट - राष्ट्रपति किसकी सलाह पर निर्वाचन आयुक्त को पदच्युत करता है
मुख्य निर्वाचन आयुक्त की - चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति तथा राजनीतिक दलों को चुनाव चिन्ह देना तथा राजनीतिक दलों को मान्यता देना किसका कार्य है
निर्वाचन आयोग
मुख्य निर्वाचन आयुक्त (Chief Election Commissioner)
- पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुकुमार सेन का कार्यकाल क्या था
21-03-1950 से 19-12-1958 - दूसरे सीईसी कल्याण सुंदरम् का कार्यकाल क्या था
20-12-1958 से 30-09-1967 - तीसरे सीईसी एस.पी. सेन वर्मा का कार्यकाल क्या था
01-10-1967 से 30-09-1972 - चौथे सीईसी नागेंद्र सिंह का कार्यकाल क्या था
01-10-1972 से 06-02-1973 - 5वें सीईसी टी. स्वामीनाथन का कार्यकाल क्या था
07-02-1973 से 17-06-1977 - 6ठे सीईसी एस.एल. शकधर का कार्यकाल क्या था
18-06-1977 से 17-06-1982 - 7वें सीईसी आर. के. त्रिवेदी का कार्यकाल क्या था
18-06-1982 से 31-12-1985 - 8वें सीईसी आर.बी.एस. पेरी शास्त्री का कार्यकाल क्या था
01-01-1986 से 25-11-1990 - 9वें सीईसी वी.एस. रामादेवी का कार्यकाल क्या था
26-11-1990 से 11-12-1990 - 10वें सीईसी टी. एन. शेषन का कार्यकाल क्या था
12-12-1990 से 11-12-1996 - 11वें सीईसी एम.एस. गिल का कार्यकाल क्या था
12-12-1996 से 13-06-2001 - 12वें सीईसी जे.एम. लिंग्दोह का कार्यकाल क्या था
14-06-2001 से 07-02-2004 - 13वें सीईसी टी.एस. कृष्णमूर्ति का कार्यकाल क्या था
08-02-2004 से 15-05-2005 - 14वें सीईसी बी.बी. टंडन का कार्यकाल क्या था
16-05-2005 से 29-06-2006 - 15वें सीईसी एन. गोपालस्वामी का कार्यकाल क्या था –
30-06-2006 से 20-04-2009 - 16वें सीईसी नवीन चावला का कार्यकाल क्या था
21-04-2009 से 29-07-2010 - 17वें सीईसी एस.वाई. कुरैशी का कार्यकाल क्या था
30-07-2010 से 10-06-2012 - 18वें सीईसी वी.एस. संपत का कार्यकाल क्या था
10-06-2012 से 15-01-2015 - 19वें सीईसी एच. एस. ब्रह्मा का कार्यकाल क्या था
15-01-2015 से 18-04-2015 - 20वें सीईसी नसीम जैदी का कार्यकाल क्या था
19-04-2015 से 05-07-2017 - 21वें सीईसी ए. के. जोति का कार्यकाल क्या था
06-07-2017 से 22-01-2018 - 22वें सीईसी ओ. पी. रावत का कार्यकाल क्या था
23-01-2018 से 01-12-2018 - 23वें सीईसी सुनील अरोड़ा का कार्यकाल क्या था
02-12-2018 से 12-04-2021
24वें सीईसी सुशील चंद्रा का कार्यकाल क्या रहा
13-04-2021 से अब तक
राजनीतिक दल
- भारत में एक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए किसी दल को लोक सभा या विधान सभा चुनावों में चार या अधिक राज्यों में कम-से-कम कितने मत प्राप्त करने चाहिए
6फीसदी - एक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए किसी दल को चार अथवा अधिक राज्यों में वैध मतों का छह प्रतिशत प्राप्त करने के साथ ही किसी राज्य या राज्यों से लोकसभा की कितनी सीटें जीतनी जरूरी है
4 सीटें - एक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए किसी दल को लोकसभा की कितने प्रतिशत सीटें जीतनी जरूरी है तथा उसके सदस्य तीन विभिन्न राज्यों से चुने जाने जरूरी है
2 फीसदी - एक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए किसी कम-से-कम कितने राज्यों में राज्यस्तरीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त होनी चाहिए
चार राज्यों में
परिसीमन आयोग
- किस अधिनियम के अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्रों को सीमाबद्ध करने तथा आरक्षण का प्राविधान है
परिसीमन आयोग अधिनियम 1962, 1972 - परिसीमन आयोग का अध्यक्ष कौन होता है
मुख्य निर्वाचन आयुक्त - कौन-से संशोधन द्वारा अनुच्छेद-82 में संशोधन कर परिसीमन पर वर्ष 2000 तक के लिए रोक लगा दी गई थी
42वाँ संशोधन - देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सहित सभी राज्य व केंद्रशासित प्रदेशों के निर्वाचन आयुक्त किस आयोग के सदस्य होते हैं
परिसीमन आयोग - पहले परिसीमन आयोग का गठन कब किया गया था
1952 - दूसरे परिसीमन आयोग का गठन कब किया गया था तीसरे परिसीमन आयोग का गठन कब किया गया था
1962 - तीसरे परिसीमन आयोग का गठन कब किया गया था
1973 - चौथे परिसीमन आयोग का गठन कब किया गया था
12 जुलाई, 2002 - चौथे परिसीमन आयोग के अध्यक्ष कौन थे
न्यायमूर्ति कुलदीप सिंह - केंद्रीय मंत्रिमण्डल ने चौथे परिसीमन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी कब प्रदान की
10 जनवरी, 2008 - नया परिसीमन किस जनगणना पर आधारित है
जनगणना 2001
निर्वाचन व्यवस्था
- जनता द्वारा मतदान करना क्या कहलाता है
प्रत्यक्ष निर्वाचन - मत देने का अधिकार मूल अधिकार है या विधिक अधिकार
विधिक अधिकार - डाक मतदान किस प्रकार के मतदान का उदाहरण है
परोक्ष मतदान - मतदाताओं के पंजीयन का उत्तरदायित्व किस संस्था का है
निर्वाचन आयोग - मतदान से कितने समय पहले चुनाव प्रचार बंद होता है
48 घंटे पहले - लोकसभा तथा विधानसभा में कितने मत प्राप्त नहीं करने पर किसी चुनावी प्रत्याशी की जमानत राशि जब्त कर ली जाती है
1/6 मत - भारत में मतदान की न्यूनतम् आयु क्या है
18 वर्ष - किस संविधान संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 से घटाकर दी गई है 18 वर्ष कर
16वें संशोधन द्वारा, 1989 - किस वर्ष जनप्रतिनिधित्व अधिनियम में संशोधन कर प्रवासी भारतीयों को मताधिकार दिया गया
सितंबर 2010
आम चुनाव
- नियमित अंतराल (5 वर्ष) में होने वाले लोकसभा के चुनाव को क्या कहते
आम चुनाव - भारत के किस राज्य में पहली बार गैर-कांग्रेसी सरकार बनी थी
केरल - क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संसदीय चुनाव क्षेत्र कौन सा है
लद्दाख क्षेत्र - क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कौन सा है
चाँदनी चौक (दिल्ली) - चुनाव प्रक्रिया का आरंभ किस धारा के अंतर्गत जारी की गई राष्ट्रपति उद्घोषणा से होता है
अधिनियम 1951 की धारा 14 - उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कितने दिन का समय दिया जाता है
8 दिन - कार्यकाल के पहले ही लोकसभा/विधानसभा भंग होने पर किए गए चुनाव को क्या कहते हैं
मध्यावधि चुनाव - लोकसभा के लिए पहले मध्यावधि चुनाव कब हुए थे
1977 में - किसी लोकसभा/विधानसभा सदस्य की मृत्यु के कारणवश खाली सीट पर कराए जाने वाले चुनाव को क्या कहते हैं
उपचुनाव
चुनाव सुधार
- दिनेश गोस्वामी समिति किस विषय से संबंधित है
निर्वाचन सुधार - चुनाव खर्च हेतु सार्वजनिक कोष के बारे में सुझाव देना किस समिति का मुख्य उद्देश्य था
इन्द्रजीत समिति - किस समिति ने चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशी के लिए न्यूनतम् शैक्षिक अर्हता निर्धारित करने की सिफारिश की
के. संथानम समिति - किस संविधान संशोधन के जरिए लोकसभा के साथ-साथ विधानसभाओं के चुनाव में वोट डालने की उम्र को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया।
61वां संविधान संशोधन, 1988 - किस वर्ष प्रयोग के तौर पर पहली बार इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली विधानसभा के चुनाव में हुआ
1998 - वर्ष 1999 में किस राज्य के संपूर्ण विधानसभा चुनाव में पहली बार ईवीएम का पूर्ण रूप से इस्तेमाल हुआ
गोवा - किस वर्ष के संपूर्ण लोकसभा चुनावों में पहली बार इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का पूर्ण रूप से इस्तेमाल हुआ
2004
दल-बदल विरोधी कानून
- किस कानून के अंतर्गत अपने दल की सदस्यता छोड़ देने पर संसद सदस्य या राज्य विधानमण्डल के किसी सदस्य की सदस्यता समाप्त हो जाती है
दल-बदल विरोधी कानून - किस संविधान संशोधन द्वारा सांसदों और विधायकों द्वारा एक राजनीतिक दल से दूसरे दल में जाने के आधार पर अयोग्यता के बारे में प्राविधान किया गया
52वां संविधान संशोधन, 1985 - दल-बदल विरोधी कानून के लिए संविधान के 4 अनुच्छेदों में परिवर्तन का कौन सी अनुसूची जोड़ी गई
10वीं अनुसूची
संघ लोक सेवा आयोग
- कौन-से अधिनियम के अंतर्गत लोक सेवा आोयग की स्थापना की गई
भारत सरकार अधिनियम,1919 - लोक सेवा आयोग की स्थापना कब की गई
1926 - लोक सेवा आयोग की स्थापना के लिए विधि आयोग ने सिफारिश कब की थी
1924 - अखिल भारतीय सेवाएँ किस अनुच्छेद में निहित हैं
अनुच्छेद-312 - संघ और राज्यों के लिए लोक सेवा आयोग किस अनु्च्छेद में निहित हैं
अनुच्छेद -315 - लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति और पदावधि किस अनुच्चेद में निहित है
अनुच्छेद 316 - लोक सेवा आयोंगों के कृत्य किस अनुच्छेद में निहित है
अनुच्छेद 320 - संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है
राष्ट्रपति द्वारा - संविधान के कौन- से अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों के हटा सकता है
अनु्च्छेद 317 - संघ लोक सेवा आोयग के अध्यक्ष और सदस्यों की अधिकतमं आयु कितनी निर्धारित की गई है
65 वर्ष - राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है
राज्यपाल द्वारा - राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति कितने वर्षों के लिए की जाती है
6 वर्षेों के लिए - राज्य लोक सेवा आोयग के अध्यक्ष और सदस्यों की अधिकतम् आयु कितनी निर्धारित की गई है
62 वर्ष - सिविल सेवा दिवस किस तिथि को अपनाया जाता है
21 अप्रैल - सिविल सेवा दिवस कब से मनाया जा रहा है
2006 - डी.एस. कोठारी आयोग की स्थापना कब की गई
1976 - 1989 में सिविल सर्विसेज परीक्षा पद्धति की समीक्षा हेतु कौन सी समिति गठित की गई
सतीश चंद्रा - सिविल सेवा में सुधार हेतु कौन सी समिति गठित की गई
पी.सी. होता समिति - वीरप्पा मोइली समिति का गठन कब किया गया
2005