Free 100 Sambidhan ke Bhag Aur Anusoochiya Important Question ( संविधान के भाग और अनुसूचियाँ )

हेलों दोस्तों आज का पोस्ट जो   Free 100 Sambidhan ke Bhag Aur Anusoochiya Important Question ( संविधान के भाग और अनुसूचियाँ ) है। यह आप लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक हैं। कम्पटीशन के परीक्षा में संविधान के अनुसूचियाँ से बहुत प्रश्न उठाता है। आप लोगों मेरा निवेदन हैं इस matrawale साइट पर आये और सारी जानकारी ले । इस पोस्ट में कम्पटीशन के सारे सब्जेक्ट दिया गया है। केवल महत्वपूर्ण प्रश्न लिया गया है।

संविधान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

  • संविधान में कितने कुल अध्याय या भाग है
    22
  • मूल संविधान में कितने अनुच्छेद थे
    395
  • वर्तमान में संविधान में कितने अनुच्छेद हैं
    395 ( उपधाराओं के आधार पर 448 )
  • मूल संंविधान में कितनी अनुसूचियाँ थी
    8
  • वर्तमान में संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं
    12
  • संविधान के भाग-1 से संबंधित विषय क्या है
    संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र
Free 100 Sambidhan ke Bhag aur Anusuchiya Important Question
Free 100 Sambidhan ke Bhag aur Anusuchiya Important Question
  • संविधान के भाग -1 में कौन से अनुच्छेद शामिल हैं
    अनुच्छेद 1 से 4
  • संविधान के भाग – 2 में कौन से अनुच्छेद शामिल हैं
    अनुच्छेद 5 – 11
  • संविधान के भाग – 3 से संबंधित विषय क्या हैं
    मौलिक अधिकार
  • संविधान के भाग – 3 में कौन से अनुच्छेद शामिल है
    अनुच्छेद 12 से 35
  • संविधान के भाग -4 से संबंधित विषय क्या है
    नीति – निदेशक तत्त्व
  • संविधान के भाग -4 ( क ) से संबेधित विषय क्या है
    मूल कर्तव्य
  • संविधान के भाग – 4 ( क ) में कौन सा अनुच्छेद शामिल हैं
    अनुच्छेद 51 ( क )
  • संविधान के भाग – 5 से संबंधित विषय क्या है
    संघ
  • संविधान के भाग- 5 में कौन से अनुच्छेद शामिल है
    अनुच्छेद 52 से 151
  • संविधान के भाग – 6 से संबंधित विषय क्या है
    राज्य
  • संविधान के भाग-7 में कौन से अनुच्छेद शामिल हैं
    अनुच्छेद 238
  • संविधान के भाग-8 से संबंधित विषय क्या है
    संघ राज्य क्षेत्र
  • संविधान के भाग -8 में कौन से अनुच्छेद शामिल हैं
    अनुच्छेद 239 से 242
  • संविधान के भाग – 9 से संबंधित विषय क्या है
    पंचायतें
  • संविधान के भाग-9 में कौन से अनुच्छेद शामिल हैं
    अनुच्छेद 243 से 243 ( ण )
  • संविधान के भाग -9 ( क )ः से संबंधित विषय क्या हैं
    नगर पालिकाएँ
  • संविधान के भाग -9 ( क ) में कौन सा अनुच्छेद शामिल हैं
    अनुच्छेद 243 ( यछ )
  • संविधान के भाग – 10 में कौन से अनुच्छेद शामिल हैं
    अनुच्छेद 244
  • संविधान के भाग – 11 से संबंधित विषय क्या हैं
    संघ और राज्यों के बीच संबंध
  • संविधान के भाग -11 में कौन से अनुच्छेद शामिल हैं
    अनुच्छेद 245 से 263
  • संविधान के भाग – 12 से संबंधित विषय क्या है
    वित्त, संपत्ति संविदाएँ और वाद
  • संविधान के भाग -12 में कौन से अनुच्छेद शामिल हैं
    अनुच्छेद 264 से 300
  • विधान के भाग – 13 में कौन से अनुच्छेद शामिल हैं
    अनुच्छेद 301 से 307
  • संविधान के भाग -14 से संबंधित विषय क्या है
    संघ एवं राज्यों के अधीन सेवाएँ
  • संविधान के भाग – 14 में कौन से अनुच्छेद शामिल हैं
    अनुच्छेद 308 से 323

 

  • संविधान के भाग – 15 में कौन से अनुच्छेद शामिल हैं
    अनुच्छेद 324 से 329
  • संविधान के भाग – 16 से संबंधित विषय क्या है
    कुछ वर्गों के संबंध में विशेष उपबंध
  • संविधान के भाग – 16 में कौन से अनुच्छेद शामिल हैं
    अनुच्छेद 330 से 342
  • संविधान के भाग – 17 से संबंधित विषय क्या हैं
    राजभाषा

 

  • संविधान के भाग -17 में कौन से अनुच्छेद शामिल हैं
    अनुच्छेद 343 से 351
  • संविधान के भाग -18 से संबंधित विषय क्या हैं
    आपात उपबंध
  • संविधान के भाग – 18 में कौन से अनुच्छेद शामिल हैं
    अनुच्छेद 352 से 360
  • संविधान के भाग – 19 में कौन से अनुच्छेद शामिल हैं
    प्रकीर्ण
  • संविधान के भाग-19 में कौन से अनुच्छेद शामिल हैं
    अनुच्छेद 361 से 367
  • संविधान के भाग -20 से संबंधित विषय क्या हैं
    संविधान संशोधन
  • संविधान के भाग- 20 में कौन से अनुच्छेद शामिल हैं
    अनुच्छेद 368
  • संविधान के भाग- 21 से संबंधित विषय क्या हैं
    अस्थायी संक्रमणकालीन और विशेष उपबन्ध
  • संविधान के भाग – 21 में कौन से अनुच्छेद शामिल हैं
    अनुच्छेद 369 से 392
  • संक्षिप्त नाम, प्रांरभ, हिन्दी में प्राधिकृत पाठ और निरसन संविधान के किस भाग से संबंधित विषय हैं
    भाग – 22
  • संविधान के भाग – 22 में कौन से अनुच्छेद शामिल हैं
    अनुच्छेद 393 से 395

संविधान की अनुसूचियाँ 

 

  • भारतीय संघ के घटक राज्यों ( 28 ) एवं संघ शासित क्षेत्रों ( 8 ) का उल्लेख किस अनुसूची में किया गया हैं
    पहली अनुसूची
  • भारतीय राज – व्यवस्था के विभिन्न पदाधिकारियों को प्राप्त होने वाले वेतन, भत्ते और पेंशन आदि का उल्लेख किस अनुसूची में किया गया हैं
    दूसरी अनुसीची
  • विभिन्न पदाधिकारीयों द्वारा पद – ग्रहण के समय ली जाने वाली शपथ का उल्लेख किस अनुसूची में किया गया हैं
    तीसरी अनुसूची

 

  • राज्यसभा में विभिन्न राज्यों तथा संघीय क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व का उल्लेख किस अनुसूची में किया गया हैं
    चौथी अनुसूची
  • विभिन्न अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित जनजाति के प्रशासन और नियंत्रण के बारे में उल्लेख किस अनुसूची में किया गया हैं
    पाँचवी अनुसूची 
  • असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्यों के जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन के बारें में उल्लेख किस अनुसूची में किया गया हैं
    छठी अनुसूची 
  • केंद्र एवं राज्यों के बीच शक्तियों के बँटवारे के बारे में उल्लेख किस अनुसूची में किया गया हैं
    सातवीं अनुसूची
  • सातवीं अनुसूची के अंतर्गत कितनी सूचियाँ हैं
    3 ( संघ सूची, राज्य सूची व समवर्ती सूची ) 
  • संघ सूची में दिए गए विषय पर कौन सी सरकार कानून बनाती है
    केन्द्र सरकार 
  • वर्तमान समय में संघ सूची में कितने विषय हैं
    100
  • राज्य सूची में दिए गए विषय पर कौन सी सरकार कानून बनाती है
    राज्य सरकार 
  • संविधान के लागू होने के समय राज्य सूची मे कितने विषय थे 
    66
  • वर्तमान समय में राज्य सूची में कितने विषय हैं
    61
  • किस सूची में दिए विषय पर केंन्द्र एवं राज्य दोनों सरकारें कानून बना सकती हैं
    समवर्ती सूची
  • वर्तमान मेंं समवर्ती सूची में कितनी विषय हैं 
    52
  • भारत की 22 भाषाओं का उल्लेख किस अनुसूची में किया गया हैं
    आठवीं अनुसूची
  • मूल रूप से आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाएँ थीं 
    14

 

  • सिंधी भाषा को आठवी अनुसूची में कब जोड़ा गया 
    1967
  • कोंकणी, मणिपुरी तथा नेपाली भाषा को आठवी अनुसूचीं में कब जोड़ा गया
    1992 
  • मैथिली, संथाली, डोगरी तथा बोडो भाषा को आठवी अनुसूची में कब जोड़ा गया 
    2004 
  • प्रथम संविधान संशोधन, 1951 द्वारा संविधान में कौन सी अनुसीूची में किया गया हैं
    नौवीं अनुसीची
  • वर्तमान में नौवी अनुसूची में कितने अधिनियम हैं
    284
  • ग्यारहवी अनुसूची को किस संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया 
    73वाँ संशोधन, 1993
  • ग्यारहवी अनुसूची में किसका उल्लेख किया गया हैं
    पंचायती राज का 
  • ग्यारहवीं अनुसूची में कितने विषय हैं
    29
  • 74वें संशोधन, 1993 द्वारा संविधान में कौन सी अनुसूची जोड़ी गई 
    बारहवीं अनुसूची
  • शहरी क्षेत्र की स्थानीय स्वशासन संस्थाओं का उल्लेख किस अनुसूची मे किया गया हैं
    बारहवीं अनुसूची
  • बारहवीं अनुसूची  में कितने विषय दिए गए हैं 
    18
  • पहली अनुसूची और चौथी अनुसूची के संशोधन तथा अनुपूरक आनुषांगिक और पारिणामिक विषयों का उपबंध करने के लिए अनुच्छेद-2 और 3 के अधीन बनाई गई विधि किस अनुच्छेद में दी गई हैं
    अनुच्छेद-4 में 

संविधान की प्रस्तावना

 

  • भारतीय संविधान के किस भाग को संविधान की कुंंजी कहा जाता हैं
    प्रस्तावना
  • किस मामले में संविधान की प्रस्तावना को संविधान की कुंजी कहा जाता हैं
    बेरूबारी मामला
  • संविधान के तत्व ज्ञान ( दर्शन ) को इसका कौन सा भाग प्रकट करता हैं
    प्रस्तावना
  • संविधान निर्माताओं ने संविधान के किस भाग पर सबसे अधिक ध्यान दिया
    प्रस्तावना पर
  • संविधान की प्रस्तावना में देश को किस नाम से पुकारा गया है
    इंडिया जोकि भारत हैं
  • संविधान के किसी भी उपबंध में किस अनुच्छेद के अधीन, उद्देशिका तथा संविधान की मोटी – मोटी रूपरेखा के अंतर्गत संशोधन किया जा सकता हैं
    अनुच्छेद – 368
  • किस संशोधन अधिनियम में भारतीय संविधान की उद्देशिका में परिवर्तन किए गए
    42वें संशोधन में
  • भारत में संविधान की प्रस्तावना में संशोधन कब हुआ
    1976

 

  • प्रस्तावना के किस शब्द का अर्थ सामाजिक न्याय है
    समाजवाद
  • प्रस्तावना का कौन सा शब्द दर्शाता है कि भारत किसी निश्चित धर्म का समर्थन नहीं करता हैं
    धर्मनिरपेक्ष
  • संविधान की प्रस्तावना का वह प्राविधान जो सभी नागरिकों को मतदान का अधिकार देता है, क्या कहलाता है
    गणतंत्र या प्रजातंत्र
  • कौन सा शब्द दर्शाता है कि भारत में वंशवादी शासन नही है
    गणतंत्र
  • भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार भारत के शासन की शक्ति किसके पास है
    लोक कल्याण
  • किस राज्य का उद्देश्य कमजोर वर्गों के कल्याम का प्रबंध करना हैं
    कल्याणकारी राज्य

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top