Prithvi ki Vayumandal ka Important Question ( पृथ्वी की वायुमण्डल का महत्वपूर्ण प्रश्न )

इस पोस्ट में पृथ्वी की वायुमण्डल से  Prithvi ki Vayumandal ka Important Question ( पृथ्वी की वायुमण्डल का महत्वपूर्ण प्रश्न ) सम्बधिंत वायु व पवन, प्रचलित या स्थायी पवनें, व्यापारिक पवनें, पछुआ पवने, चक्रवात से महत्वपूर्ण प्रश्न दिया जाएगा। आप लोग इस matra wale साइट पर आइए और सारे टॉपिक कवर करिए।

वायु व पवन ( Air and Wind ) 

  • वायुमण्डल का वह विशाल व विस्तृत भाग क्या कहलाता है जिसमें तापमान तथा आर्द्रता के भौतिक लक्षण क्षैतिज दिशा में समरूप होते हैं
    वायुराशि
  • पृथ्वी के धरातल पर वायुदाब में क्षैतिज विषमताओं के कारण उच्च वायुदाब क्षेत्र से निम्न वायुदाब क्षेत्र की ओर बहने वाली को क्या कहते हैं
    पवन
  • क्षैतिज रूप से गतिशील हवा को क्या कहते हैं
    पवन
Prithvi ki Vayumandal ka Important Question
Prithvi ki Vayumandal ka Important Question
  • ऊर्ध्वाधर दिशा में गतिशील हवा को क्या कहते है
    वायुधारा
  • पवन के कौन से तीन प्रकार है
    प्रचलित, मौसमी व स्थानीय पवन

प्रचलित या स्थायी पवनें ( Regular or Primary Winds )

  • पृथ्वी के विस्तृत क्षेत्र पर एक ही दिशा में वर्ष भर चलने वाली पवन को क्या कहते हैं
    स्थायी पवन
  • किस प्रकार की पवनो को प्रचलित, निश्चित, सनातनी या ग्रहीय पवन भी कहते हैं
    स्थायी पवनें
  • पछुआ पवन, व्यापारिक पवन और ध्रवीय पवन किस प्रकार की पवनों के उदाहरण है
    स्थायी पवनें

व्यपारिक पवनें ( Trade Winds )

  • दोनों गोलाद्धों में 30 डिग्री उत्तरी और  30 डिग्री दक्षिणी अक्षांशों के क्षेत्रों यानि उपोष्ण उच्च वायुदाब कटिबंधों से भूमध्य रेखीय निम्न वायुदाब कटिबंधों की ओर वर्ष भर निरंतर प्रावाहित होने वाली पवन कौन – सी होती है
    व्यापारिक पवन
  • कौन सी पवनें उष्णकटिबंधीय सागरों के पूर्वी भाग में अधिक चलती है
    व्यापारिक पवन
  • व्यापारिक पवनों को अन्य किस नाम से जाना जाता है
    सन्मार्गी हवाएँ

पछुआ पवनें ( Westerlies ) 

  • दोनों गोलार्ध्दो में उपोष्ण उच्च वायुदाब कटिबंधों से उपध्रुवीय निम्न वायुदाब कटिबंधों की और चलने वाली स्थायी पवन को क्या कहते हैं
    पछुआ पवन
  • पछुआ पवन का सबसे प्रबल विकास किन अक्षांशों के मध्य पाया जाता है
    दक्षिणी गोलार्ध्द में 40 डिग्री से 65 डिग्री अक्षांशों के बीच
  • पछुआ पवनों को 40  डिग्री दक्षिणी अक्षांश पर क्या कहा जाता है
    गरजता चालीसा
  • पछुआ पवनों को  50 डिग्री दक्षिणी पर क्या कहा जाता है
    भयंकर पचासा
  • पछुआ पवनों को 60 डिग्री दक्षिणी अक्षांश पर क्या कहा जाता है
    चीखता साठा

ध्रुवीय पवनें ( Polar Winds ) 

  • ध्रुवीय उच्च वायुदाब की पेटियों से उपध्रुवीय निम्न वायुदाब की पेटियों की ओर प्रवाहित स्थायी पवन को किस नाम से जाना जाता है
    ध्रुवीय पवन
  • ध्रुवीय पवनों को उत्तरी गोलार्ध्द में क्या कहा जाता है
    नॉर इस्टर्स 
  • ध्रुवीय पवनें किस गोलार्ध्द में ज्यादा नियमित होती है
    दक्षिणी गोलार्द्ध 
  • उपध्रुवीय निम्न वायुदाब के क्षेत्रों में ध्रुवीय व पछुआ पवनों जैसी विपरीत स्वभाव वाली पवनों के मिलने के कारण किन चक्रवातों का जन्म होता है
    शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवातों का 

मौसमी पवनें ( Periodical Winds ) 

  • मौसम या समय के परिवर्तन के साथ जिन पवनों की दिशा बदल जाती है, उन्हें क्या कहते हैं 
    मौसमी पवन
  • मौसमी पवन का सबसे अच्छा उदाहरण क्या है
    मानसूनी पवन

मानसून 

  • मानसून शब्द अरबी भाषा के किस शब्द से बना है
    मौसिम
  • मौसिम का अर्थ किससे है
    मौसम
  • मानसून शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ चलने वाली पवनों के लिये किया गया 
    अरब सागर
  • मानसूनी पवनें किस ऋतु में 6 माह समुद्र से स्थल की ओर चलती हैं
    ग्रीष्म ऋतु
  • मानसूनी पवनें किस ऋतु  में 6 माह समुद्र से स्थल की ओर चलती है
    ग्रीष्म ऋतु
  • मानसूनी पवनें किस ऋतु में 6 माह स्थल से समुद्र की ओर प्रवाहित होती है
    शीत ऋतु
  • स्थल व जल के गर्म होने की अलग – अलग प्रवृति के कारण किन पवनों की दिशा में परिवर्तन होता है
    मानसूनी पवन
  • मानसूनी पवनों की उत्पत्ति किन रेखाओं के बीच स्थित सन्मार्गी पवनों की पेटी में होती है
    कर्क व मकर रेखाएँ

स्थानीय पवनें ( Local Winds ) 

  • जिन पवनों का विकास स्थानीय स्तर पर तापमान व वायुदाब में अंतर के कारण होता है उन्हें क्या कहते हैं 
    स्थानीय पवन
  • स्थानीय पवनों का संबंध किस मण्डल की निचली परतों तक ही सीमित रहता है
    क्षोभमण्डल 
  • स्थानीय पवन को अन्य किस नाम से जाना जाता है
    अस्थायी पवन
  • स्थानीय पवन कितने प्रकार की होती है
    गर्म व ठंडी

स्थल व समुद्र समीर

  • समुद्रीय समीर, स्थलीय समीर, पर्वतीय समीर व घाटी समीर किस प्रकार की पवनें है
    सामयिक पवन
  • दिन में सागरीय उच्च दाब से स्थलीय निम्न दाब की ओर प्रवाहित होने वाली हवा को क्या कहते है
    समुद्री या सागरीय समीर
  • कौन सी हवा समुद्रतटीय क्षेत्रों के तापमान और आर्द्रता को प्रभावित करती है
    समुद्री समीर
  • रात को स्तलीय उच्च दाब ेस सागरीय निम्न दाब की ओर प्रभावित होने वाली हवा को क्या कहते हैं
    स्थलीय समीर
  • दिन के समय जो पवनें घाटी के तल से पर्वत शिखर की ओर बहती है, उन्हें क्या कहा जाता है
    घाटी समीर

चक्रवात ( Cyclones ) 

  • दो भिन्न ताप वाली वायु राशियों से किस प्रकार की पवनों की उत्पत्ति होती है
    चक्रवात
  • उत्तरी गोलार्द्ध में चक्रवात की दिशा क्या होती है
    घड़ी की सुई के विपरीत
  • दक्षिणी गोलार्द्ध में चक्रवात की दिशा क्या होती है
    घड़ी की सुईं के अनुकूल
  • चक्रवात की आकृति कैसी होती है
    अंडाकार
  • चक्रवात का शांत क्षेत्र क्या कहलाता है
    चक्षु

शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवात ( Temperarte Cyclones )

  • शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवात किन अक्षांशों के मध्य उत्पन्न होते है
    30 डिग्री से 65 डिग्री अक्षांश
  • शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में किन क्षेत्रों से आने वाली शीतल व भारी वायुराशि के विषुवतीय क्षेत्रों से जाने वाली उष्ण वायुराशियों से मिलने पर चक्रवातों की उत्पत्ति होती है
    ध्रुवीय क्षेत्रों से
  • कौन से चक्रवात महाद्वीपों पर विकसित होते हैं
    शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवात
  • शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवात किस मौसम से अधिक प्रबल होते हैं
    शीतकाल में

उष्णकटिबंधीय चक्रवात ( Tropical Cyclones )

  • कर्क रेखा व मकर रेखा के बीच किन चक्रवातों का जन्म होता है
    उष्णकटिबंधीय चक्रवात
  • कर्क रेखा व मकर रेखा के बीच किस कारण से निम्न दाब का क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है जिससे उष्णकटिबंधीय चक्रवातों की उत्पत्ति होती है
    अत्यधिक तापमान
  • कौन से चक्रवात अपनी गति व तूफानी स्वभाव के कारण अत्यन्त विनाशकारी होते है
    उष्णकटिंबधीय चक्रवात
  • किन चक्रवातों का आकार छोटा होता है किंन्तु तीव्रता सर्वाधिक होती है
    उष्णकटिबंधीय चक्रवात
  • उष्ण कटिबंधीय चक्रवात को चीन, जापान व फिलीपींस में किस नाम से जानते हैं
    टाइफून
  • उष्ण कटिबंधीय चक्रवातों को ऑस्ट्रेलिया में किस नाम से जाना जाता है
    विलीविली
  • कौन सा चक्रवात सबसे छोटा लेकिन सबसे अधिक विनाशकारी उष्ण कटिबंधीय चक्रवात होता है
    टोरनेडो
  • टोरनेडो चक्रवात का संबंध किस देश से है
    उत्तर अमेरिका से
  • स्थलीय अमेरिका में आने वाले चक्रवात को किस नाम से जाना जाता है
    ट्विस्टर

प्रतिचक्रवात  ( Anticyclones )

  • केन्द्र से बाहर की ओर चलने वाली उच्च दबाव वाली हवाएँ क्या कहलाती हैं
    प्रतिचक्रवात
  • किन चक्रवातों की विशेषता स्वच्छ आसमान है
    प्रतिक्रवात
  • प्रतिचक्रवात किस क्षेत्र में उत्पन्न होते है
    भूमध्यरेखीय क्षेत्र में 
  • प्रतिचक्रवात की आकृति कैसी होती है
    गोलाकार
  • कौन सी वायुराशि चक्रवात की तुलना में बड़ी होती है
    प्रतिचक्रवात
  • प्रतिचक्रवात में वायुदाब कहाँ सबसे अधिक होता है
    केन्द्र में 

आर्द्रता व वर्षा 

  • वायुमण्डल में उपस्थित जलवाष्प को क्या कहते हैं
    वायुमण्डल की आर्द्रता 
  • आर्द्रता के कौन से तीन प्रकार हैं
    निरपेक्ष, विशिष्ट और सापेक्ष आर्द्रता 
  • वायु की प्रति इकाई आयतन में विद्यमान जलवाष्प की मात्रा को क्या कहते हैं
    निरपेक्ष आर्द्रता 
  • निरपेक्ष आर्द्रता को किसमें व्यक्त किया जाता है
    ग्राम प्रति घन मीटर
  • वायु के प्रति इकाई भार में जलवाष्प के भार को क्या कहते है
    विशिष्ट आर्द्रता 
  • विशिष्ट आर्द्रता को किसमें व्यक्त किया जाता है
    ग्राम प्रति किग्रा
  • किसी भी तापमान पर वायु में उपस्थित जलवाष्प तथा उसी तापमान पर उसी वायु की जलवाष्प धारण करने की क्षमता के अनुपात को क्या कहते है
    सापेक्ष आर्द्रता
  • संतृप्त वायु की सापेक्ष आर्द्रता कितनी होती है
    100 फीसदी
  • रेगिस्तानों में बादल क्यों नहीं बरसते हैं
    कम आर्द्रता के कारण 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top