President important question in the constitution ( संविधान में राष्ट्रपति का महत्वपूर्ण प्रश्न )

आज संविधान का पोस्ट है जो President important question in the constitution ( संविधान में राष्ट्रपति का महत्वपूर्ण प्रश्न ) देखिए दोस्तो आप लोग इस पोस्ट को शुरू अन्त तक पढ़िए । आप लोगो को सारे सब्जेक्ट का प्रश्न उत्तर मिल जाएगा जो  कम्पटीशन लेवल में पूछा जाता है । आप लोग इस matrawale साइट पर आए अच्छी जानकारी प्राप्त करे।

राष्ट्रपति ( President ) 

  1. देश का संवैधानिक प्रधान कौन कहलाता है 
    राष्ट्रपति 
  2. भारत की प्रथम नागरिक कौन कहलाता है 
    राष्ट्रपति 
President important question in the constitution
President important question in the constitution
  1. भारत का राष्ट्रपति किस अनुच्छेद में निहित है 
    अनुच्छेद – 52
  2. भारतीय संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है 
    राष्ट्रपति में 
  3. संघ की कार्य पालिका शक्ति किस अनुच्छेद में निहित है 
    अनुच्छेद- 53
  4. किस अनुच्छेद में कहा गया है कि भारत सरकार की समस्त कार्यपालिका कार्यवाही राष्ट्रपति के नाम से हुई कही जाएगी 
    अनुच्छेद- 77 
  5. नाममात्र की कार्यपालिका कौन है 
    राष्ट्रपति 
  6. वास्तविक कार्यपालिका कौन है 
    प्रधानमंत्री व उसका मंत्रिमण्डल 

योग्यताएँ व निर्वाचन 

  1. किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति का निर्वाचन अप्रत्यक्ष रूप से आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय प्रणाली के माध्यम से एक निर्वाचक मण्डल द्वा्रा किया जाता है 
    अनुच्छेद- 54
  2. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति के निर्वाचन की पद्धति बताई गई है 
    अनुच्छेद – 55
  3. राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए अर्हताएँ किस अनुुच्छेद में निहित है 
    अनुच्छेद – 58
  4. राष्ट्रपति के पद के लिए शर्ते किस अनुच्छेद में निहित है 
    अनुच्छेद – 59
  5. संविधान के अनुच्छेद 71 के अनुसार राष्ट्रपति / उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से उत्पन्न सभी विवादों की जाँच या निपटारा कौन करता है 
    उच्चतम् न्यायालय 
  6. किस अनुच्छेद के अंतर्गत समस्त कार्य जैसे संधि – समझौते आदि राष्ट्रपति के नाम पर किए जाते है 
    अनुच्छेद77 व 299 
  7. भारत का नागरिक होना, 35 वर्ष की आयु पूरी होना, लोकसभा का सदस्य निर्वाचित किए जाने के योग्य होना, चुनाव के समय लाभ के पद पर नहीं होना आदि योग्यताएँ किस पद की मुख्य शर्ते है 
    राष्ट्रपति 
  8. राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए निर्वाचन – मण्डल में कौन – कौन शामिल है 
    राज्यसभा, लोकसभा, राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य 
  9. किन दो केंद्रशासित प्रदेशों की विधानसभाओं को राष्ट्रपति के निर्वाचन में शामिल किया गया है 
    दिल्ली और पुदुचेरी 
  10. दिल्ली एवं पुदुचेरी विधानसभओं के निर्वाचित सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में किस अधिनियम के द्वारा शामिल किया गया 
    70वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992
  11. राष्ट्रपति – पद के उम्मीदवार के लिए निर्वाचक मण्डल के कितने सदस्य अनुमोदक होते है 
    50
  12. एक व्यक्ति कितनी बार राष्ट्रपति के पद पर निर्वाचित हो सकता है 
    अनगिनत बार 
  13. समानुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली व एकल संक्रमणीय मत पद्धति द्वारा का निर्वाचन किया जाता है 
    राष्ट्रपति 
  14. वरीयता क्रम के आधार पर मतदान की पद्धति को क्या नाम दिया गया है 
    एकल संक्रमणीय मत पद्धति 

शपथ, कार्यकाल और उपलब्धियाँ व भत्ते 

  1. राष्ट्रपित की पदावधि किस अनुच्छेद में निहित है 
    अनुच्छेद-56
  2. राष्ट्रपित द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान किस अनुच्छेद में है 
    अनुच्छेद -60
  3. राष्ट्रपति अपने पद ग्रहण की तारीख से कितने वर्ष की अवधि तक पद धारण करता है 
    5 वर्ष तक 
  4. पद- धारण करने से पहले राष्ट्रपति को किसके सम्मुख शपथ लेनी पड़ती है 
    भारत के मुख्य न्यायाधीश 
  5. भारत के मुख्य़ न्यायाधीश की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति को किसके सम्मुख शपथ लेनी पड़ती है 
    उच्चतम् न्यायालय के वरिष्ठतम् न्यायाधीश 
  6. राष्ट्रपति का मासिक वेतन कितने रूपए है 
    5 लाख रूपए 
  7. राष्ट्रपति की मासिक पेंशन कितने रूपए है 
    1.5 लाख रूपए 
  8. किस अनु्च्छेद के अनुसार राष्ट्रपति के कार्यकाल में उनके वेतन – भत्ते, उन्मक्तियों को कम नहीं किया जा सकता 
    अनुच्छेद- 59 ( 3) 

भारत के राष्ट्रपति और उनका कार्यकाल 

  1. संविधानसभा की 24 जनवरी, 1950 की बैठक में किसे भारत का प्रथम राष्ट्रपति चुना गया
    डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  2. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने भारतीय गणतंत्र के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में कब पदभार संभाला
    26 जनवरी, 1950
  3. राष्ट्रपति पद के 1952 में हुए चुनाव में राजेन्द्र प्रसाद के प्रतिद्ंवीद्वी कौन थे
    के. टी. शाह
  4. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का राष्ट्रपति पद का पहला कार्यकाल कब से कब तक रहा
    1952-1957
  5. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का राष्ट्रपति पद का दूसरा कार्यकाल कब से कब तक रहा
    1957-1962
  6. राष्ट्रपद पद के लिए हुए दूसरे चुनाव में राष्ट्रपति डॉ.राजेन्द्र प्रसाद के प्रतिद्ंवद्वी उम्मीदवार कौन थे
    एन. एन. दास
  7. डॉ. जाकिर हुसैन कब से कब तक भारत के राष्ट्रपति रहे है
    1967-1997
  8. सर्वपल्ली राधाकृष्णन  ने किसे हरा कर चुनाव जीता
    चौधरी हरिराम
  9. डॉ. जाकिर हुसैन ने किसे हराकर चुनाव जीता
    के. सुब्बा राव
  10. कार्यकाल के दौरान दिवंगत होने वाले पहले राष्ट्रपति कौन है
    डॉ. जाकिर हुसैन
  11. वी. वी. गिरि किसे हराकर चुनाव जीता
    एन. संजीव रेड्डी
  12. फखरूद्दीन अली अहमद कब से कब तक राष्ट्रपति रहे
    1974 -1977
  13. नीलम संजीव रेड्डी कब से कब तक राष्ट्रपति रहे
    1974-1977
  14. ज्ञानी जैल सिंह कब से कब तक भारत के राष्ट्रपति रहे
    1982- 1987
  15. डॉ. वेंकटरमन ने किसे हराकर चुनाव जीता
    वी. आर. अय्यर
  16. डॉ. शंकर दयाल शर्मा कब से कब तक राष्ट्रपति रहे
    1992-1997
  17. डॉ. के. आर. नारायणन कब से कब तक राष्ट्रपति रहे
    1997-  2002
  18. के. आर. नारायणन ने किसे हराकर चुनाव जीता
    टी. एन. शेषन
  19. प्रथम दलित राष्ट्रपति कौन थे
    के. आर. नारायणन
  20. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम कब से कब तक राष्ट्रपति रहे
    2002-2007
  21. प्रतिभापाटिल ने किसे हराकर चुनाव जीता
    भैरोसिंह शेखावत
  22. प्रणब मुखर्जी ने किसे हराकर चुनाव जीता
    पी. ए. संगमा
  23. रामनाथ कोविंद ने किसे हराकर चुनाव जीता
    गोपालकृष्ण गांधी
  24. केंद्रीय मंत्रिमण्डल से राष्ट्रपति भवन पहुँचने व्यक्ति कौन थे
    फखरूद्दीन अली अहमद, ज्ञानी जैलसिंह व प्रणव मुखर्जी

पद रिक्त

  1. राष्ट्रपति के पद में रिक्ति को भरने के लिए निर्वाचन करने का समय और आकस्मिक रिक्ति को भरने के लिए निर्वाचित व्यक्ति की पदावधि किस अनुच्छेद में निहित हैं
    अनुच्छेद – 62
  2. राष्ट्रपति की रिक्त को कितने महीने के अंदर भरना होता है
    6 महीने
  3. किस अनुच्छेद में कहा गया है कि जब राष्ट्रपति पद की रिक्ति पदावधि ( पाँच वर्ष ) की समाप्ति से हुई है, तो निर्वाचन पदावधि की समाप्ति के पहले ही कर लिया जाएगा
    अनुच्छेद- 62(1)
  4. किस अनुच्छेद में कहा गया है कि राष्ट्रपति अपने पद की अवधि समाप्त हो जाने पर भी तब तक पद पर बना रहेगा, जब तक उसका उत्तराधिकारी पद धारण नहीं कर लेता
    अनुच्छेद – 56 ( 1 ) ग

महाभियोग

  1. राष्ट्रपति के द्वारा संविधान का उल्लंघन या अतिक्रमण करने पर उसे पद से कैसे हटाया जा सकता है
    महायोग लगाकर
  2. महाभियोग का उल्लेख किस अनुच्छेद में है
    अनुच्छेद – 61 ( 1)
  3. महाभियोग से संबंधित कौन से वाक्य को संविधान ने परिभाषित नहीं किया है
    संविधान का उल्लंघन
  4. राष्ट्रपति को महाभियोग संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है
    किसी भी सदन द्वारा
  5. राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाने वाले सदन के कितने सदस्यों के हस्ताक्षर होने महाभियोग होने चाहिए
    एक – चौथाई सदस्यों के
  6. किस बहुमत से पारित होने के पश्चात महाभियोग का प्रस्ताव दूसरे सदन में भेजा जाता है जिसे महाभियोग आरोंपो की जाँच करनी चाहिए
    कुल सदस्य संख्या का दो – तिहाई बहुमत
  7. महाभियोग आरोंपो की जाँच के दौरान किसे इसमें उस्थित होने तथा अपना प्रतिनिधित्व कराने का अधिकार होगा
    राष्ट्रपति
  8. दूसरे सदन द्वारा महाभियोग आरोंपो को सही पाने पर महाभियोग प्रस्ताव को कितने बहुमत से पारित कराना जरूरी है जिससे राष्ट्रपति को विधेयक पारित होने की तिथि से पद से हटना होगा
    कुल सदस्य संख्या का दो- तिहाई बहुमत
  9. राष्ट्रपति को उसके पद से हटानेकी कौन सी प्रक्रिया संसद की एक अर्द्ध – न्यायिक प्रक्रिया है
    महाभियोग
  10. संसद के कौन से सदस्य जिन्होने राष्ट्रपति के चुनाव में भाग नहीं लिया था, महाभियोग की प्रकिया में भाग ले सकते है
    दोनों सदनों के नामांकित सदस्य
  11. राष्ट्रपति के चुनाव में भाग लेने वाले कौन से सदस्य महाभियोग की प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते है
    राज्य विधानसभाओं तथा दिल्ली व पुदुचेरी केन्द्रशासित प्रदेशों की विधानसभाओं के सदस्य
  12. अभी तक भारत में कितने राष्ट्रपतियों पर महाभियोग चलाया गया है
    किसी पर भी नहीं

राष्ट्रपति के अधिकार व शक्तियाँ

  1.  किसने कहा था कि राष्ट्रपति राज्य का मुखिया है, पर कार्यपालिका का नहीं, वह राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है, परन्तु राष्ट्र पर शासन नहीं करता
    डॉ. बी. आर. आंबेडकर

कार्यकारी शक्तियाँ

  1. भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है
    राष्ट्रपति
  2. प्रधानमंत्री की सलाह पर मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों  की नियुक्ति कौन करता है
    राष्ट्रपति
  3. सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है
    राष्ट्रपति
  4. भारत के राजदूतों तथा अन्य राजनयिकों की नियुक्ति कौन करता है
    राष्ट्रपति
  5. अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन के संबंध में रिपोर्ट देने वाले आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है
    राष्ट्रपति
  6. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है
    राष्ट्रपति

विधायी शक्तियाँ

  1. संसद के सत्र को आहूत करने, सत्रावसान करने तथा लोकसभा भंग करने संबंधी विधायी शक्ति किसे प्राप्त है
    राष्ट्रपति
  2. संसद के एक सदन में या एक साथ सम्मिलित रूप से दोनों सदनों में अभिभाषण करने की विधायी शक्ति किसे प्राप्त है
    राष्ट्रपति
  3. संसद द्वारा परित विधेयक किसके अनुमोदन के बाद ही कानून बनताहै
    राष्ट्रपति के
  4. राष्ट्रपति लोकसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के कितने सदस्यों को नामांकित कर सकता है
    2 सदस्यों को
  5. राष्ट्रपति कला, साहित्य, पत्रकारिता, विज्ञान तथा सामाजिक कार्यों में पर्याप्त अनुभव एवं दक्षता रखने वाले कितने व्यक्तियों को राज्यसभा में नामित कर सकता है
    12 सदस्यों को

वित्तीय शक्तियाँ 

  1. धन विधेयक को पेश करने के लिए किसकी पूर्ण सहमति आवश्यका है
    राष्ट्रपति 
  2. संचित निधि में व्यय करने वाले विधेयक को पेश करने के लिए किसकी पूर्ण सहमति आवश्यक है 
    राष्ट्रपति 
  3. राज्य हित से जुड़े कराधान पर प्रभाव डालने वाले विधेयक को पेश करने के लिए किसकी पूर्ण सहमति आवश्यक है 
    राष्ट्रपति 
  4. राज्यों के बीच व्यापार,  वाणिज्य और समागम पर निर्बन्धन लगाने वाले विधेयक को पेश करने के लिए किसकी पूर्ण सहमति आवश्यक है 
    राष्ट्रपति
  5. राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति किस अनुच्छेद के अंतर्गत प्रदान की गई है 
    अनुच्छेद – 123
  6. अध्यादेश जारी करने की शक्ति का प्रभाव संसद सत्र के शुरू होने के कितने सप्ताह तक रहता है 
    छह सप्ताह तक 

न्यायिक शक्तियाँ 

  1. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति किसी अपराध के लिए दोषसिध्द किसी व्यक्ति के लिए दण्डादेश को निलम्बित, माफ या परिवर्तित कर सकता है, या दण्ड में क्षमादान, प्राणदण्ड स्थगत, राहत या माफी प्रदान कर सकता है 
    अनुच्छेद – 72
  2. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति उच्चतम् न्यायलय से किसी विधि या तथ्य पर सलाह ले सकता है परन्तु उच्चतम् न्यायालय की यह सलाह राष्ट्रपति पर बाध्यकारी नहीं है 
    अनु्च्छेद – 143

कूटनीतिक व सैन्य शक्तियाँ 

  1. सैन्य बलों की सर्वोच्च शक्ति किसमें निहित है 
    राष्ट्रपति
  2. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति भारत के सैन्य बलों का सर्वोच्च सेनापति है 
    अनुच्छेद – 53
  3. थल सेना, जल सेना व वायु सेना के प्रमुखों की नियुक्ति कौन करता है 
    राष्ट्रपति 
  4. युद्ध या इसकी समाप्ति की घोषणा कौन करता है 
    राष्ट्रपति 
  5. राष्ट्रपति युद्ध या इसकी समाप्ति की घोषणा किसकी अनुमति के अनुसार करता है 
    संसद 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top