Maulik Adhikar Question Answer ( मौलिक अधिकार प्रश्न उत्तर )

तो दोस्तों आज का आर्टिकल है मेरा संविधान का Maulik Adhikar Question Answer ( मौलिक अधिकार प्रश्न उत्तर )जोकी इस टॉपिक का सारे प्रश्न उत्तर बनाया गया है । आप लोग इसे जरूर पढ़े मुझे आशा है कि यह पोस्ट अच्छा लगेगा। पूरा सेलेब्स के लिए matrawale साइट पर Search करें सारे सब्जेक्ट का जानकारी ले ।

मौलिक अधिकार 

  1. हमारें सविधान में मूल अधिकार कहाँ के संविधान द्वारा प्रेरित हैं
    अमेरिका
  2. मूल अधिकारों को सर्वप्रथम किस देश में मान्यता दी गई
    अमेरिका
  3. डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने संविधान के किस भाग को सबसे अधिक आलोकित भाग कहा था
    भाग III
Maulik Adhikar Queston Answer
Maulik Adhikar Queston Answer
  1. भारत के संविधान में मूल अधिकार किसका हिस्सा है
    मूल संविधान का हिस्सा
  2. मौलिक अधिकारों का निलंबन कौन कर सकता है
    राष्ट्रपति
  3. संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों का संरक्षक कौन है
    उच्चतम् व उच्च न्यायलय
  4. भारत के मौलिक अधिकारों के बारे में सुनवाई करने का अधिकार किसको है
    सर्वोच्च न्यायलय
  5. मौलिक अधिकारों को किस संस्था द्वारा लागू किया जा सकता है
    मौलिक अधिकार
  6. भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार किसके प्रति गारंटि हैं
    भारतीय नागरिक, सर्वत्र
  7. भारत में रहने वाला विदेशी नागरिक कौन से मौलिक अधिकार का दावा नहीं कर सकता
    व्यापार व व्यवसाय की स्वतंत्रता का अधिकार
  8. कौन सा मौलिक अधिकार अब केवल एक कानूनी अधिकार है
    संपत्ति का अधिकार
  9. संपत्ति के मौलिक अधिकारों संशोधन का अधिकार किसकों है
    संसद को
  10. किस वाद में संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार दिया गया
    केशवानंद भारती वाद
  11. केशवानंद भारतीय बनाम केरल राज्य मामला किस वर्ष का है
    1973
  12. मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ वाद किस वर्ष का है
    1980
  13. मूल अधिकारों पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार किसके पास है
    संसद के पास
  14. किस मूल अधिकार को किसी भी परिस्थिति में निलंबित नहीं किया जा सकता है
    जीवन और स्वातन्त्र्य का अधिकार
  15. वे मूल अधिकार जो सशस्त्र सेनाओं के सदस्य को उपलब्ध नहीं होते है, उनके निर्णय का अधिकार किसकों है
    संसद
  16. किन अधिकारों का मुख्य उद्देश्य व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना है
    मौलिक अधिकार
  17. मूल अधिकार की परिभाषा किस अनुच्छेद में निहित है
    अनुच्छेद- 12
  18. मूल अधिकारों से असंगत या उनका अल्पीकरण करने वाली विधियाँ किस अनुच्छेद में निहित है
    अनुच्छेद – 13

समानता का अधिकार ( अनुच्छेद 14 से 18 ) 

  1. विधि के समक्ष समानता का सिद्धांत किस सिद्धांत के अनुरूप है
    प्राकृतिक न्याय
  2. कानून के सामने समानता और कानूनों की समान सुरक्षा को गारंटी किस अनुच्छेद में निहित है
    अनुच्छेद – 14
  3. विधि के समक्ष समता किस अनुच्छेद में निहित है
    अनुच्छेद – 14
  4. किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य नौकरियों में निवास के आधार पर विभेद कर सकता है
    अनुच्छेद 16 ( 3 )
  5. अस्पृश्यता का अंत किस अनुच्छेद में निहित है
    अनुच्छेद -17
  6. 1776 के अधिनियमों के तहत अस्पृश्यता मामले में किसी व्यक्ति को अधिनियम कितनी सजा का प्राविधान है
    6 माह कारावास
  7. उपाधियों का अंत किस अनुच्छेद में निहित है
    अनुच्छेद – 18
  8. केवल भारतीय नागरिकों को प्राप्त मौलिक अधिकार किन अनुच्छेदों के अंतर्गत है
    अनुच्छेद 15, 16, 19, 29, 30

स्वतंत्रता का अधिकार ( अनुच्छेद 19 से 22 )

  1. स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में निहित है
    अनुच्छेद 19 – 22
  2. वाक् – स्वातन्त्र्य आदि विषयक कुछ अधिकारों का संरक्षण किस अनुच्छेद में निहित है
    अनुच्छेद – 19
  3. सूचना का अधिकार किस अनुच्छेद में जोड़ा गया है
    अनुच्छेद – 19 ( a )
  4. सूचना का अधिकार अधिनियम कब पारित किया गया
    अक्टूबर 2005
  5. प्रेस की स्वतंत्रता किस अधिकार में निहित है
    भाषण की स्वतंत्रता
  6. ब्रजभूषण बनाम दिल्ली ( 1950) तथा इंडियन एक्सप्रेस बनाम भारत संघ ( 1985 ) किस प्रकार की स्वतंत्रता के मामले हैं
    प्रेस की स्वतंत्रता
  7. भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर युक्तियुक्त प्रतिबंध किस अनुच्छेद के अंतर्गत है
    अनुच्छेद 19 ( 2 )
  8. किस अधिनियम के तहत नागरिंकों के संगम या संघ बनाने के साथ सहकारी समितियों के गठन को शामिल किया गया है 
    अनुच्छेद 19 (1) ब
  9. किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारतीय नागरिकों को भारत राज्यक्षेत्र के भीतर संचरण का अधिकार दिया गया है 
    अनुच्छेद 19 ( 1 ) घ 
  10. भारत राज्यक्षेत्र के भीतर संचरण का अधिकार पर प्रतिबंध की व्यवस्था किस अनुच्छेद में की गई है 
    अनच्छेद 19 ( 5) 
  11. कौन सा अनुच्छेद भारत के किसी भाग पर निवास करने और बस जाने का अधिकार देता है 
    अनुच्छेद 19 (1) ड़ 
  12. अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण किस अनुच्छेद में है 
    अनुच्छेद -20
  13. किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारतीय नागरिकों को वृत्ति, उपजीविका, व्यापार और कारोबार की स्वतंत्रता भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर है
    अनुच्छेद 19 (1) छ
  14. किस अनुच्छेद में दोहरे दंड के निषेध का प्रविधान है 
    अनुच्छेद 20 (2) 
  15. किस अनुच्छेद में प्राविधान है कि व्यक्ति को स्वयं के विरूद्ध गवाही देने के लिए बाध्य नही किया जा सकता 
    अनुुच्छेद 20 (3)
  16. निद्रा का अधिकार किस अधिकार में शामिल है 
    मूल अधिकार ( अनुच्छेद 21 ) 
  17. सुखदास बनाम अरूणाचल प्रदेश ( 1986) में कौन सा अधिकार अनुच्छेद 21 में सम्मिलित माना गया 
    निःशुल्क विधिक सहायता 
  18. एम. सी. मेहता बनाम यूनियन ऑफ इंडिया ( 2001) में कौन सा अधिकार अनुच्छेद 21 में सम्मिलित माना गया 
    शुद्ध वायु का अधिकार 
  19. सांस्कृतिक विरासतों का संरक्षण ( नीति – निदेशक तत्व ) को किस अनुच्छेद में शामिल किया 
    अनुच्छेद – 21
  20. बच्चों के निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार 2009 लागू हुआ 
    1 अप्रैल, 2010
  21. कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण किस अनुच्छेद में निहित है 
    अनुच्छेद – 22 
  22. अपराध की शंका के आधार पर गिरप्तार करने को क्या कहा गया है 
    निवारक निरोध विधि
  23. कौन सा मूल अधिकार विदेशी नागिरकों को प्राप्त नहीं है 
    अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार 

शोषण के विरूद्ध अधिकार ( अनुच्छेद 23 – 24 ) 

  1. कौन सा अनुच्छेद व्यक्ति की गरिमा के अनुरूप शोषण के विरूद्ध अधिकारों का प्राविधान करता है 
    अनुच्छेद 23 व 24 
  2. मानव के दुर्व्यापार और बलात श्रम का प्रतिषेध किस अनुच्छेद में निहित है 
    अनुच्छेद – 23
  3. मानव के दुर्व्यापार, बेगार और बलातश्रम को रोकने के लिए संसद ने कौन सा अधिनियम पारित किया 
    अधिनियम 1956 व 1971 
  4. किस वाद में न्यायालय ने सरकार को बँधुआ उन्मूलन के लिए ठोस कदम उठाने के लिए कहा 
    बँधुआ मु्क्ति मोर्चा बनाम भारत संघ ( 1984 ) 
  5. न्यायालय ने किस मामले में कहा था कि अकाल के समय व्यक्तियों को न्यूनतम मजदूरी से कम मजदूरी देना बलातश्रम के तुल्य है 
    संजीत राम बनाम राजस्थान राज्य ( 1995 ) 
  6. किस अनु्च्छेद द्वारा 14 वर्ष आयु तक के बच्चों को किसी फैक्ट्री, खान व खतरनाक काम में नियु्क्त करने की मनाही है 
    अनुच्छेद – 24

धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार ( अनुच्छेद 25 – 28 ) 

  1. अंतःकरण की ओर धर्म के आबाध रूप से मानने, आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता किस अनुच्छेद में निहित है 
    अनुच्छेद  – 26
  2. किस विशिष्ट धर्म की अभिवृद्धि के लिए करों के संदाय के बारे में स्वतंत्रता किस अनुच्छेद में निहित है 
    अनुच्छेद – 27
  3. कुछ शिक्षा संस्थाओं में धार्मिक शिक्षा या धार्मिक उपासना में उपस्थित होने के बारे में स्वतंत्रता किस अनुच्छेद में निहित है 
    अनुच्छेद – 28
  4. अनुच्छेद – 28 कितने प्रकार के शैक्षणिक संस्थानोंमें विभेद करता है 
    चार प्रकार 
  5. किस प्रकार के शैक्षणिक संस्थान  में धार्मिक निर्देश पूरी तरह प्रतिबन्धित है 
    जिनका रख – रखाव पूरी तरह राज्य करता है 
  6. क्या ऐसे शैक्षणिक संस्थानों में धार्मिक शिक्षा की अनुमति है जिनका प्रशासन राज्य करता है लेकिन उनकी स्थापना किसी विन्यास या न्यास के तहत हो 
    हाँ 
  7. किस प्रकार के शैक्षणिक संस्थानों में स्वैच्छिक आधार पर धार्मिक शिक्षा की अनुमति है 
    राज्य द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान व राज्य द्वारा वित्त सहायता प्राप्त करने वाले संस्थान 

संस्कृति एवं शिक्षा संबंधी अधिकार ( अनुच्छेद 29 – 30 ) 

  1. संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार किस अनुच्छेद में निहित है 
    अनुच्छेद ( 29 – 30 ) 
  2. अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण किस अनुच्छेद में निहित है 
    अनुच्छेद – 29
  3. किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राज्य क्षेत्र के सभी नागरिकों को अपनी भाषा, लिपि और संस्कृति बनाए रखने का अधिकार प्रदान किया गया है 
    अनुच्छेद – 29 ( 1) 
  4. भारत सरकार ने किस पाँच समुदायों को अल्पसंख्यकों के रूप में रखा है 
    मुसलमान, सिख, बौद्ध, पारसी व जैन 
  5. क्या ‘ अल्पसंख्यक’ शब्द की भारत के संविधान में परिभाषा दी गई है 
    नहीं 
  6. शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गो का अधिकार किस अनुच्छेद में निहित है 
    अनुच्छेद – 30

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top