दोस्तों आज का पोस्ट है Indian Economy Question Answer ( भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर ) देखिए अर्थव्यवस्था से भी प्रश्न अच्छे खासे बनते है। भारत में आर्थिक नियोजन का टॉपिक महत्वपूर्ण है। इससे बहुत सारा प्रश्न बनाया गया है जो कम्पटीशन परीक्षा में पूछता है। आप लोग इसे शुरू से अंत तक जरूर पढ़े। अपने दोस्तो को भी शेयर करे और भी सब्जेक्ट के बारे पढ़ना चाहते हो तो इस साइट पर आए matrawale,com को सर्च करे सारे सब्जेक्ट उपलब्ध है।
Table of Contents
Indian Economy ka Aarthic Niyojan
- संसाधनों का उचित उपयोग करना क्या कहलाता है
आर्थिक नियोजन
- आर्थिक नियोजन की अवधारणा को विकसित करने का श्रेय किस देश को जाता है
सोवियत संघ - सोवियत संघ में पंचवर्षीय योजना कब शुरू हुई
1928 - सोवियत संघ में आर्थिक नियोजन को क्या कहा जाता था
गॉस प्लान - भारत में आर्थिक नियोजन प्रणाली शुरू करने का श्रेय किसे दिया जाता है
सर विश्वेश्वरैया - सर विश्वेश्वरैया द्वारा रचित पुस्तक ‘भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवस्था’ (Planned Economy For India) कब प्रकाशित हुई
1934 - सर विश्वेश्वरैया ने भारत के नियोजित आर्थिक विकास के लिए कितने वर्षीय योजना/कार्यक्रम को प्रस्तावित किया
10 वर्षीय - सर विश्वेश्वरैया द्वारा प्रस्तावित 10 वर्षीय योजना/कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य क्या थे
भारत का नियोजित आर्थिक विकास व औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि - किस योजना के मुख्य उद्देश्यों में लघु एवं बड़े उद्योगों का समवित विकास करना और व्यवसायों में संतुलन स्थापित करना भी शामिल थे
विश्वेश्वरैया द्वारा प्रस्तावित 10 वर्षीय योजना - विश्वेश्वरैया द्वारा प्रस्तावित 10 वर्षीय योजना में कितने वर्षों में राष्ट्रीय आय में वृद्धि को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया था
10 वर्ष - भारत में वर्ष 1938 में किसकी अध्यक्षता में आर्थिक नियोजन समिति बनाई गई थी
जवाहर लाल नेहरू - बंबई योजना का प्रतिपादन मुंबई के 8 उद्योगपतियों द्वारा कब किया गया
जनवरी 1944 - बंबई योजना को प्रस्तुत करने वाले उद्योगपतियों में पुरुषोत्तमदास ठाकुरदास, जे.आर.डी. टाटा, घनश्याम दास बिड़ला, सर आर्देशियर दलाल व श्रीराम सेठ के अलावा और कौन शामिल थे
कस्तूरभाई लाल भाई, ए.डी. श्रॉफ तथा जॉन मथाई - बंबई योजना कितने वर्ष के लिए प्रस्तुत की गई थी
15 वर्ष - योजनावधि में राष्ट्रीय आय में तीन गुनी तथा प्रति व्यक्ति आय में दोगुनी वृद्धि करना, शिक्षा एवं उद्योगों को प्राथमिकता प्रदान करना किस योजना के उद्देश्य थे
बंबई योजना - परिवहन के साधनों का विकास, निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन व कृषि क्षेत्र में 130% की वृद्धि करना किस योजना के उद्देश्य थे
बंबई योजना - बंबई योजना के प्रत्युत्तर में जन योजना का प्रकाशन कब किया गया
अप्रैल 1944 - जन योजना का सृजन 1944 में किसने किया था
एम.एन राय - जन योजना का सृजन करने वाले एम.एन. राय किस संगठन के प्रमुख से
भारतीय श्रम संघ - जन योजना मूलतः किस तरह के सिद्धांतों पर आधारित थी
साम्यवादी सिद्धांत - जन योजना कितने वर्ष के लिए प्रस्तुत की गई थी
10 वर्ष - जनता की आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करन, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों का विकास व भूमि का राष्ट्रीयकरण करना, आय की विषमता को पूरा करना व रोजगार अवसरों में वृद्धि करना किस योजना के उद्देश्य थे
जन योजना - कृषि उत्पादन में वृद्धि करने के लिए प्राचीन भू-स्वामित्व व्यवस्था में आवश्यक परिवर्तन करना किस योजना के उद्देश्यों में शामिल था
जन योजना - गांधीजी के आर्थिक दर्शन पर आधारित ‘गांधीवादी योजना’ का सृजन कब किया गया
अप्रैल 1944 - गांधीजी के आर्थिक दर्शन पर आधारित गांधीवादी योजना किसने तैयार की
मन्नारायण - गांधीवादी योजना कितने साल के लिए बनाई गई थी
10 साल - किस योजना के उद्देश्यों में जन समुदाय के जीवन स्तर को न्यूनतम् आवश्यक स्तर तक लाना तथा प्रत्येक नागरिक को 2600 कैलोरीज भोजन, 120 गज कपड़ा, 100 वर्ग फीट आवासीय भूखंड प्रदान करना शामिल था
गांधीवादी योजना - किस योजना के उद्देश्यों में ग्राम विकास, सामूहिक कृषि का विकास, भारी उद्योगों एवं जनपयोगी सेवाओं वाले उद्योगों को राज्य के अधीन संचालित करना शामिल था गांधीवादी योजना
- किस योजना के उद्देश्यों में अधिक से अधिक रोजगार देना तथा प्रति व्यक्ति आय में 4 गुना वृद्धि करना शामिल था
गांधीवादी योजना - सर्वोदय योजना का प्रकाशन कब किया गया
30 जनवरी, 1950 - सर्वोदय योजना के प्रतिपादक कौन थे
जयप्रकाश नारायण - किस योजना का मुख्य उद्देश्य अहिंसात्मक ढंग की स्थापना करना था
सर्वोदय योजना - जनवरी 1950 में श्रीलंका के किस शहर में संयुक्त राष्ट्र संघ का एक सम्मेलन आयोजित किया गया
कोलंबो - जनवरी 1950 में आयोजित संयुक्त राष्ट्र के कोलंबो सम्मेलन में भारत साहित कितने देशों ने भाग लिया
26 देशों ने - जनवरी 1950 में आयोजित संयुक्त राष्ट्र के कोलंबो सम्मेलन में भाग लेने बाले देशों ने सामूहिक एवं समन्वित विकास के लिए कौन सी योजना तैयार की
कोलंबो योजना - जनवरी 1950 में प्रस्तुत कोलंबो योजना की समयावधि क्या थी
1951 से 1957 - किस योजना का मुख्य उद्देश्य दक्षिण एवं दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों के आर्थिक विकास द्वारा इन देशों के निवासियों के जीवन स्तर में सुधार करना था
कोलंबो योजना - 1951 में बने औद्योगिक विकास एवं नियमन अधिनियम को कब लागू किया गया
अक्टूबर 1952 - संविधानेत्तर व परामर्शदात्री संस्था के रूप में योजना आयोग का गठन कब किया गया
15 मार्च, 1950 - भारत में विधिवत रूप से आर्थिक नियोजन का शुभारंभ कब हुआ
1 अप्रैल, 1951
Indian Economy योजना आयोग
- भारत में आजादी के बार योजना निर्माण हेतु स्थापित केंद्रीय निकाय कौन-सा था
योजना आयोग - योजना आयोग का गठन कब हुआ था
15 मार्च, 1950 - संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार योजना आयोग का गठन भारतीय संविधान के नीति-निदेशक सिद्धांतों से लिया गया था
अनुच्छेद-39 - योजना आयोग किस तरह की संस्था थी
अर्द्ध संवैधानिक संस्था - योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता था
प्रधानमंत्री - योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे
जवाहर लाल नेहरू - योजना आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे
गुलजारी लाल नंदा
Indian Economy राष्ट्रीय विकास परिषद
- 12वीं पंचवर्षीय योजना तक भारत में योजनाओं को अंतिम स्वीकृति देने का अधिकार किस संस्था को हासिल था
राष्ट्रीय विकास परिषद् - योजना संबंधी मामलों में केंद्र और राज्यों के मध्य समायोजन स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना कब की गई
अगस्त 1952 - राष्ट्रीय विकास परिषद किसकी अध्यक्षता में 1946 में गठित परामर्शदात्री नियोजन मंडल का विकसित रूप थी
के.सी. नियोगी - राष्ट्रीय विकास परिषद की पदेन अध्यक्ष किसे बनाया गया
प्रधानमंत्री - किस संस्था में योजना आयोग के सभी सदस्य, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री/उपराज्यपाल, केंद्र सरकार के प्रमुख मंत्रालयों के मंत्री तथा कुछ आर्थिक विशेषज्ञ को सदस्यों के रूप में शामिल किया गया था
राष्ट्रीय विकास परिषद् - किस संस्था के सचिव को राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन सचिव बनाया गया
योजना आयोग
Indian Economy नीति आयोग
- योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग का गठन कब हुआ
1 जनवरी, 2015 - नीति आयोग का अध्यक्ष कौन होता है
प्रधानमंत्री - नीति आयोग के उपाध्यक्ष को किस मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है
कैबिनेट मंत्री - नीति आयोग में कितने पूर्णकालिक सदस्य होते हैं
दो सदस्य - नीति आयोग में अंशकालिक सदस्यों के रूप में अग्रणी विश्वविद्यालय, शोध संस्थानों और संबंधित संस्थानों से अधिकतम् कितने लोगों को लिया जा सकता है
दो सदस्य - नीति आयोग में केंद्रीय मंत्रिपरिषद से अधिकतम् कितने सदस्य प्रधानमंत्री द्वारा नामित होते हैं
चार सदस्य - नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में भारत सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी को निश्चित कार्यकाल के लिए कौन नियुक्त करता है
प्रधानमंत्री - नीति आयोग ने पंचवर्षीय योजनाओं के स्थान पर देश के विकास के लिए किस प्रकार की योजनाएँ बनाई हैं
3 वर्षीय कार्ययोजना, 7 वर्षीय रणनीति व 15 वर्षीय दीर्घकालीन योजना - नीति आयोग ने पंचवर्षीय योजनाओं के स्थान पर देश के विकास के लिए तीन वर्षीय कार्ययोजना, सात वर्षीय रणनीति और 15 वर्षीय दीर्घकालीन योजना को कब पेश किया
23 अप्रैल, 2017 - नीति आयोग की किस संस्था में राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री शामिल होते हैं
गवर्निंग काउंसिल - एक से अधिक राज्यों या क्षेत्रों से संबंधित विशिष्ट मुद्दों और आकस्मिक मामलों को देखने के लिए विशिष्ट कार्यकाल के लिए किन संस्थाओं का गठन किया गया
क्षेत्रीय परिषदें - क्षेत्रीय परिषदों की बैठक किसके निर्देश पर होती है
प्रधानमंत्री - क्षेत्रीय परिषदों की बैठक में कौन भाग लेता है
संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री व केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल - क्षेत्रीय परिषदों की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है
नीति आयोग के उपाध्यक्ष