आज हम आप लोगों के लिए भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक है Concepts related to heat and light ( ताप व प्रकाश संबंधित अवधारणाएँ ) दोस्तों आप लोग अगर भौतिक विज्ञान के प्रश्न उत्तर तैयार करना चाहते है। इस matrawale साइट पर आए और अच्छे तरीके से तैयारी करे।
Table of Contents
ताप व ऊष्मा
- किसी वस्तु का कौन सा गुण यह बताता है कि वस्तु कितनी गर्म अथवा कितनी ठंडी है
ताप ( Temperatre ) - भौतिकी की सात मूल राशियों में शामिल ताप किस प्रकार की राशि है
आदिश राशि - ताप का SI मात्रक क्या है
केल्विन - ताप की विमा क्या है
थीटा
- वस्तु का कौन सा गुण दो वस्तुओं या निकायों में ऊष्मा संचरण की दिशा निर्धारित करता है
तापसू - दो वस्तुओं के ताप समान होने पर उन्हें किस अवसथा में कहा जाता है
तापीय सम्यावस्था - वस्तुओं में उपस्थित कौन सी ऊर्जा असमान भी हो सकती है
ऊष्मीय ऊर्जा - हालांकि, किसी वस्तु के ताप को बढ़ाने की कोई अंतिम सीमा नहीं है लेकिन किसी वस्तु का ताप एक निश्चित मान से कम नही किया जा सकता, यह निश्चित मान क्या होता है
केल्विन पैमाने का शून्य - सूर्य की सतह का ताप कितना होता है
6000 केल्विन - एक स्वस्थ मनुष्य का ताप कितना होता है
– 37 डिग्री सेन्टीग्रेट - एक स्वस्थ मनुष्य का ताप फॉरेनहाईट में कितना होता है
98.6 फॉरेनहाईट - एक स्वस्थ मनुष्य का ताप केल्विन में कितना होता है
310.15 K - किन पैमानों पर तापांतर समान होता है
सेल्सियस तथा केल्विन - किस ताप पर सेंटीग्रेड तथा फॉरेनहाईट पैमाने समान मान दिखाते है
– 40 डिग्री सेन्टीग्रेट - किस तापमापी द्वारा किसी स्थान पर वायुमंडल का महतम् व न्यूनतम् ताप मापा जा सकता है
सिक्स का तापमापी - अधिक प्रसार के कारण कौन सा तापमापी पारद तापमी की अपेक्षा अधिक सग्राही होता है
एल्कोहल तापमापी - कीड़े – मकोड़ो का ताप मापने के लिए किस तापमापी का प्रयोग करते है
ताप- विद्युत तापमापी - उस ताप को क्या कहते है जिस पर कोई उत्क्रमणीय समतापीय परिवर्तन बिना किसी ऊष्मा विनिमय के होता है
परम शून्य - परम शून्य के निकट के तापों को उत्पन्न करने के लिए किस विधि का प्रयोग करते है
रूद्धोष्म विंचुबकन विधि - ताप स्थायी, स्वचालित प्रेस, प्रशीतित्र तथा मौसम विज्ञान में दिन के समय ताप परिवर्तन को नापने में किस तापमापी का उपयोग किया जाता है
द्वि – धातु पट्टी तापमापी - कौन सा तापमापी अधिक ऊँचाई पर ताप मापने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है
द्वि – धातु पट्टी तापमापी - ताप परमाताप मापक्रम किस पदार्थ के गुणों पर निर्भर नहीं करता
कार्यकारी पदार्थ - ताप के परमताप मापक्रम को व्यवहार में किस मापक्रम पर प्राप्त कर सकते है
गैंस मापक्रम पर - किस मापक्रम पर किन्ही दो तापों की निष्पत्ति वही होती है जो परम मापक्रम पर होती है
गैंस मापक्रम पर - किसके परम मापक्रम पर ऋणात्मक ताप संभव नहीं होते
ताप के परम मापक्रम पर - किसी बंद ऊष्मारोधी कमरे में फ्रिज का दरवाजा खुला छोड़ने पर कमरे के ताप पर क्या प्रभाव पड़ता है
कमरे का ताप बढ़ जाता है - किसी बंद कमरे में बिजली का पंखा चलाने पर कमरे के ताप पर क्या प्रभाव पड़ता है
कमरे का ताप बढ़ जाता है - वाष्पीकरण की क्रिया में पदार्थ अपनी किस ऊर्जा को लेकर कार्य करते है जिसके चलते द्रवों के वाष्पीकरण से ठंडक महसूस होती है
आंतरिक ऊर्जा
ऊष्मा ( Heat )
- पदार्थ के अणुओं की गति के कारण उनमें ऊर्जा का कौन सा रूप पाया जाता है
ऊष्मा - ऊष्मा का SI मात्रक क्या है
जूल - ऊष्मा का व्यवहारिक मात्रक क्या है
कैलोरी - 1 कैलोरी कितने जूल के बराबर होती है
4.2 जूल - ऊष्मा के नियतांक को किस संकेताक्षर से निरूपित करते हैं
J - J ऊष्मा का कौन सा तुल्यांक कहलाता है
यांत्रिक तुल्यांक - ऊष्मा के नियतांक की मान क्या होता है
4.2 J/cal - ऊष्मा के नियतांक की विमा क्या होता है
यह विमाहीन होता है - कौन सा नियतांक एक भौतिक राशि नहीं है
ऊष्मा का नयतांक - ऊष्मा का नियतांक किस प्रकार का गुणांक है
परिवर्तन गुणांक
विशिष्ट ऊष्मा ( Specific Heat )
- यदि पदार्थ को ऊष्मा प्रदान करने पर ताप परिवर्तित होता है तो उसे दी गई ऊष्मा की वह मात्रा क्या कहलाती है जो पदार्थ के इकाई द्रव्यमान का ताप 1 डिग्री सेन्टीग्रेट बढ़ाने में प्रयुक्त होती है
पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा - विशिष्ट ऊष्मा का SI मात्रक क्या है
जूल / ग्राम प्रति सेंटीग्रेड - विशिष्ट ऊष्मा का मान किस तत्व हेतु सर्वाधिक 3.5 कैलोरी प्रति ग्राम प्रति सेंटीग्रेड होता है
हाइड्रोजन - व्यवहारिक मात्रक के अनुसार पानी के लिए विशिष्ट ऊष्मा का मान कितना होता है
हाइड्रोजन - SI मात्रक के अनुसार पानी के लिए विशिष्ट ऊष्मा का मान क्या होता है
4200 जूल प्रति ग्राम प्रति केल्विन - किस पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा बहुत कम होती है
बिस्मथ - किस पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा ताप के साथ परिवर्तित होती है
पानी की
गुप्त ऊष्मा ( Latent Heat )
- पदार्थ के ताप में परिर्वतन किए बिना उसकी अवस्था परिवर्तन ( ठोस से द्रव या द्रव से गैस / वाष्प ) के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को क्या कहते है
पदार्थ की गुप्त ऊष्मा - पदार्थ की अवस्था में परिर्वतन किस ताप पर होता है
एक निश्चित ताप पर - गुप्त ऊष्मा का मात्रक क्या है
जूल /किग्रा या कौलोरी/ ग्राम - एक ग्राम बर्फ का ताप 0 डिग्री सेंटीग्रेड नियत रखकर उसे पानी में परिर्वतित करने के लिए आवश्यक ऊष्मा को क्या कहते है
गलन की गुप्त ऊष्मा - बर्फ के गलन की गुप्त ऊष्मा कितनी होती है
80 कैलोरी/ ग्राम - पानी के वाष्पन की गुप्त ऊष्मा कितनी होती है
540 कैलोरी/ग्राम - किस ताप पर वाष्पन की गुप्त ऊष्मा अधिकतम् होती है तथा ताप बढ़ने से यह कम होती है
0 डिग्री सेन्टीग्रेड
ऊष्मा सरंचरण
- ऊष्मा के एक बिंदु से अन्य बिन्दु तक जाने की क्रिया को क्या कहते है
ऊष्मा संचरण - ऊष्मा बिना माध्यम के भी संचरित होती है, इसका उदाहरण क्या है
सूर्य से ऊष्मा का पृथ्वी तक आना
चालन ( Conduction)
- ठोस पदार्थों में तापांतर के कारण होने वाले ऊष्मा संचरण को क्या कहते है
चालन - ऊष्मा संचरण की किस विधि में कण अपना स्थान नही छोड़ते हैं
चालन - ऊष्मा संचरण की किस विधि में ऊष्मा का संचरण उच्च ताप से निम्न ताप वाले भागों की ओर होता है
चालन
संवहन ( Convection )
- तरल पदार्थो में घनत्व के अंतर के कारण होने वाले ऊष्मा संचरण को क्या कहते है
संवहन - ऊष्मा संचरण की किस विधि में कण अपना स्थान छोड़ते हैं
संवहन - ऊष्मा संचरण की किस विधि में घनत्व के अंतर के कारण होता है
संवहन - ऊष्मा संचरण की किस विधि में ऊष्मा का संचरण उच्च घनत्त्व वाले कणों से निम्न घनत्व वाले अणुओं की ओर होता है
संवहन - ऊष्मा संचरण की किन विधियों में माध्यम की आवश्यकता होती है
चालन व संवहन - ऊष्मा संचरण की किन विधियों में ऊष्मा का संरचण धीरे – धीरे होता है
चालन व संवहन - ऊष्मा संचरण की किन विधियों में ऊष्मा संचरण का पथ अनियमित होता है
चालन व संवहन
विकिरण ( Radiation )
- बिना किसी माध्यम के होने वाले ऊष्मा संचरण को क्या कहते है
विकिरण - किस प्रकार का ऊष्मा संचरण निर्वात् में होता है
विकिरण - ऊष्मा संचरण की किस विधि में ऊष्मा का संचरण प्रकाश के वेग से होता है
विकिरण - ऊष्मा संचरण की किस विधि में ऊष्मा का संचरण उच्च ताप की वस्तु से विद्युत- चुंबकीय तरंगों के रूप में निम्न ताप वाली वस्तु की ओर होता है
विकिरण - उच्च ताप की वस्तु से विद्युत – चुंबकीय तरंगों के रूप में निम्न ताप वाली वस्तु की ओर संचरित ऊष्मा या ऊर्जा को क्या कहते है
विकिरण - किस विधि से सूर्य से ऊष्मा पृथ्वी तक आती है
विकिरण
ऊष्मागतिकी के नियम
- विज्ञान की वह शाखा क्या कहलाती है जिसमें ऊष्मा का यांत्रिक कार्य में या यांत्रिक कार्य का ऊष्मा में होने वाले परिवर्तन का अध्ययन किया जाता है,
ऊष्मागतिकी ( Thermodynamics ) - ऊष्मागतिकी का कौन सा नियम मूलतः ऊर्जा संरक्षण का नियम है जो यह बताता है कि ऊष्मा ऊर्जा तथा आंतरिक ऊर्जा का योग नियत रहता है
ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम - ऊष्मागतिकी का कौन सा नियम बताता है कि संपूर्ण ऊष्मा को कार्य में परिवर्तित नहीं किया जा सकता
ऊष्मागतिकी का द्वितीय नियम - ऊष्मागतिकी का कौन सा नियम जूल के नियम का विशेष रूप है
ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम - ऊष्मागतिकीका कौन सा नियम यह भी कहता है कि एक निश्चित चरणों वाली प्रक्रिया में किसी भी निकाय का ताप परम शून्य नही किया जा सकता है
ऊष्मागतिकी का तृतीय नियम - ऊष्मागतिकी का कौन सा नियम कहता है कि जब दो निकाय ( या वस्तुएं ) किसी तीसरे निकाय ( या वस्तु ) के साथ तापीय साम्यवस्था में हो तो वे परस्पर भी तापीय साम्यवस्ता में होगें
ऊष्मागतिकी का शून्यवाँ नियम
प्रकाश का व संबंधित अवधारणाएँ
प्रकाश का परावर्तन ( Reflection of light )
- किसी वस्तु पर पड़ने वाली प्रकाश की किरणों का वस्तु की सतह से टकरा कर वापस लौटना या वातावरण में छितर जाना क्या कहलाता है
प्रकाश का परावर्तन - किस घटना के कारण हम वस्तुओं को देख पाते है
परावर्तन - किसी प्रकार की वस्तुओं की सतह से प्रकाश की किरण उसी कोण पर परावर्तित होती है जिस पर उसने सतह हो छुआ था
चिकनी और समतल सतह वाली वस्तुओं से - किसी प्रकार की वस्तुओं की सतह से प्रकाश की किरण कई अलग – अलग कोणों व दिशाओं में परावर्तित होती है
खुरदरी सतह वाली वस्तुओं से - प्रकाश का परावर्तन कितने नियमों पर आधारित होता है
दो नियमों पर - प्रकाश के परावर्तन के पहले नियम के अनुसार, कौन सा कोण परावर्तन कोण के बराबर होता है
आपतन कोण - प्रकाश के परावर्तन के दूसरे नियम के अनुसार, आपतित किरण व परावर्तित किरण किसके साथ समान तल में होती हैं
अभिलंब - प्रकाश के परावर्तन में किसी वस्तु की सतह से आकर टकराने वाली किरण से बना कोण क्या कहलाता है
आपतन कोण - प्रकाश के परावर्तन में किसी वस्तु की सतह से टकराकर वापस जाने वाली किरण से बना कोण क्या कहलाता है
परावर्तन कोण - वायुमंडल में स्थित जल की बूंदों द्वारा प्रकाश के विक्षेपण एवं पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण कौन सी घटना घटती है
इंद्रधनुष (Rainbow) - किस प्रकार की वस्तु का रंग निश्चित प्रकाश (रंग) के परावर्तन के कारण दिखाई पड़ता है
अपारदर्शी वस्तु का - लाल या श्वेत प्रकाश में किस रंग के परावर्तन के कारण लाल गुलाब का रंग लाल दिखाई देता है
लाल रंग - किस माध्यम से किस माध्यम में प्रवेश करने पर प्रकाश की किरण अभिलंब से दूर हट जाती है
सघन से विरल माध्यम में - किस माध्यम से किस माध्यम में प्रवेश करने पर प्रकाश की किरण अभिलंब की ओर झुक जाती है
विरल से सघन माध्यम में
प्रकाश का अपवर्तन (Refraction of Light)
- एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाने पर प्रकाश की किरणों का अपने मार्गसे विचलित हो जाना क्या कहलाता है
प्रकाश का अपवर्तन - प्रकाश का अपवर्तन कितने नियमों पर आधारित है
दो नियमों पर - प्रकाश के अपवर्तन के पहले नियम के अनुसार, कौन सी किरणें दो माध्यमों को अलग करने वाली सतह पर अभिलंब के साथ एक ही तल में होती हैं
आपतित व अपवर्तित किरणें - प्रकाश के अपवर्तन के दूसरे नियम के अनुसार, किन्हीं दो माध्यमों के लिए आपतन कोण की ज्या एवं अपवर्तन कोण की ज्या का अनुपात किस प्रकाश के लिए नियतांक होता है
किसी विशिष्ट तरंगदैर्ध्य की प्रकाश के लिए - प्रकाश के अपवर्तन के किस नियम को स्नेल का नियम (Snell’s Law) कहते हैं
अपवर्तन के दूसरा नियम को - सूर्यास्त तथा सूर्योदय के समय किसके कारण सूर्य क्षितिज से ऊपर उठा प्रतीत होता है जबकि वास्तविक रूप से यह क्षितिज के नीचे होता है
वायुमंडलीय अपवर्तन - किस घटना के कारण तालाब व नदियाँ उथली प्रतीत होती हैं
अपवर्तन - किस घटना के कारण बीकर में भरे पानी में सिक्का उठा हुआ प्रतीत होता है
अपवर्तन - किस घटना के कारण पानी में पेंसिल टूटी दिखाई देती है
अपवर्तन
दर्पण
-
समतल दर्पण (Plane Mirrors)
- समतल दर्पण द्वारा निर्मित प्रतिबिंब कैसा होता है
आभासी तथा सीधा - किस दर्पण द्वारा निर्मित प्रतिबिंब का रेखीय आवर्धन (Linear magnification) एकांक होता है
समतल दर्पण - किस दर्पण द्वारा निर्मित प्रतिबिंब का आकार व वस्तु का आकार बराबर होता
समतल दर्पण - यदि दो समतल दर्पण परस्पर समांतर रखे जाते हैं तो प्रतिबिंबों की संख्या कितनी होगी
अनंत - 6 फुट की ऊँचाई वाले मनुष्य का पूर्ण प्रतिबिंब देखने के लिए कितनी ऊँचाई का समतल दर्पण जरूरी है
न्यूनतम् 3 फुट
गोलीय दर्पण (Spherical Mirror)
- कौन सा दर्पण एक खोखले पारदर्शी गोले का भाग होता है जिसकी एक सतह पर कलई की गई है
गोलीय दर्पण - गोलीय दर्पण के दो प्रकार कौन से हैं
उत्तल दर्पण व अवतल दर्पण - बस, ट्रक, कार आदि में पीछे का ट्रैफिक देखने के लिए कौन से गोलीय दर्पण का प्रयोग किया जाता है
उत्तल दर्पण (Convex Mirror) - किस गोलीय दर्पण में प्रतिबिंब सीधा होता है तथा दर्पण के पीछे बनता है
उत्तल दर्पण - दाढ़ी बनाने के लिए, सर्जनों द्वारा आंतरिक परीक्षण के लिए, प्रकाश की संकुचित किरण पुंज को कान, नाक तथा गले में संकेंद्रित करके प्रक्षेपित करने के लिए कौन से गोलीय दर्पण का प्रयोग किया जाता है
अवतल दर्पण (Concave Mirror - सर्च लाइटों में किस प्रकार के परावर्तकों का प्रयोग किया जाता है
अवतल व परवलयाकार
लेस
-
अवतल लेंस (Concave lens or Diverging lens)
- कौन सा लेंस मध्य में पतला व किनारों पर मोटा होता है
अवतल लेंस - अवतल लेंस को और किस नाम से पुकारा जाता है
अपसारी लेंस - कौन सा लेंस प्रकाश किरणों को फैलाता या अपसारित करता है
अवतल लेंस - किस लेंस से बना हुआ प्रतिबिंब छोटा तथा प्रतीयमान होता है
अवतल लेंस - कौन सा लेंस मध्य में अवनमित (Depressed) होता है
अवतल लेंस - कौन से लेंस को इधर-उधर गतिमान करने पर इसमें बने दिशा में ही गति करते दिखाई पड़ते हैं प्रतिबिंब लेंस की
अवतल लेंस - किस लेंस की फोकस दूरी ऋणात्मक होती है
अवतल लेंस
उत्तल लेंस (Convex lens or Converging lens)
- कौन सा लेंस मध्य में मोटा तथा किनारों पर पतला होता है
उत्तल लेंस - उत्तल लेंस को और किस नाम से पुकारा जाता है
अभिसारी लेंस - कौन सा लेंस लेंस प्रकाश की किरणों को एक ही बिंदु पर केंद्रित या अभिसारित करता है
उत्तल लेंस - कौन से लेंस से बना प्रतिबिंब बड़ा होता है
उत्तल लेंस - कौन सा लेंस मध्य में दोनों ओर से उभरा होता है
उत्तल लेंस - कौन से लेंस को दाएँ-बाएँ हिलाने पर इसमें बने प्रतिबिंब गति करते हैं उल्टी दिशा में गति करते है
उत्तल लेंस - कौन से लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है
उत्तल लेस
दृष्टि दोष और लेंस से उपचार
- किस दृष्टि दोष में निकट की वस्तुएं स्पष्ट दिखाई देती हैं परंतु दूर की नहीं
- निकट दृष्टि दोष (Myopia)
- किस दृष्टि दोष में प्रतिबिंब रेटिना से पहले बनता है
निकट दृष्टि दोष