प्यारे छात्रों आज का मेरा पोस्ट है Chemistry gases related questions and answers ( रसायन विज्ञान गैंस से संबंधित प्रश्न उत्तर ) दोस्तों आगर आप कम्पटीशन का तैयारी कर रहे है तो आप के लिए यह गैसों से सबंधित प्रश्न उत्तर बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है। आप पूरा कोर्स पढ़ने के लिए मेरे matrawale साइट पर आइए और सारे सब्जेक्ट का प्रश्न उत्तर बनाया गया है ।
Table of Contents
गैसें और संबंधित नियम
- सभी गैसें किस प्रकार के तत्वों से बनी हैं
अधात्विक तत्व - किन तत्वों के अणुभार कम होते हैं
गैस
- किन तत्वों की गतिज ऊर्जा उच्च व संपीड्यता उच्च होती है
गैस - सामान्य ताप कितना होता है
T-273 k - सामान्य दाब कितना होता है
-P-1 - सामान्य ताप व दाब पर गैस का आयतन क्या होता है
V = 22.4 ली/मोल - V = 22.4 ली/मोल को क्या कहते हैं
मोलर गैस आयतन - वह काल्पनिक ताप जिस पर गैसों का आयतन शून्य हो जाए, क्या कहलाता है
परम शून्य ताप - किस ताप को परम शून्य ताप कहते हैं
-273°C
आदर्श व वास्तविक गैस (Ideal Gas and Real Gas)
- जो गैस दाब और ताप की सभी परिस्थितियों में बॉयल व चार्ल्स के नियमों का तथा आदर्श गैस समीकरण का ठीक से पालन करती है, उसे क्या कहते हैं
आदर्श गैस - कौन सी गैसें आदर्श गैस की उदाहरण हैं
नाइट्रोजन व हाइड्रोजन - गैसों का गतिज आण्विक सिद्धांत (Kinetic Molecular Theory of Gases) कौन सी गैसों पर लागू होता है
केवल आदर्श गैसों पर - कौन सी गैस उच्च दाब तथा कम ताप पर आदर्श व्यवहार से विचलन दिखाती है
वास्तविक गैस - वास्तविक गैसें किस दाब और ताप पर आदर्श व्यवहार प्रदर्शित करती हैं
केवल कम दाब और उच्च ताप
गैस संबंधी नियम
- किस नियम के अनुसार, “समान ताप और दाब पर गैसों के समान आयतनी में अणुओं की संख्या समान होती है”
आवोगाद्रो का नियम - किस नियम के अनुसार, “त्रिविम क्षेत्र (Space) में सभी स्थानों पर जा सकने की गैसों की प्रवृत्ति को गैसों का विसरण (Diffusion) कहते हैं”
ग्राह्य का विसरण नियम - 756 में किस रसायनज्ञ ने द्रव्यमान संरक्षण का नियम प्रतिपादित किया
लेवोजिएर - कस नियम के अनुसार, “रासायनिक यौगिक में उसके अवयवी तत्व, भार दृष्टि से सदैव एक निश्चित अनुपात में रहते हैं”
स्थिर अनुपात का नियम - किस फ्रेंच विज्ञानी ने सन् 1799 में स्थिर अनुपात के नियम का प्रतिपादन किया
जे. एल. ग्राउस्ट - सन् 1803 में किसने गुणित अनुपात के नियम का प्रतिपादन किया
जॉन डाल्टन - क्रिस नियम के अनुसार, “जब दो तत्व आपस में संयोग करके दो से अधिक यौगिक बनाते हैं, तो एक तत्व ताल के निश्चित द्रव्यमान से संयोग करते हैं, वे सदा दूसरे सरल अनुपात में होते
गुणित अनुपात का निय - किसने 1792 में व्युत्क्रम अनुपात का नियम दिया
जे. बी. रिचर - गैस आयतन संबंधी नियम किसने प्रतिपादित किया था
गै-लुसैक - किस नियम के अनुसार, “जब गैसे आपस में संयोग करती हैं तो उनके आयतनों में सरल अनुपात होता है और यदि उनके संयोग से बना हुआ पदार्थ भी गैस ही हो तो उसका आयतन भी अभिकारी गैसों के आयतनों के सरल अनुपात में होता है (जब सभी आयतन समान ताप व दाब पर पाए जाएं)”
गैस आयतन संबंधी नियम - कौन सा नियम बताता है कि ऐसे दो पदार्थ जिनमें समानित दाब तथा समानित ताप एक समान हो, उनमें समानित आयतन भी समान होगा
संगत अवस्थाओं का नियम
ऊर्जा व संबंधित पक्ष
- कार्य करने की क्षमता को क्या कहते हैं
ऊर्जा (Energy) - किस क्षमता का एक रूप से दूसरे रूप में रूपान्तरण किया जा सकता।
ऊर्जा - प्रत्येक पदार्थ में ऊर्जा की एक निश्चित मात्रा रहती है, यह किस पर निर्भर करती है
पदार्थ की रासायनिक प्रकृति, ताप, दाब व आयतन - प्रत्येक पदार्थ में ऊर्जा की जो निश्चित मात्रा रहती है, वह क्या कहलाती है
पदार्थ की आंतरिक या नैट ऊर्जा - कार्य व ऊर्जा की माप क्या है
जूल - SI पद्धति में ऊर्जा का मात्रक क्या है
जूल - 1 जूल कितने अर्ग के बराबर है
10 अर्ग - ऊर्जा से प्राप्त विकिरणों को क्या कहते हैं
विद्युत चुंबकीय किरणें
उष्मागतिकी के नियम
- ऊष्मागतिकी के किस नियमनुसार, “ऊर्जा को न तो नष्ट किया जा सकता है और न ही उत्पन्न किया जा सकता है, ऊर्जा को केवल एक रूप से दूसरे में परिवर्तित किया जा सकता है”
ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम - ऊष्मागतिकी के किस नियम के अनुसार “प्रत्येक प्रक्रम एक निश्चित क्रम में संपन्न होता है यानि क्रम की दिशा उस ओर होती है, जिधर उत्क्रम माप (Entropy) के मान में वृद्धि होती है”
“प्रत्येक प्रक्रम एक निश्चित क्रम में - किसी तंत्र या निकाय की अव्यवस्था की माप को क्या कहते हैं
उत्क्रम माप (Entropy) - एन्ट्रॉपी को किस संकेताक्षर से व्यक्त करते हैं
‘s’ - ठोस, द्रव व गैस में से किसकी एन्ट्रॉपी सबसे ज्यादा होती है
गैस - ठोस व द्रव में से किसकी एन्ट्रॉपी ज्यादा होती है
द्रव - ठोस पदार्थ की एन्ट्रॉपी कम होने का कारण क्या है
ठोस के कणों का व्यवस्थित रहना - कौन सी माप किसी तंत्र या निकाय की प्रारंभिक व अंतिम अवस्था पर निर्भर करती है, न कि उस पथ पर जिससे होकर तंत्र एक अवस्था से दूसरी अवस्था में जाता है एन्ट्रॉपी
- जब दो गैसों को मिश्रित किया जाता है तो उनकी एन्ट्रॉपी पर क्या प्रभाव होता है
एन्ट्रॉपी बढ़ जाती है - ऊष्मागतिकी के किस नियमानुसार, “परमशून्य तापमान पर किसी क्रिस्टलीय पदार्थ की एन्ट्रॉपी शून्य होती है”
ऊष्मागतिकी का तृतीय नियम
विशिष्ट ऊष्मा (Specific Heat)
- ऊष्मा की वह मात्रा क्या कहलाती है जो एक आम पदार्थ का ताप 1°C तक बढ़ाने के लिए आवश्यक होती है
पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा - स्थिर आयतन एवं स्थिर दाब पर 1 ग्राम गैस का ताप 1°C बढ़ाने के लिए जो ऊष्मा आवश्यक होती है, उसे क्या कहते हैं
मोलर विशिष्ट ऊष्मा
ऊष्माक्षेपी व ऊष्माशोषी अभिक्रियाएँ।
- जिस रासायनिक अभिक्रिया के समय ऊष्मा का उत्सर्जन होता है, उसे क्या कहते हैं •
ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया (Exothermic Reactions) - जिस रासायनिक अभिक्रिया के समय ऊष्मा का अवशोषण होता है, उसे क्या कहते हैं
ऊष्माशोषी अभिक्रिया (Endothermic Reactions) - पदार्थ के एक मोल के पूर्ण ऑक्सीकरण के कारण उत्पन्न ऊष्मा को क्या कहते हैं
दहन की ऊष्मा - कौन सी अभिक्रियाएँ हमेशा ऊष्माक्षेपी अभिक्रियाएँ होती हैं
दहन अभिक्रियाएँ - किसकी ऑक्सीकरण संख्या उसके आवेश के बराबर होती है
आयन - अधिकतर यौगिकों में हाइड्रोजन की ऑक्सीकरण संख्या क्या होती है
+1 - अधिकतर यौगिकों में ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण संख्या क्या होती हैं
-2