हाय दोस्तो कैसे है आप सब इस पोस्ट में आज मैं Rajy Sarkar yojanaye 2022-2023 ( राज्य सरकार योजनाएँ 2022-2023 ) योजनाओं के बारे लिखूंगी। जो परीक्षा में काफी उपयोगी होता है।
Rajy Sarkar yojanaye 2022-2023 ( राज्य सरकार योजनाएँ 2022-2023 ) का सारे प्रश्न पत्र में दो – चार प्रश्न बनते है ।
तो दोस्तों आप लोग इस को पढ़े और matrawale साइट को सर्च करके और भी सब्जेक्ट के जानकारी दिया गया है। जो आप लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ।
Table of Contents
उत्तर प्रदेश – योजना/कार्यक्रम
- नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना
- पंचामृत योजना
- मातृभूमि योजना
- बाल श्रमिक विद्या योजना
मुख्य बिन्दु / उद्देश्य
1.नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना
दुग्ध उत्पादन को बढ़वा देने के लिए उत्पादकों को उचित मूल्य पर दुग्ध बेचने का अवसर हेतु।
2 .पंचामृत योजना
इसका उद्देश्य गन्ने की खेती में नई तकनीक का प्रयोग कराना है।
3. मातृभूमि योजना
इसके तहत विकास कार्यों में 50 प्रतिशत लागत का वहन सरकार द्वारा किया जायेगा।
4. बाल श्रमिक विद्या योजना
8 से 18 वर्ष की आयु में बाल श्रमिकों, अनाथों, श्रमिकों के बच्चों को स्कूली शिक्षा हेतु।
मध्य प्रदेश – योजना / कार्यक्रम
- लाडली बहना योजना
- लाडली लक्ष्मी योजना 2.0
- मुख्यमंत्री सीखो- कमाओ योजना
- C M आवासीय भूमि अधिकार योजना
- मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना
मख्य बिन्दु / उद्देश्य
1. लाडली बहना योजना
इसका तहत गरीब बहनों को प्रतिमाह 1000 रू0 की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।
2. लाडली लक्ष्मी योजना 2.0
बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ।
3. मुख्यमंत्री सीखो – कमाओं योजना
यह योजना 18 से 29 वर्ष के युवाओं के लिए शुरू की गई है। इसके तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के साथ 8 से 10 हजार का भत्ता मिलेगा।
4. C M आवासीय भूमि अधिकार योजना
इसके तहत लाभार्थी परिवार को आवास निर्माण के लिए 600 वर्ग फीट भूखंड दिया जायेगा।
5. मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना
इसमें 18 वर्ष की उम्र के बाद अनाथ बच्चों को प्रतिमाह 5000 रू0 की सहायता दी जायेगी।
छत्तीसगढ़ – योजना / कार्यक्रम
- मुख्यमंत्री मितान योजना
- मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ योजना
- ग्रामीण आवास न्याय योजना
- कौशल्या मातृत्व योजना
मुख्य बिन्दु / उद्देश्य
1. मुख्यमंत्री मितान योजना
इसके तहत नागरिक घर बैठे 100 सार्वजनिक सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
2. मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ योजना
राज्य महिला आयोग द्वारा महिलाओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु।
3. ग्रामीण आवास न्याय योजना
जो लोग जरूरतमंद है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है वैसे लोगों को आवास उपलब्ध कराने हेतु।
4. कौशल्या मातृत्व योजना
इसके तहत अब राज्य में दूसरी पुत्री के जन्म पर 5000 रू0 की राशि दी जायेगी।
पश्चिम बंगाल – योजना / कार्यक्रम
- परय शिक्षालय परियोजना
- माँ की रसोई योजना
मुख्य बिन्दु / उद्देश्य
1.परय शिक्षालय परियोजना
इसके तहत प्राईमरी छात्रों को खुले में पढ़ाया जाएगा।
2. माँ की रसोई योजना
गरीबों और निराश्रितों के लिए 5 रू0 में भोजन उपलब्ध कराने के लिए।
ओडिशा – योजना / कार्यक्रम
- घर पर पोषण योजना
- आर्शिवाद योजना
मुख्य बिन्दु / उद्देश्य
1.घऱ पर पोषण योजना
अविकसित और कमजोर विकास वाले बच्चों एवं एनीमिया से पीड़ित गर्भवती महिलाओं को घर – घर जाकर भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु।
2.आर्शिवाद योजना
कोविड अनाथों की शिक्षा, स्वास्थ्य और रख – रखाव के लिए।
कर्नाटक – योजना / कार्यक्रम
- गृह लक्ष्मी योजना
- जन सेवक योजना
मुख्य बिन्दु / उद्देश्य
1. गृह लक्ष्मी योजना
इसके तहत एक घर की महिला मुखिया को प्रति माह 2000 रू0 की सहायता मिलेगी।
2. जन सेवक योजना
सरकारी सेवाओं को नागरिकों के दरवाजे तक लाने के लिए।
गुजरात – योजना / कार्यक्रम
- वतन प्रेम योजना
- गो ग्रीन योजना
मुख्य बिन्दु / उद्देश्य
1.वतन प्रेम योजना
इसके तहत गुजराती 60 प्रतिशत का धनराशि देकर पसंद के परियोजनाओं और एजेंसियों को ले सकेंगे।
2. गो ग्रीन योजना
औद्योगिक कर्मचारियों को बैटरी चालित दुपहिया वाहनों की खरीद पर छूट प्रदान करना।
झारखंड – योजना / कार्यक्रम
- अबुआ आवास योजना
- SAHAY योजना
मुख्य बिन्दु / उद्देश्य
1.अबुआ आवास योजना
इसका उद्देश्य 15000 करोड़ रूपये की लागत से अगले दो वर्षों में जरूरतमंदों के लिए घर उपलब्ध कराना हैं।
2. SAHAy योजना
माओवादी प्रभावित जिलों में युवा खेल प्रतिभाओं को पोषित करने हेतु।
केरल – योजना / कार्यक्रम
1. एक पंचायत एक खेल मैदान योजना
मुख्य उद्देश्य
1.एक पंचायत एक खेल मैदान योजना
इसका उद्देश्य प्रत्येक पंचायत में उच्च गुणवत्ता वाले खेल मैदानों की स्थापना करना है।
तमिलनाडु – योजना / कार्यक्रम
- पुधुमई पेन योजना
- SHWAS योजना
- मीनदम मंजपई योजना
मुख्य बिन्दु / उद्देश्य
1.पुधुमई पेन योजना
सरकारी स्कूलों सो उच्च शिक्षा संस्थानों में लड़कियों के नामांकन अनुपात को बढ़ाना।
2. SHWAS योजना
स्वच्छता कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के कलयाण को बढ़ावा देने हेतु।
3. मीनदम मंजपई योजना
प्लास्टिक के थैलियों को सीमित कर कपड़ें के थैलों को बढ़ावा देना।
अरूणाचल प्रदेश – योजना / कार्यक्रम
- आत्मनिर्भर कृषि / बागवानी योजना
कृषि / बागवानी को बढ़ानवा देने के लिए कृषि विभागों को 60 – 60 करोड़ रूपये दिए जाएंगे।
तेलंगाना – योजना /कार्यक्रम
- आसरा पेंशन योजना
- नेथन्ना बीमा योजना
मुख्य बून्दु / उद्देश्य
1. आसरा पेंशन योजना
यह वृद्धों, विधवाओं और बीड़ी श्रमिकों के लिए पेंशन की कल्याणकारी योजाना है
2. नेथन्ना बीमा योजना
इसे बुनकरों के कल्याण के लिए शुरू किया गया है।
राजस्थान – योजना / कार्यक्रम
- महिला निधि योजना
- इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गांरटी योजना
- चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
- बैक टू वर्क योजना
- मुख्य़मंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
मुख्य बिन्दु / उद्देश्य
1.महिला निधि योजना
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु।
2. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना
इससे शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों को जीवनयापन करने में मदद मिलेगी।
3. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
इसके तहत प्रत्येक परिवार को 5 लाख का वार्षिक बीमा मिलेगा।
4. बैंक टू वर्क योजना
इसके तहत तीन वर्ष के भीतर 15000 महिलाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा।
5. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, SC तथा ST के विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने हेतु।
महाराष्ट्र – योजना / कार्यक्रम
1.जिव्हला योजना
जेल में बंद कैदियों को ( 3 साल से अधिक ) 50000 रू0 तक का पर्सनल लोन दिया जाएगा।
हरियाण – योजना /कार्यक्रम
- चिराग योजना
- चारा – बिजाई योजना
- ई – अधिगम योजना
- मातृशक्ति उद्यमिता योजना
- खेल नर्सरी योजना 2022 – 2023
- एक ब्लॉक, एक उत्पाद योजना
1.चिराग योजना
इसके तहत 1.8 लाख वार्षिक से कम आय वाले परिवार के बच्चों को कक्षा दूसरी से बारहवीं तक निजी स्कूल में मुफ्त प्रवेश दिया जायेगा।
2. चारा – बिजाई योजना
इस योजना का उद्देश्य गौशालाओं को खेती और चारे की आपूर्ति करने वाले किसानों को रू. 10000 हजार प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
3. ई- अधिगम योजना
इस योजना के तहत हरियाणा बोर्ड के कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र 2 GB इंटरनेट डाटा के साथ मुफ्त टैबलेट प्राप्त करने के पात्र होंगे।
4. मातृशक्ति उद्यमिता योजना
इस योजना के तहत जिन महिलाओं की पारिवारिक वार्षिक आय रू. 5 लाख से कम है, उन्हें वित्तीय संस्थाओं के द्वारा रू. 3 लाख तक के नरम ऋण तक पहुँच प्रदान की जायेगी।
5. खेल नर्सरी योजना 2022 – 23
निजी/ सरकारी शिक्षण संस्थानों और खेल संस्थानों में खेल नर्सरी स्थापित की जाएगी।
6.एक ब्लॉक , एक उत्पाद योजना
ग्रामीण स्तर पर छोटे उद्योगों को प्रोत्साहित करने तथा ब्लॉक को औद्योगिक दृष्टि ेस जोड़ना ।
दिल्ली – योजना /कार्यक्रम
1. श्रमिक मित्र योजना
इसके तहत दिल्ली में सभी निर्माण श्रमिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
आंध्र प्रदेश – योजना / कार्यक्रम
- फैमिली डॉक्टर प्रोजेक्ट
- YSR यंत्र सेवा योजना
मुख्य बिन्दु / उद्देश्य
1.फेमिली डॉक्टर प्रोजेक्ट
ग्रामीण आबादी में लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्रो से एक डॉक्टर को प्रत्येक वार्ड में उपलब्ध कराना।
2. YSR यंत्र सेवा योजना
किसनों को कम लागत पर कृषि में उपयोग की जाने वाली मशीनरी उपलब्ध कराना।
उत्तराखंड – योजना / कार्यक्रम
- उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना
- हिम प्रहरी योजना
- दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना
- घसियारी कल्याण योजना
मुख्य बिन्दु / उद्देश्य
- उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना
खिलाड़ियों को प्रोतसाहित करने के लिए उन्हें वित्तीय सहायता एवं प्रशिक्षण प्रदान करना। - हिम प्रहरी योजना
यह योजना पूर्व सैनिकों और युवाओं के लिए है जिसका उद्देश्य लोगों के पलायन को रोकना हैं। - दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना
राज्य में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना साथ ही 500 दूध बिक्री केन्द्र खोलना। - घसियारी कल्याण योजना
पहाड़ी क्षेत्रों की ग्रामीण महिलाओं का बोझ कम करने के लिए पशुओं के लिए घर तक चारा उपलब्ध कराना।
जम्मू – कश्मीर – योजना / कार्यक्रम
1.परवाज योजना
जल्दी खराब होने वाले फलों और सब्जियों को कार्गो के माध्यम से बाजार तक पहुँचाना।
असम – योजना / कार्यक्रम
- विद्या रथ – स्कूल ऑन व्हीलस योजना
- स्व – निर्भर नारी योजना
- अरूणोदय 2.0 योजना
1.विद्या रथ – स्कूल ऑन व्हीलस योजना
आर्थिक रूप से कमजोर विकलांग बच्चों को मुफ्त में शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए।
2. स्व – निर्भर नारी योजना
यह असम में स्वदेशी बुनकरों को सशक्त बनाने की योजना है
3. अरूणोदय 2.0 योजना
राज्य के महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से 1250 रू. की आर्थिक सहायता प्रदान करना।
बिहार – योजना / कार्यक्रम
- हर घर गंगाजल योजना
- मुख्य़मंत्री महिला उद्यमी योजना
मुख्य बिन्दु / उद्देश्य
1.हर घर गंगाजल योजना
2051 की जनसंख्य़ा को टारगेट करते हुए गंगा नदी के पानी को पाइप लाइन के जरिए राजगीर, गया, बोधगया एवं नालंदा को उपलब्ध करवाने हेतु।
2. मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना
महिलाओं को नया रोजगार शुरू करे के लिए 10 लाख की राशि प्रदान की जायेगी।
पंजांब – योजना / कार्यक्रम
- लोक मिलनी योजना
- स्कूल ऑफ एमिनेंस प्रोजेकट
मुख्य बिन्दु / उद्देश्य
1.लोक मिलनी योजना
जन संपर्क बढ़ाना तथा राज्य के लोगों की शिकायतों के निवारण हेतु मंच प्रदान करना।
2. स्कूल ऑफ एमिनेंस प्रोजेकट
इसके तहत कक्षा 9 से 12 तक के सरकारी स्कूलों को स्कूल ऑफ एमिनेंस में अपग्रेड किया जायेगा।
त्रिपुरा – योजना / कार्यक्रम
1. अर्न विद लर्न स्कीम
योजना का उद्देश्य उन छात्रों को नामांकित करना है जिन्होंने कोविड – 19 के प्रकोप के बाद स्कूल छोड़ दिया था ।
2. CM चा श्रमि कल्याण प्रकल्प योजना
राज्य के 7000 चाय बगान श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए।