Condensation Clouds Rainfall ( संघनन बादल वर्षण )

इस पोस्ट में  Condensation Clouds Rainfall ( संघनन, बादल, वर्षण ) से सम्बंधित सारे प्रश्न कवर किये है। इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक पढ़े आप लोग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप का सारे डाउट प्रश्न का उत्तर इसी से मिल जाएगा।

संघनन ( Condensation )

 

  • कौन सी क्रिया तापमान में कमी तथा वायु की सापेक्ष आर्द्रता पर निर्भर करती है
    संघनन
  • किस प्रकार की वायु के ठण्डा होने से संघनन होता है
    आर्द्र वायु
  • संघनन में मुक्त ऊष्मा संघनन की क्या कहलाती है
    गुप्त ऊष्मा
Condensation Clouds Rainfall
Condensation Clouds Rainfall

ओस ( Dew )

  • जिस तापमान पर वायु संतृप्त हो जाती है, उस तापमान को क्या कहते हैं
    ओस बिंदु
  • रात में ठंडे धरातल के संपर्क में आने वाली वायु की आर्द्रता के कण जिन जल बिंन्दुओं के रूप में पेड़ – पौधों, धरातल व अन्य वस्तुओं पर बैठ जाते है, उनको क्या कहते हैं
    ओस

तुषार ( Frost )

  • ओसांक के हिमांक बिंदु से नीचे चले जाने पर बनने वाली रचना क्या कहलाती है
    तुषार
  • तुषार को आमभाषा में क्या कहा जाता है
    पाला
  • पाला किन स्थानों पर अधिक पड़ता है
    घाटियों व मैदानों में

कोहरा ( Fog )

  • वायुमण्डल की निचली परतों में एकत्रित धूल – कण के रज, धुएँ के कण व संघनित जल – पिंडों को क्या कहते हैं
    कोहरा या कुहरा
  • कुहरे और बादल में से किसकी बूदें  ज्यादा सूक्ष्म होती हैं
    कुहरे की
  • कुहरे की दृश्यता लगभग कितनी होती है
    200 मीटर

कुहासा ( Mist )

  • हल्के – फुल्के कोहरे को क्या कहते हैं
    कुहासा
  • कुहासे और कुहरे में किसमें वायुमण्डल में लटकी जल बूँदें ज्यादा छोटी होती हैं
    कोहरे में
  • कुहासे में किस कारण से दृश्यता कम प्रभावित होती हैं
    जलबूँदें बड़ी होने ेक कारण
  • किस अवस्था में 1 किमी से अधिक किंतु 2 किमी से कम की वस्तुएँ दिखाई देती हैं
    कुहासे में

धुंधु ( Haze )

  • जब कुहरा घना न होकर हल्का पतला होता है, तो उसे क्या कहते हैं
    धूंध
  • मौसम विज्ञान में किस अवस्था को निचले वायुमण़्डल की पारदर्शिता या दृश्यता प्रभावित करने वाला कारक माना गया हैं
    धुंध
  • उन सभी परिघटनाओं को क्या कहा जाता हैं जिनमें दृश्यता जलवाष्प की मौजूदगी की वजह से प्रभावित न होकर  अन्य कारणों ( धूल, धुआँ इत्यादि ) सें प्रभावित होती हैं
    धुंध
  • धुंध में कितनी दूरी तक की वस्तुएँ साफ दिखाई देती हैं
    2 किमी

बादल ( Clouds )

  • सूर्यताप द्वारा जल का भाप बनकर उड़ जाने की क्रिया को क्या कहते हैं
    वाष्पीकरण
  • सूर्यताप द्वारा जल वाष्पीकृत होकर किसमें बदल जाता हैं
    जलवाष्प
  • वायुमण्डल में जलवाष्प शीतल होकर किसमें संघनित हो जाती है
    जल के अति सूक्ष्म कण
  • वायुमण्डल में जल वाष्प के शीतल होकर बने जल के सूक्ष्म कणों से किसका निर्माण होता है
    बादल

उच्च मेघ

  • धरातल से उच्च मेघ की औसत ऊँचीई कितनी होती है
    6 – 12 किमी
  • उच्च मेघ के कौन से तीन प्रकार
    पक्षाभ, पक्षाभ- स्तरी व पक्षाभ – कपासी मेघ
  • हिम के कणों से बने ऊँचे , सफेद और पतले बादल को क्या कहते है
    पक्षाभ बादल
  • पक्षाभ कपासी मेघ को कौन सा दूसरा नाम दिया गया है
    मैककेरल स्काई
  • कौन सा मेघ वायुमण्डल में सबसे अधिक ऊँचाई पर स्थित होता है
    पक्षाभ मेघ
  • कौन – से मेघ सूर्य व चंद्रमा में चारों ओर प्रभामण्डल का निर्माण करते हैं
    पक्षाभ स्तरी मेघ

मध्य मेघ

  • धरातल से मध्य मेघ की औसत ऊँचाई कितनी होती हैं
    2 से 6 किमी
  • मध्य मेघ के कौन से दो प्रकार हैं
    उच्चस्तरी व उच्च कपासी मेघ
  • कौन से मघ भूरे रंग के होते है तथा खराब मौसम के परिचायक होते हैं
    उच्चस्तरी मेघ
  • कौन – से मेघ पंक्तिबद्ध या लहरों के रूप में पाए जाते हैं तथा स्वच्छ मौसम को दर्शाते हैं
    उच्च कपासी मेघ

निम्न मेघ

  • धरातल से 2 किमी की औसत ऊँचाई पर पाए जाने वाले मेघ क्या कहलाते है
    निम्न मेघ 
  • कौन से मेघ स्वच्छ व खुलते हुए मौसम के परिचायक होते हैं
    स्तरी कपासी मेघ
  • कौन में मेघ धरातल से कुछ ऊँचाई पर कुहरे की तरह आकाश को ढक लेते हैं
    स्तरी मेघ 
  • कौन से मेघ खराब मौसम से संबंधित होते हैं जिनसे हल्की बूंदा -बादी होती हैं
    वर्षा स्तरी मेंघ
  • कौन से मेघ लगातार जल वृष्टि या हिम वृष्टि कराते हैं
    वर्षा स्तरी मेघ
  • कौन से मेघ बहुत सघन और काले रंग के होते हैं जिनसे धरातल पर अंधेरा छा जाता हैं
    वर्षा स्तरी मेघ

वर्षण ( Rainfall ) 

  • जब जलवाष्प की बूँदें जल के रूप में पृथ्वी पर गिरती हैं, तो उसे क्या कहते हैं
    वर्षा
  • किन प्रदेशों में पूरे साल वर्षा होती हैं
    भूमध्यरेखीय प्रदेश
  • किस क्षेत्र में जाड़े की ऋतु में वर्षा होती है
    भूमध्यसागरीय क्षेत्र
  • कृत्रिम वर्षा करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता हैं
    सिल्वर आयोडाइड
  • विश्व में वर्षा का औसत कितना हैं
    100 सेमी
  • विश्व का सबसे शुष्क स्थल कौन सा है
    अटाकामा

वर्षण के रूप

  • वर्षण के मुख्य रूप कौन से हैं
    जलवृष्टि, सहिम वृष्टि, हिमपात व ओलावृष्टि

जल वृष्टि ( Rain ) 

  • वर्षण का सामान्य रूप क्या हैं
    जल वृष्टि 
  • जल वृष्टि को सामान्य बोलचाल की भाषा में क्या कहते हैं
    वर्षा
  • वायु के किस बिंदु के हिमांक से ऊपर होने पर वर्षा की उत्पति होती है
    ओसांक बिंदु

सहिम वृष्टि ( Sleet ) 

  • धरातल पर गिरने से पूर्व वर्षा की बूँदों के कठोर हिम के रूप में जम जाने पर पानी व हिम के मिश्रण के रूप में होने वाला वर्षण क्या कहलाता हैं
    सहिम दृष्टि
  • वर्ण के किस रूप में ऊँचाई पर स्थित गर्म वायु की परतों से संघनित होने वाली जल की बूँदें धरातल पर गिरते समय पास ही स्थित  वायु की अत्यधिक ठंडी परतों से गुजरते हुए जमकर हिम में बदल जाती हैं
    सहिम वृष्टि

हिमपात ( Snowfall ) 

  • वर्षण के किस रूप में संघनन क्रिया के समय वायु का तापमान हिमांक – बिंदु से काफी नीचे गिर जाता है और जल वाष्प हिम – कणों के रूप में बदलकर धरातल पर गिरती हैं
    हिमपात
  • प्रायः ऊँचे पर्वतीय भागों तथा ठण्डे देशों में वर्षण किस रूप में अधिक होता है
    हिमपात
  • ध्रुवीय न्यून वर्षा की पेटी में अधिकांश वर्षा किस रूप में होती हैं
    हिम के रूप में

ओलावृष्टि ( Hailstorm ) 

  • वायु में उपस्थित किस प्रकार की तरंगें वर्षा की बूँदों को अधिक ऊँचाई तक ऊपर पहुँचा देती हैं जहाँ ये जम जाती हैं
    प्रबल संवहन तरंगें 
  • अधिक ऊँचाई पर जमी हुई बूँदो को फिर से नीचे गिरते हुए किस प्रकार की बूँदो के मध्य से गुजरना पड़ता है जिससे इन पर हिम की एक और परत चढ़ जाती है
    अत्यधिक शीतल जल बूँदें 
  • पानी की जमी हुई बूँदो के बार – बार ऊपर – नीचे जाने से इन पर नई परतों के निर्माण से इनका भार बहुत ज्यादा हो जाने के कारण ये किस रूप में धरातल पर गिरती हैं
    ओले के रूप में 
  • पानी की जमी हुई बूँदो का ओले के रूप में धरातल पर गिरना वर्षण का कौन सा रूप है
    ओलावृष्टि

वर्षण के प्रकार

  • वायु के ठंडा होने की विधियों के अनुसार वर्षा कितने प्रकार की होती है
    तीन ( संवहनीय, पर्वतीय व चक्रवाती वर्षा ) 

संवहनीय वर्षा ( Convectional Rainfall ) 

  • कौन सी वर्षा बिजली की चमक और बादलों की गरज के सात होती है
    संवहनीय वर्षा
  • भूमध्य रेखीय प्रदेश में किस प्रकार की वर्षा होती हैं
    संवहनीय वर्षा
  • तड़ित झंझा की उत्पति के लिए सर्वप्रथम धरातल कैसा होना आवश्यक है
    अधिक गर्म
  • महाद्वीपों में किस स्थान पर अधिक झंझावत आते हैं
    पूर्वी तटों पर
  • तड़ित झंझा की उत्पति के लिए सर्वाधिक उपयुक्त क्षेत्र कौन सा है
    विषुवत् रेखीय प्रदेश
  • विषुवत रेखीय प्रदेशों में प्रतिदिन किस समय संवहनीय वर्षा होती हैं
    दोपहर के बाद

चक्रवातीय वर्षा ( Cyclonic Rainfall ) 

  • दो विभिन्न तापमानों की वायुराशियों के मिलने पर अवनमन या वाताग्र की स्थिति उत्पन्न हो जाने से किस प्रकार की वर्षा होती है
    चक्रवातीय वर्षा
  • किस मौसम में उत्तर भारत में शीतोष्ण चक्रवातीय वर्षा होती है
    शीतकाल में 
  • शीतकाल में उत्तर भारत में आने वाले शीतोष्ण चक्रवातों को क्या कहा जाता है
    पश्चिमी विक्षोभ
  • किस प्रकार की वर्षा अल्पकालिक होती है
    चक्रवातीय वर्षा

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top