Prithvi ka Vayumandal ( पृथ्वी का वायुमण्डल )

इस पोस्ट में (  Prithvi ka Vayumandal )पृथ्वी का वायुमण्डल से सम्बंधित प्रश्न मिलेगें जों आप लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न है, यह सब कोई भी कम्पटीशन परीक्षा हो जैसे टी.जी.टी. , पी.जी. टी. और भी अदर कम्पटीशन परीक्षा आप का पूरा सपोर्ट मिलेगा। तो चलिए दोस्तों हम आगें सारें टॉपिक कवर करते है।

वायुमण्डल के मुख्य अवयव 

  • वायुमण्डल का 99 प्रतिशत भाग किन दो गैसों से निर्मित है
    नाइट्रोजन और ऑक्सीजन 
  • आयतन के अनुसार वायुमण्डल में नाइट्रोजन का हिस्सा कितना है
    78.09 फीसदी
  • आयतन के अनुसार वायुमण्डल में ऑक्सीजन का हिस्सा कितना है
    20. 95 फीसदी
  • आयतन के अनुसार वायुमण्डल में कार्बन डाइ-ऑक्साइड का हिस्सा कितना है
    0.03 फीसदी

 

Prithvi ka Vayumandal
Prithvi ka Vayumandal
  • आयतन के अनुसार वायुमण्डल में हाइड्रोजन का हिस्सा कितना है
    0.01 फीसदी
  • गैसों के अतिसरिक्त वायुमण्डल में और क्या उपस्थित रहता है
    जलवाष्प व धूल के कण 
  • वायुमण्डल में सबसे अधिक परिवर्तनशील तथा असमान वितरण वाली गैस कौन सी है
    जलवाष्प
  • सबसे अधिक जलवाष्प किस अक्षांश पर पाई जाती है
    विषुवत रेखा 
  • पृथ्वी के ताप को बनाए रखने के लिए कार्बन डाइऑक्सािड के साथ और कौन सी गैस उत्तरदायी है
    जलवाष्प
  • किसके कारण सूर्योदय, सूर्यास्त, मेघ तथा इंद्रधनुष के विभिन्न रंग बिखरते है
    धूलकण
  • धरालतल से कितने किमी की ऊँचाई तक का वायुमण्डल अधिक महत्वपूर्ण है
    8 किमी
  • वायुमण्डल के किस हिस्से में कार्बन डाइ – ऑक्सािइड, ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन जैसी भारी गैसें पाई जाती हैं
    निचले हिस्से में 
  • वायुमण्डल के किस हिस्से में नियॉन , क्रिप्टॉन, हीलियम जैसी हल्की गैसें पाई जाती हैं
    ऊपरी हिस्स में 
  • वायुमण्डल में उपस्थिति कौन सी गैसें निष्क्रिय गैसें हैं
    नियॉन, क्रिप्टॉन, हीलियम आदि

वायुमण्डल की परतें

  • रासायनिक संयोजन के आधार पर वायुमण्डल को किन दो परतों में बाँटा गया है
    सममण्डल व विषमण्डल
  • वायुमण्डल की सममण्डल परत किन तीन परतों से मिलकर बनी है
    क्षोभमण्डल, समतापमण्डल व मध्यमण्डल 
  • वायुमण्डल की विषममण्डल परत किन दो परतों से मिलकर बनी है
    आयनमण्डल और बहिर्मण्डल

क्षोभमण्डल ( Troposphere ) 

  • वायुमण्डल की सबसे निचली परत कौन सी है 
    क्षेभमण्डल 
  • क्षोभमण़्डल की औसत ऊँचाई कितनी है
    13 किमी
  • ध्रुवों पर क्षोभमण्डल की ऊँचाई कितनी है
    8 किमी 
  • विषुवत् रेखा पर क्षोभमण्डल की ऊँचाई कितनी है
    16 किमी

 

  • सभी वायुमण्डलीय घटनाएँ जैसे बादल, आँधी व वर्षा किस मण्डल में होती है 
    क्षोभमण्डल
  • किस मण्डल को संवहनमण्डल भी कहते है
    क्षोभमण्डल 
  • धरातल से ऊपर जाने पर क्षोभमण्डल में किस दर से तापमान कम हो जाता है
    1 डिग्री सेल्सियस प्रति 165 मीटर ( 6.4 डिग्री सेल्सियस प्रति किलोमीटर ) 
  • धरातल से ऊपर जाने पर क्षोभमण्डल में तापमान में प्रति 165 मीटर पर 1 डिग्री सेल्सियस की कमी होना क्या कहलाता है
    सामान्य हास दर

जेट – प्रवाह ( Jet stream ) 

  • क्षोभमण्डल की ऊपरी परत में बहुत तीव्र गति से चलने वाले संकरे, नलिकाकार व विसर्पी पवन – प्रवाह को क्या कहाते हैं 
    जेट – प्रवाह
  • धरातल से कितनी ऊँचाई पर जेट – प्रवाह मिलता है
    6 से 15 किमी
  • जेट प्रवाह किस दिशा में प्रवाहित होता है
    पश्चिम से पूर्व की ओर
  • जेट – प्रवाह की चाल कितनी होती है
    159 किमी/घंटा

समतापमण्डल ( Stratosphore )

  • समतापमण्डल कितनी ऊँचाई तक है
    16-50 किमी तक
  • कौन से मण्डल में वायुयान उड़ाने की आदर्श दशा पाई जाती है
    समतापमण्डल 
  • समतापमण्डल में कौन सी विशेष गैस की परत है
    ओजोन गैस 
  • पृथ्वी के किन भागों पर समताप मण्डल की मोटाई ज्यादा है 
    ध्रुवों पर 
  • समतापमण्डल में किस ऊँचाई तक तापमान एकसमान रहता है
    20 किमी तक 
  • 20 किमी के बाद समतापमण्डल में किस ऊँचाई तक तापमान बढ़ता है 
    50 किमी तक

 

  • 20 किमी के बाद समतापमण्डल में किस वजह से तापमान बढ़ता है
    ओजोन की उपस्थिति के कारण 
  • समतापमान में कितनी ऊँचाई पर ओजोन गैस का मण्डल होता है
    20- 50 किमी के बीच
  • कौन सी गैस सूर्य से आने वाली तेज पराबैगनी विकिरण के कुछ अंश को अवशोषित कर लेती है 
    ओजोन 
  • कौन सी गैस को ‘पृथ्वी का सुरक्षा कवच’ कहते है
    ओजोन गैस
  • ओजोन परत को नष्ट करने वाली गैस कौन सी है
    क्लोरो – फ्लोरो कार्बन 
  • क्लोरो – फ्लोरो कार्बन कहा से निकलती है
    एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर आदि से 
  • समतापमण्डल और मध्यमण्डल के बीच की सीमा को क्या कहते हैं
    समतापसीमा

मध्यमण्डल ( Mesosphere ) 

  • मध्यमण्डल कितनी ऊँचाई पर है
    50-80 किमी तक
  • वायुमण्डल की किस परत में ऊँचाई के साथ तापमान पुनः घटने लगता है और 80 किमी की ऊँचाई पर तापमान – 100 डिग्री सेल्सियस हो जाता है
    मध्यमण्डल 
  • मध्यमण्डल और आयनमण्डल के बीच की सीमा को क्या कहते है
    मध्यसीमा
  • वायुमण्डल की कौन सी परतों को एक साथ मिलाकर कई बार मध्य वायुमण्डल कह दिया जाता है
    समतापमण्डल और मध्यमण्डल

आयनमण्डल ( Ionosphere ) 

  • वायुमण्डल की किस परत को तापमण्डल के नाम से भी जाना जाता है
    आयनमण्डल 
  • आयनमण्डल की ऊँचाई कितनी है 
    80 किमी से 600 किमी तक
  • आसमान से पृथ्वी की ओर गिरने वाले उल्कापिंड किस मण्डल में आकर जल जाते हैं जिससे यह पृथ्वी की उल्काओं आदि से रक्षा करता है
    आयनमण्डल 
  • पृथ्वी पर रेडियों, टेलीविजन. टेलीफोन व रडार आदि की सुविधा किया मण्डल के कारण सुचारू रूप से चल रही है
    आयनमण्डल

ध्रुवीय ज्योति ( Auroras ) 

  • आयनमण्डल में होने वाली कौन सी घटना उच्च अक्षांशीय ध्रुवीय तथा उपध्रुवीय प्रदेशों में दिखाई देती है
    ध्रुवीय ज्योति
  • किस घटना के कारण उच्च अक्षांशों में रात में आकाश में रंग – बिरंगा प्रकाश नजर आता है जो कभी – कभी घूमती हुई प्रकाश किरणों के रूप में भी देखा जाता है
    ध्रुवीय ज्योति
  • दक्षिणी गोलार्द्ध में दिखाई देने वाली ध्रुवीय ज्योति को क्या कहते हैं
    Aurora Australis
  • उत्तरी गोलार्द्ध में दिखाई देने वाली ध्रुवीय ज्योति को क्या कहते है
    Aurora Borealis
  • ध्रुवीय तथा उपध्रुवीय प्रदेशों में आने वाले किन क्षेत्रों में अधिकतर  ध्रुवीय ज्योति दिखाई पड़ती है
    उत्तरी कनाडा, उत्तरी रूस, नॉर्वे व ग्रीनलैण्ड

बहिर्मण्डल ( Exosphere )

  • वायुमण्डल की सबसे ऊपरी परत क्या कहलाती है
    बहिर्मण्डल
  • बहिर्मण्डल कितनी ऊँचाई से शुरू हो जाता है
    600 किमी
  • बहिर्मण्डल के कौन सी सीमा अनिश्चित है 
    बाम्ह सीमा
  • बहिर्मण्डल का बाम्ह भाग क्या कहलाता है
    चुंबकीयमण्डल
  • बहिर्मण्डल के किस भाग को पृथ्वी के वायुमण्डल व अंतरिक्ष के बीच की आखिरी सीमा माना जा सकता है
    चुंबकीयमण्डल
  • किस परत के बाद अनंत अंतरिक्ष का विस्तार है 
    चुंबकीयमण्डल
  • बहिर्मण्डल में किन गैसों की प्रधानता है 
    हाइड्रोजन व हीलियम 

सूर्यताप व ऊष्मा बजट 

  • सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने वाली सौर विकिरण ऊर्जा को क्या कहते है
    सूर्यताप
  • सूर्य से विकिरित ऊँर्जा पृथ्वी पर किस रूप में पहुँचती है
    लघु तरंगों के रूप में
  • किसी पदार्थ को ऊष्मा तरंगों के संचार द्वारा सीधे गर्म होने को क्या कहते है
    विकिरण

 

  • वह प्रक्रिया कौन सी है जिससे ऊष्मा बिना किसी माध्यम के शून्य से होकर भी यात्रा कर सकती है
    विकिरण
  • संचालन की प्रक्रिया से वायुमण्डल की कौन सी परत गर्म होती है
    केवल निचली परते
  • किसी गैसीय अथवा तरल पदार्थ के एक भाग से दूसरे भाग की ओर उसके अणुओं द्वारा ऊष्मा के संचार को क्या कहते हैं
    संवहन
  • वह कल्पित रेखा, जो समान तापमान वाले स्थानों को मिलाती है, क्या कहलाती है
    समताप रेखा

पृथ्वी का ऊष्मा बजट 

  • कौन सा ग्रह ऊष्मा का न तो संचय करता है और न ही हास बल्कि यह अपने तापमान को स्थिर रखता है
    पृथ्वी
  • जब सूर्य विकिरण द्वारा सूर्याताप के रूप में प्राप्त ऊष्मा व पार्थिव विकिरण द्वारा अंतरिक्ष में संचरित ताप का बराबर होना या इन दोनों का संतुलन में होना क्या कहलाता है
    ऊष्मा बजट
  • किसी भी सतह को प्राप्त होने वाली सूर्यातप की मात्रा व उसी सतह से परावर्तित की जाने वाली सूर्यातप की मात्रा के बीच का अनुपात क्या कहलाता है
    एल्बिडो
  • किस परिघटना के कारण चंद्रमा या किसी उपग्रह से देखे जाने पर पृथ्वी एक चमकीले तारे जैसी दिखाई देती है
    एल्बिडो

 

  • वायुमण्डल की ऊपरी सतह पर प्राप्त होने वाली 100 इकाई सौर विकिरण या सौर ऊर्जा में कितना भाग पृथ्वी के धरातल पर पहुचने से पहले ही अंतरिक्ष में परावर्तित हो जाता है
    35 इकाई ऊर्जा
  • सौर विकिरण में से कितना भाग वायु पृथ्वी के धरातल तक पहुँचता है जिसके कारण धरातल गर्म होता है
    51 इकाई ऊर्जा
  • पार्थिव विकिरण में से कितना भाग अंतरिक्ष में पहुचँ जाता है
    17 इकाई ऊर्जा
  • सौर विकिरण और पार्थिव विकिरण को मिलाकर वायुमण्डल कुल कितना ऊर्जा प्राप्त करता है और फिर इस सारी ऊर्जा को अतंरिक्ष में विकिरित कर देता है
    48 इकाई ऊर्जा

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top