दोस्तों अब यूपी पुलिस का तैयारी 2024 Me UP Police Puchhane Wala GK Onlinar Answer ( 2024 में पूछने वाला जी.के वनलाइनर उत्तर) आप बड़े असानी से कर सकते है। इस पोस्ट में आप लोगों के लिए मैं मध्यकालीन इतिहास से जुड़े सारे प्रश्न उत्तर वनलाइन में दिया है। यहा से बहुत अच्छी तैयारी हो जाएगी। आप शुरू से अन्त तक पूरा पोस्ट पढिए और शेयर किजिए।
Table of Contents
मोहम्मद बिन कासिम
- अरबों ने सिंध पर विजय कब पायी
712 ई. - अरब आक्रमण के समय सिंध पर किसका शासन था
दाहिर का
- भारत पर किसके आक्रमण का मुख्य उद्देश्य धन-दौलत लूटना और इस्लाम धर्म का प्रचार करना था
अरबवासियों के
महमूद गजनवी (महमूद गजनी)
- महमूद गजनी किस वंश का शासक था
यामिनी - महमूद गजनवी गजनी साम्राज्य के किस शासक का पुत्र था
सुबुक्तगीन - अपने पिता के काल में गजनी कहाँ का शासक था
खुरासान का - कौन-सा शासक अपने को बुतशिकन (मूर्तिभंजक) कहता था
महमूद गजनी - महमूद गजनी ने भारत में पहला आक्रमण किस राज्य के विरुद्ध किया
हिंदूसाही (ब्राह्मणसाही) - महमूद गजनी ने गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर पर कब आक्रमण किया
1026 ई. - सोमनाथ की रक्षा में सहायता करने के कारण महमूद गजनी ने किस शासक पर आक्रमण किया
अन्हिलवाड़ के शासक पर - सोमनाथ मंदिर लूटकर ले जाने के दौरान महमूद गजनवी पर किसने आक्रमण किया
जाटों ने - किस लेखक को पूर्व का होमर भी कहते हैं
फिरदौसी - फिरदौसी की सर्वाधिक प्रसिद्ध रचना कौन सी है
शाहनामा - किस पुस्तक द्वारा भारत में फारसी भाषा की नींव रखी गई
शाहनामा - भारत आने वाला कौन यात्री खगोल विज्ञान, भूगोल, तर्कशास्त्र, औषधि विज्ञान, गणित, दर्शन का विद्वान था
अलबरूनी - अलबरूनी ने अरबी में किस पुस्तक की रचना की
किताब-उल-हिन्द (तहकीक-ए-हिन्द) - अलबरूनी का पूरा नाम क्या था
अबू रैहान मुहम्मद
मोहम्मद गोरी
- भारत में मुस्लिम राज का संस्थापक किसे माना जाता है
मुहम्मद गोरी - मुहम्मद गोरी किस वंश का था
शंसबनी - मुहम्मद गोरी ने भारत पर पहला आक्रमण कब किया
1175 ई. - मुहम्मद गोरी ने भारत पर पहला आक्रमण किस राज्य के विरुद्ध किया
मुल्तान के विरुद्ध - मुहम्मद गोरी ने भारत पर दूसरा आक्रमण कब और कहाँ किया
1178 ई. में पाटन (गुजरात) पर - पाटन के किस शासक ने मुहम्मद गोरी को पराजित किया – भीम-॥ ने भारत पर मुहम्मद गोरी के दूसरे आक्रमण के समय दिल्ली पर चौहान वंश के किस शासक का राज था
पृथ्वीराज चौहान तृतीय - मुहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच तराईन की पहली लड़ाई कब हुई
1191 ई. - तराईन की पहली लड़ाई में किसकी पराजय हुई
मुहम्मद गोरी - मुहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच तराईन की दूसरी लड़ाई कब हुई
1192 ई. - तराईन की दूसरी लड़ाई में किसकी पराजय हुई
पृथ्वीराज चौहान - किस युद्ध के बाद मुहम्मद गोरी ने दिल्ली और अजमेर पर कब्जा कर भारत में मुस्लिम साम्राज्य की नींव डाली
तराईन का दूसरा युद्ध - 1206 ई. में मुहम्मद गोरी ने किसको भारत का नेतृत्व सौंपा और वह वापस अपने गृहप्रान्त की ओर चल पड़ा
कुतुबुद्दीन ऐबक - भारत से वापस अपने गृहप्रान्त की ओर जाते मुहम्मद गोरी पर रास्ते में किसने अचानक हमला कर उसकी हत्या कर दी
पंजाब के खोखरों ने
दिल्ली सल्तनत
- दिल्ली सल्तनत के अन्तर्गत कब से कब तक तुगलक वंश का शासन रहा
1320 ई.-1414 ई. - दिल्ली सल्तनत के अन्तर्गत कब से कब तक सैयद वंश का शासन रहा
1414 ई.-1451 ई. - दिल्ली सल्तनत के अन्तर्गत कब से कब तक लोदी वंश का शासन रहा
1451 ई.-1526 ई. - दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा क्या थी
फारसी - दिल्ली पर कब से कब तक मुस्लिम सुल्तानों का शासन रहा
1206 ई. से लेकर 1526 ई. तक - दिल्ली सल्तनत के अन्तर्गत कुल 320 वर्षों तक किन पाँच वंशों का शासन रहा
गुलाम, खिलजी, तुगलक, सैयद व लोदी वंश
गुलाम वंश (1206 ई.-1290 ई.)
-
कुतुबुद्दीन ऐबक (1206 ई.-1210 ई.)
- मुहम्मद गोरी के किस गुलाम ने दिल्ली में गुलाम वंश की स्थापना की
कुतुबुद्दीन ऐबक - लाख बक्श का अर्थ क्या है
लाखों का दान देने वाला - कुतुबुद्दीन ऐबक ने अपनी राजधानी कहाँ बनाई
लाहौर में - दिल्ली स्थित प्रसिद्ध इमारत कुतुबमीनार की नींव किसने डाली
कुतुबुद्दीन ऐबक - सल्तनत काल के किस शासक को मिनहास ने ‘हातिमताई ।’ की संज्ञा दी
कुतुबुद्दीन ऐबक को - कुतुबुद्दीन ऐबक के किस सेनानायक ने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय को ध्वस्त किया
बख्तियार खिलजी
इल्तुतमिश (1211 ई.-1236 ई.)
- कुतुबुद्दीन ऐबक का उत्तराधिकारी कौन हुआ
आरामशाह - आरामशाह ने कितने समय तक शासन किया
8 महीने - इल्तुतमिश कौन था
कुतुबुद्दीन ऐबक का दामाद - इल्तुतमिश कहाँ का इल्बरी तुर्क था
तुर्किस्तान - कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु के समय इल्तुतमिश कहाँ का गवर्नर था
बदायूँ का - इल्तुतमिश लाहौर से राजधानी को स्थानांतरित करके कहाँ लाया
दिल्ली - इक्तादारी की प्रथा किसने चलाई
इल्तुतमिश ने - कुतुबमीनार के कार्य को किसने पूरा किया
इल्तुतमिश ने - ग्वालियर विजय के बाद इल्तुतमिश ने सिक्कों पर किसका नाम अंकित कराया
अपनी पुत्री रजिया का - इल्तुतमिश द्वारा बनवाया गया अतारकीन का दरवाजा कहाँ स्थित है
नागौर/जोधपुर में - अकबर ने किस इमारत से प्रेरणा पाकर बुलंद दरवाजा का निर्माण करवाया
अतारकीन का दरवाजा - गुलाम वंश के किस शासक ने टंका (चाँदी), जीतल (ताँबा), अदल (ताँबा + चाँदी) नाम से सिक्के चलवाए
इल्तुतमिश - इल्तुतमिश की मृत्यु कब हुई
1236 ई. - इल्तुतमिश का उत्तराधिकारी कौन हुआ
रुकनुद्दीन ऐबक - तुर्की अमीरों ने रुकनुद्दीन की जगह किसे शासक बनाया
रजिया को
रजिया सुल्तान (1236 ई.-1240 ई.)
- भारत में प्रथम मुस्लिम महिला शासक कौन थी
रजिया बेगम - रजिया द्वारा पर्दा प्रथा को त्यागकर धारण की गई पुरुष वेशभूषा का क्या नाम था
कुबा (कोट) व कुलाह (टोपी) - रजिया गुलाम वंश के किस शासक की बेटी थी
इल्तुतमिश की - रजिया ने अमीर-ए-आखूर (घोड़ों का सरदार) किसे नियुक्त किया
मलिक जमालुद्दीन - रजिया की शादी किसके साथ हुई थी
अल्तुनिया के साथ - तुर्कीं अमीरों ने रजिया को बंदी बनाकर दिल्ली की गद्दी पर किसे बैठाया
मुईजुद्दीन बहरामशाह - रजिया की मृत्यु कब और कहाँ हुई
1240 ई. में कैथल के पास
नासिरुद्दीन महमूद (1246 ई.-1266 ई.)
- बहरामशाह के बाद दिल्ली का सुल्तान कौन बना
अलाउद्दीन मसूद शाह - अलाउद्दीन मसूद शाह के बाद गद्दी पर कौन बैठा
1246 ई. में नासिरुद्दीन महमूद - ऐसा कौन-सा सुल्तान था, जो टोपी सिलकर अपना निर्वाह करता था
नासिरुद्दीन महमूद - नासिरुद्दीन महमूद के शासन में मुख्य काजी के पद पर कौन था
मिन्हाजुद्दीन सिराज - नासिरुद्दीन महमूद, इल्तुतमिश के किस गुलाम का दामाद था
बलबन का - नासिरुद्दीन महमूद ने बलबन को कौन सी उपाधि दी थी
उलूग खाँ
बलबन (1266 ई.-1286 ई.)
- बलबन का वास्तविक नाम क्या था
बहाउद्दीन - बलबन 1266 ई. में किस नाम से गद्दी पर बैठ
ग्यासुद्दीन बलबन - गुलाम वंश के किस शासक ने तुकनि-ए-चिहलगानी का विनाश किया
बलबन - गुलाम वंश के किस शासक ने राजदरबार में सिजदा एवं पैबोस प्रथा की शुरूआत की
बलबन - बलबन ने फारसी रीति-रिवाज पर आधारित किस उत्सव को प्रारंभ करवाया
नवरोज (नौरोज) - गुलाम वंश के किस शासक ने अपने विरोधियों के प्रति लौह एवं रक्त की नीति का पालन किया
बलबन - बलबन द्वारा चलाया सिक्का माशा किस धातु का बना था
चाँदी - अमीर खुसरो ने किस बोली के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई
खड़ी बोली - गुलाम वंश का अंतिम शासक कौन था
शम्मुद्दीन कैमुर्स
खिलजी वंश (1290 ई.-1320 ई.)
जलालुद्दीन फिरोज खिलजी (1290 ई.-1296 ई.)
- गुलाम वंश के बाद दिल्ली सल्तनत पर किस वंश का शासन रहा
खिलजी वंश - खिलजी वंश की स्थापना किसने की
जलालुद्दीन फिरोज खिलजी - जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने किसे अपनी राजधानी बनाया
किलोखरी को - खिलजी वंश के किस शासक के समय दक्षिण भारत पर प्रथम मुस्लिम आक्रमण हुआ
जलालुद्दीन फिरोज खिलजी - दक्षिण भारत पर प्रथम मुस्लिम आक्रमण किस शासक पर किया गया
देवगिरि के यादव शासक रामचंद्र पर - 1296 ई. में जलालुद्दीन की हत्या किसने की
अलाउद्दीन खिलजी ने
अलाउद्दीन खिलजी (1296 ई.-1316 ई.)
- अलाउद्दीन खिलजी के बचपन के नाम क्या थे
अली तथा गुरशास्प - घोड़ा दागने एवं सैनिकों का हुलिया लिखने की प्रथा की शुरूआत किसने की
अलाउद्दीन खिलजी ने - अलाउद्दीन खिलजी के समय भू-राजस्व की दर कितनी थी
उपज का 1/2 - अलाउद्दीन खिलजी ने खम्स (लूट का धन) में सुल्तान का हिस्सा कितना कर दिया
3/4 भाग - अलाउद्दीन ने अपने शासन में किस प्रणाली को दृढ़ता से लागू किया
मूल्य नियंत्रण प्रणाली - दक्षिण भारत की विजय के लिए अलाउद्दीन ने किसे भेजा
मलिक काफूर को - हिन्दू जाति का वह हिजड़ा कौन था जिसे 1,000 दीनार में खरीदा गया था और इस वजह से उसे हजार दीनारी कहा जाता था
मलिक काफूर - जमैयत खाना मस्जिद, अलाई दरवाजा, सीरी का किला तथा हजार खंभा महल का निर्माण किसने करवाया
अलाउद्दीन खिलजी ने - दैवी अधिकार के सिद्धांत को खिलजी वंश के किस शासक ने चलाया
अलाउद्दीन ने - अलाउद्दीन खिलजी ने स्वयं को किस उपाधि से विभूषित किया
सिकंदर-ए-सानी - अलाउद्दीन के शासन में बाजार नियंत्रण व्यवस्था संचालन अधिकारी कौन
दीवान-ए-रियासत - अलाउद्दीन ने दीवान-ए-रियासत किसे नियुक्त किया
मलिक याकूब - किस खिलजी शासक ने राशनिंग व्यवस्था शुरू की
अलाउद्दीन - अलाउद्दीन खिलजी की आर्थिक नीति की व्यापक जानकारी किस कृति से मिलती है
जियाउद्दीन बरनी की तारीखे फिरोजशाही से - अलाउद्दीन खिलजी के द्वारा लगाए गए दो नवीन कर कौन-से थे
चराई कर एवं गढ़ी कर - घरों एवं झोपड़ी पर लगाए जाने वाले कर को क्या कहते थे
गढ़ी कर - दुधारू पशुओं पर लगाया गया कर कौन-सा था
चराई कर - खिलजी वंश के किस शासक के शासनकाल में सबसे आक्रमण हुए
अलाउद्दीन खिलजी के