आज का पोस्ट आ गया 2024 UP Police General Science ( यूपी पुलिस सामान्य विज्ञान ) सभी छात्र छात्राओ के लिए यह यूपी पुलिस भर्ति के लिए है। यूपी पुलिस में सामान्य विज्ञान का प्रश्न पूछे जाते है। इस लिए मैं आप लोगों के लिए विज्ञान के वनलआइन का प्रश्न बनाया है। जो पढ़ने काफी असान होगी, और समझने कोई परेशानी नही होगी। आप लोगों को आगे के सब्जेक्ट का प्रश्न उत्तर पढ़ना है तो matrawale.com को सर्च करे। सभी सब्जेक्ट का महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध है ।
Table of Contents
रेडियोएक्टिवता
- सन् 1896 में किसने ज्ञात किया कि यूरेनियम खनिज से सदा स्वतः ही किरणें निकलती हैं
हैनरी बैकुरल
- हैनरी बैकुरल द्वारा खोजी गईं किरणों को क्या नाम दिया गया
बैकुरल किरणें (Becquerel rays) - मैडम क्यूरी तथा श्मिट (1898) ने किस खनिज से स्वतः ही किरणों के निकलने की खोज की
थोरियम - थोरियम से स्वतः ही निकलने वाली किरणों को मैडम क्यूरी तथा श्मिट ने क्या नाम दिया
रेडियोऐक्टिव किरणें - किस गुण के कारण तत्वों के परमाणुओं से स्वतः ही बेधी किरणें निकलती हैं
रेडियोऐक्टिवता (Radioactivity) - ऐसे तत्वों को क्या कहते हैं जिनसे स्वतः ही किरणें निकलती हैं
रेडियोऐक्टिव या रेडियोधर्मी तत्व - किस विज्ञानी ने रेडियोऐक्टिव किरणों को दो विपरीत आवेशित प्लेटों के बीच प्रवाहित कर इनका अध्ययन किया
रदरफोर्ड (1902) - रदरफोर्ड ने रेडियोऐक्टिव किरणों के किन तीन प्रकार की किरणों में विभाजित हो जाने की खोज की
एल्फा, बीटा व गामा (क्रमशः a, B,y) किरणें - सन् 1902 में मैरी क्यूरी तथा उनके पति पियरे क्यूरी ने यूरेनियम खनिज (पिच ब्लेंड) से कौन से दो नए रेडियोऐक्टिव तत्व पृथक किए
रेडियम तथा पोलोनियम - मैरी क्यूरी तथा पियरे क्यूरी के अनुसार किस तत्व में यूरेनियम की अपेक्षा 30 लाख गुना अधिक रेडियोऐक्टिवता का गुण विद्यमान है
रेडियम - अब तक कितने रेडियोऐक्टिव तत्वों की खोज हो चुकी है
लगभग 40 - किस परमाणु क्रमांक से आगे के सभी तत्व रेडियोऐक्टिव हैं
परमाणु क्रमांक 83
रेडियोएक्टिव विघटन (Radioactive Disintegration or Decay)
- रेडियोऐक्टिवता परमाणु के किस भाग का गुण है
नाभिक - किन तत्वों के नाभिक अस्थायी होते हैं और उनमें स्वतः विघटन का गुण होता है
रेडियोऐक्टिव तत्वों - रेडियोऐक्टिव तत्व के नाभिक के स्वतः विघटन को क्या कहा जाता है
रेडियोऐक्टिव विघटन - रेडियोऐक्टिव विघटन को अन्य किस नाम से जाना जाता है
रेडियोऐक्टिव क्षय (Radioactive Decay) - रेडियोऐक्टिव तत्वों के नाभिक स्वतः ही किस अवस्था तक विघटित होते रहते हैं
स्थायी नाभिक के निर्माण तक - नाभिकीय विघटन की दर किन कारकों पर निर्भर नहीं करती है
दाब, ताप जैसे बाह्य कारकों पर
अर्द्धआयु काल (Half life Period)
- वह समयावधि क्या कहलाती है जिसमें किसी रेडियोऐक्टिव तत्व के किसी नमूने की आधी मात्रा विघटित हो जाती है
रेडियोऐक्टिव तत्व की अर्द्ध-आयु - वह समय क्या कहलाता है जिसमें कोई रेडियोऐक्टिव पदार्थ अपनी प्रारंभिक मात्रा का आधा रह जाता है
रेडियोऐक्टिव तत्व का अर्द्ध-आयु काल
नाभिकीय विखंडन (Nuclear Fission)
- वह प्रक्रम क्या कहलाता है जिसमें कोई भारी नाभिक दो छोटे असमान नाभिकों में टूट जाता है
नाभिकीय विखंडन - नाभिकीय विखंडन की प्रक्रिया से प्राप्त ऊर्जा क्या कहलाती है
विखंडन ऊर्जा - नाभिकीय विखंडन की खोज 1939 ई. में किन जर्मन विज्ञानियों ने की थी
हॉन व स्ट्रासमेन - 92U235 पर न्यूट्रॉनों की बौछार करने पर उसके sg Ba तथा 30Kr में टूटने की प्रक्रिया को नाभिकीय विखंडन का नाम किसने दिया था
फ्रिच तथा मिन्टर - नाभिकीय विखंडन में मूल रूप से किस प्रकार की ऊर्जा मुक्त होती है
गतिज ऊर्जा - नाभिकीय विखंडन में मुक्त होने वाली गतिज ऊर्जा बाद में किसमें परिवर्तित हो जाती है
ताप, प्रकाश, विद्युत आदि - नाभिकीय विखंडन में द्रव्यमान क्षति होती है जो आइंसटीन की किस समीकरण के अनुसार ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है
E=mc² - किन संयंत्रों में उत्सर्जित ऊष्मा शीतलन करने वाले जल को उबालती है जिसके द्वारा बनी भाप टरबाइनों को घुमाकर विद्युत बनाने में काम आती है
नाभिकीय रिएक्टर
परमाणु बम
- परमाणु बम का आविष्कार कब हुआ था सन् 1939 से 1945 के मध्य ३ परमाणु बम का प्रयोग सर्वप्रथम सन् 1945 में जापान के किन शहरों में हुआ
हिरोशिमा और नागासाकी - परमाणु बम के निर्माण में कौन सा तत्व प्रयुक्त किया जाता है क्योंकि वह ३ न्यूट्रॉन द्वारा सफलतापूर्वक विघटित हो जाते हैं
यूरेनियम - परमाणु बम के निर्माण में कई बार यूरेनियम के स्थान पर कौन सा तत्व प्रयुक्त किया जाता है
प्लूटोनियम
भिकीय संलयन (Nuclear Fusion)
- वह प्रक्रम क्या कहलाता है जिसमें कोई दो छोटे नाभिक (समान व असमान) एक साथ जुड़कर एक भारी नाभिक का निर्माण करते हैं
नाभिकीय संलयन - नापिकीय सलंयन की प्रक्रिया से प्राप्त ऊर्जा क्या कहलाती है
सलंयन ऊर्जा - कौन सी नाभिकीय अभिक्रियाएँ बहुत उच्च ताप (= 2x 10K) पर होती है
नाभिकीय संलयन - कौन सी नाभिकीय अभिक्रियाओं को तापीय नाभिकीय जाता है अभिक्रियाएँ कहा जाता है
नाभिकीय संलयन - किस प्रक्रम में अत्यधिक ऊर्जा निर्मुक्त होती है जो नाभिकीय विखंडन से उत्पन्न ऊर्जा की अपेक्षा कई गुना अधिक होती है
नाभिकीय संलयन - कौन सी अभिक्रियाएँ सूर्य की निरंतर ऊर्जा का स्रोत हैं
नाभिकीय संलयन - सूर्य निरंतर ऊर्जा का विकिरण किसके रूप में करता है
प्रकाश तथा ऊर्जा
हाइड्रोजन बम
- किस देश विज्ञानियों ने सन् 1952 में हाइड्रोजन बम का आविष्कार किया
अमेरिका - कौन सा बम नाभिकीय संलयन की क्रिया पर आधारित है
हाइड्रोजन बम - किस बम में ड्यूटीरियम व ट्राइटियम हाइड्रोजन समस्थानिकों के संलयन से ऊर्जा निर्मुक्त होती है
हाइड्रोजन बम
बंधन ऊर्जा
- नाभिकीय कणों के संयोग से किसी नाभिक के बनने में जो ऊर्जा निर्मुक्त होती है, उसे क्या कहते हैं
नाभिक की बंधन ऊर्जा - किसी नाभिक के नाभिकीय कणों को पृथक् करने में आवश्यक ऊर्जा क्या कहलाती है
नाभिक की बंधन-ऊर्जा - द्रव्यमान क्षति से संबंधित जो ऊर्जा न्यूक्लिऑनों को एक साथ बाँधे रखती है, वह क्या कहलाती है
नाभिक की बंधन ऊर्जा - किन नाभिकों की बंधन ऊर्जा प्रति न्यूक्लिऑन कम होती है अतः इनके नाभिक अस्थायी होते हैं
भारी नाभिकों की
रेडियोऐक्टिवता का उपयोग
- किस विधि द्वारा पृथ्वी की आयु ज्ञात की जा सकती है
यूरेनियम-लैंड विधि - यूरेनियम-लैंड विधि की गणनाओं के आधार पर पृथ्वी की आयु कितनी आँकी गई है
4.5 करोड़ वर्ष - लकड़ी के टुकड़े की आयु ज्ञात करने के लिए किसने कार्बनडेटिंग विधि निकाली
विलार्ड लिब्बी - पेड़-पौधे वायुमंडल से जो CO₂ अवशोषित करते हैं, उसमें थोड़ी मात्रा में कार्बन का कौन सा रेडियोऐक्टिव समस्थानिक भी होता है
C14 - उर्वरकों तथा कीटनाशक दवाइयों में किन समस्थानिकों का प्रयोग किया जाता है
रेडियोऐक्टिव समस्थानिक
कंकाल तंत्र
- उच्च जीवधारियों में कौन सा तंत्र बाह्य व अंतः सजीव या मृत, कठोर – संरचनाओं का एक तंत्र होता है जो शरीर को सहारा, सुरक्षा व संधि क्षेत्र देता है
कंकाल तंत्र - मानव कंकाल तंत्र छोटी-बड़ी कुल कितनी अस्थियों से मिलकर बना हुआ है
206 - मनुष्य की शिशु अवस्था में कितनी अस्थियां पाई जाती हैं
300 - अस्थियां किनके जरिए आपस में जुड़ी होती हैं
संधियों द्वारा - अस्थियों के ऊपर कौन सी संरचनाएँ पाई जाती हैं जिनकी सहायता से अस्थियों के जोड़ों को हिलाया-डुलाया जा सकता है
मांसपेशियाँ - कौन सी संरचनाएँ शरीर के आँतरिक अंगों की सुरक्षा करती हैं
अस्थियाँ तथा मांसपेशियाँ - अस्थि में कितने फीसदी जल होता है
50 फीसदी - अस्थि में कितने फीसदी ठोस पदार्थ पाए जाते हैं
50 फीसदी - अस्थि में मिलने वाले ठोस पदार्थ में कितने फीसदी अकार्बनिक पदार्थ पाए जाते हैं
33 फीसदी - अस्थि में मिलने वाले ठोस पदार्थ में कितने फीसदी कार्बनिक पदार्थ पाए जाते हैं
67 फीसदी - संरचनात्मक दृष्टि से अंतःकंकाल किन दो भागों से मिलकर बना होता है
अस्थि व उपास्थि - तंतुओं व मैट्रिक्स का बना एक ठोस, कठोर और मजबूत संयोजी ऊतक क्या कहलाता है
अस्थि (Bone) - अस्थि के मैट्रिक्स में कौन लवण पाए जाते हैं
कैल्शियम व मैग्नीशियम - अस्थि के किस भाग में अस्थि कोशिकाएं व कोलेजन तंतु व्यवस्थित होते हैं
मैट्रिक्स - किन पदार्थों की उपस्थिति के कारण अस्थियां कठोर हो जाती हैं
कैल्सियम एवं मैग्नीशियम - मोटी तथा लंबी अस्थियों में जो खोखली गुहा पाई जाती है, उसे क्या कहते
अस्थि मज्जा (Bone Marrow) - मज्जा गुहा में पाए जाने वाले तरल पदार्थ को क्या कहते हैं
मज्जा गुहा (Marrow Cavity) - अस्थि मज्जा मध्य में किस रंग की होती
पीले रंग की - पीले रंग की अस्थि मज्जा क्या कहलाती है
पीली अस्थि मज्जा (Yellow bone marrow) - अस्थि मज्जा अस्थियों के सिरों पर किस रंग की होती है
लाल रंग की - लाल रंग की अस्थि मज्जा क्या कहलाती है
लाल अस्थि मज्जा (Red bone marrow) - कौन सी अस्थि मज्जा लाल रुधिर कणिाकाओं (RBCs) का निर्माण करती हैं
लाल अस्थि मज्जा - कौन सी अस्थि मज्जा श्वेत रुधिर कणिकाओं (WBCS) का निर्माण करती हैं
पीली अस्थि मज्जा - कौन सी अस्थि मज्जा केवल स्तनधारियों में पाई जाती है
लाल अस्थि मज्जा - प्रत्येक अस्थि के चारों ओर तंतुमय संयोजी ऊतक से निर्मित एक दोहरा आवरण पाया जाता है, उस आवरण को क्या कहते हैं
परिअस्थिक (Periosteum) - किस आवरण द्वारा लिगामेंट्स, टेंडन्स व दूसरी पेशियां जुड़ी होती हैं
परिअस्थिक - उपास्थि (Cartilage) का निर्माण किन ऊतकों से होता है
कंकाली संयोजी ऊतकों से - उपास्थि किस प्रकार का ऊतक होती है
संयोजी ऊतक - कौन सा संयोजी ऊतक अर्द्ध ठोस, पारदर्शक व लचीले बने मैट्रिक्स का बना होता है
उपास्थि - किस संयोजी ऊतक का मैट्रिक्स थोड़ा कड़ा होता
उपास्थि - उपास्थि के मैट्रिक्स में क्या पाए जाते हैं
इलास्टिन तंतु व कोलेजन - कौन सी झिल्ली प्रत्येक उपास्थि के चारों ओर पाई जाती है
पेरीकांड्रियम (Perichondrim) - मनुष्य के कंकाल तंत्र को किन दो भागों में बांटा जा सकता है
अक्षीय कंकाल व अनुबंधी कंकाल - शरीर के मुख्य अक्ष बनाने वाले कंकाल को क्या कहते हैं
अक्षीय कंकाल (Axial Skeleton) - खोपड़ी (Skull), कशेरूक दंड (Vertebral Column), पसलियां (Ribs) व स्टरनम (Sternum) या उरोस्थि किस कंकाल के भाग हैं
अक्षीय कंकाल - सभी चारों भागों को मिलाकर अक्षीय कंकाल में कुल कितनी अस्थियाँ होती
80 अस्थियाँ - मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थियाँ होती हैं
22 अस्थियाँ - अनुबंधी कंकाल का दूसरा नाम क्या है
उपांगीय कंकाल (Appendicular Skeleton) - कौन सा कंकाल दो मेखलाओं (अंस मेखला व श्रोणि मेखला) तथा हाथ व पैर की अस्थियों से मिलकर बना होता है
उपांगीय कंकाल - उपांगीय कंकाल कुल कितनी अस्थियों से मिलकर बना होता है
126 अस्थियों से
जीवाणु से होने वाले पादप रोग
- सिट्रस केंकर (Citrus canker) नामक रोग किस जीवाणु से होता है
जैथोमोनास सिट्राई (Xanthomonas citri) - ब्लाइट ऑफ पैडी (Blight of Paddy) नामक रोग किस जीवाणु से होता है
जैथोमोनास ओराइजी (Xanthomonas oryzae) - क्राउन गाल ऑफ शुगरबीट (Crown gall of sugarbeet) नामक रोग किस जीवाणु से होता है
एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेसिएन्स (Agrobacterium tumifaciens) - एंगुलर लीफ स्पाट ऑफ कोटन (Angular leaf spot of cotton) नामक रोग किस जीवाणु से होता है
जैथोमोनास माल्वेसिएरम (Xanthomonas malvacearum) - रिंग रॉट ऑफ पोटेटो (Ring rot of potato) नामक रोग किस जीवाणु से होता है
जैथोमोनास सोलिनेसिएरम (Xanthomonas solanacearum) - सॉफ्ट रॉट ऑफ मैंगों (Soft rot of mango) नामक रोग किस जीवाणु से होता है
बैक्टीरियम कार्दोवोरस (Bacterium cartovorus)
कवकों से होने वाले पादप रोग
- आलू का वार्ट रोग (Wart disease of Potato) किस कवक से होता है
सिनकाइट्रियम एंडोबायोटिकम (Synchytrium endobioticum) - आलू की लेट ब्लाइट (Late blight of Potato) नामक रोग किस कवक से होता है
फाइटोफ्थोरा इंफेस्टेंस (Phytophthora infestans) - आलू का अर्लीब्लाइट (Early blight of Potato) नामक रोग किस कवक से होता है
आल्टरनेरिया सोलेनाई (Alternaria solani) - मूँगफली का टिक्का रोग (Tikka disease of Groundnut) नामक रोग किस कवक से होता है
सरकोस्पोरा पर्सोनेटा (Cercospora personata) - गन्ने में रेड राट (Red rot disease of Sugarcane) रोग किस कवक से होता है
कोलेटोट्राइकम फल्केटम (Colletotrichum falcatum) - गेहूँ का ब्लैक रस्ट (Black rust of Wheat) नामक रोग किस कवक से होता है
पक्सीनिया ग्रैमिनिस ट्रिटिसाई (Puccinia graminis tritici) - गेहूँ का लूज स्मट (Loose smut of Wheat) नामक रोग किस कवक से होता है
अस्टिलैगो न्यूडा वरट्रिटिसाई (Ustilago nuda var. tritici) - क्रूसिफेरी कुल के पौधों में व्हाइट रस्ट (White rust of crucifers family) नामक रोग किस कवक से होता है
एल्ब्यूगो कैन्डिडा (Albugo candida) - बाजरे का अर्गोट (Ergot of Bajra) नामक रोग किस कवक से होता है
क्लेवीसेप्स माइक्रोसिफेला (Claviceps microcephala) - जई का कवर्ड स्मट (Covered smut of oat) नामक रोग किस कवक से होता है
अस्टिलैगो कोलेराई (Ustilago kolleri) - बाजरे का स्मट (Smut of Bajra) नामक रोग किस कवक से होता है
टोलीपोस्पोरियम पेनिसिलेराई (Tolyposporium penicillari) - बाजरे का ग्रीन अर (Green ear disease of Bajra) नामक रोग किस कवक से होता है
स्कलैरोस्पोरा ग्रेमिनिकोला (Sclerospora graminicola)